PR/AAP
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को राज्यसभा में दिल्ली में चल रही सीलिंग का मुद्दा ज़ोर-शोर से उठाया।
आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि ‘दिल्ली में भाजपा के पास एमसीडी है, भाजपा के पास डीडीए है और केंद्र की इसी सरकार के कारण ही दिल्ली में व्यापारियों के धंधे उजड़ रहे हैं।
भाजपा सरकार ने पहले नोटबंदी से व्यापारियों की कमर तोड़ी, फिर जीएसटी से व्यापारियों का धंधा चौपट किया, फिर रिटेल में एफ़डीआई लाकर बचे-खुचे धंधे को समेटने का काम किया और जब थोड़ा बहुत बचा तो सीलिंग करके उनकी दुकानों को ही बंद कर दिया गया।
ना जानें बीजेपी की व्यापारियों से क्या दुश्मनी है कि भाजपा उन्हें ख़त्म करने पर आमादा है। अगर दिल्ली सरकार व्यापारियों के हक़ में काम करना चाहती है तो दिल्ली की चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दिया जाता है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार अगर दिल्ली की जनता के हक़ में काम करती है तो उसके काम में अड़ंगा अड़ाया जाता है।
Leave a Comment