दिल्ली में PWD विभाग के अधिकारी जानबूझकर दिल्ली में हो रहे विकास कार्यों को ठप कर रहे हैं, विभाग में सचिव पद पर बैठे अधिकारी के इशारे पर जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है। आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है ताकि ऐसे अधिकारी के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके।
पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई प्रैंस कॉंफ्रेस में बोलते हुए पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने कहा कि ‘उनके इलाक़े में जहांगीर पुरी अस्पताल के सामने लोगों की मांग पर ही जनता की सहूलियत के लिए एक फुट ओवर ब्रिज बनना था जिसका एस साल पहले टेंडर भी हो चुका था लेकिन दिल्ली के PWD विभाग ने इस प्रोजेक्ट को अधर में लटका दिया है और इस पर कोई प्रगति नहीं हो रही है। इस तरह की जानकारी है कि फ्रांस की एक कम्पनी को फ़ायदा पहुंचाने के लिए ही इस प्रोजेक्ट को अधर में लटका दिया गया है। और ना केवल यही प्रोजेक्ट बल्कि दिल्ली में चल रहे तकरीबन सभी प्रोजेक्ट को इसी तरह से ठप किया हुआ है।‘
‘हमने मामले की तहक़ीकात की तो पता चला कि PWD के सचिव ने एक फ़िक्स फॉर्मूला बना रखा है जिसके तहत बिना रिश्वत लिए विभाग के अधिकारी काम ही नहीं करते। पहले विभाग में एक क्वालिटी एश्योरेंस यूनिट हुआ करती थी जो हर महीने में विभाग की तरफ़ से हो रहे कार्यों की क्वालिटी को जांचने का काम किया करती थी और सरकार को रिपोर्ट देती थी, दिल्ली की सरकार ने इस यूनिट को भ्रष्टाचार रोकने के लिए ही बनाया था लेकिन वर्तमान PWDसचिव जैसे ही अपने पद पर आए उन्होंने इस यूनिट को खत्म कर दिया, सरकार के बार-बार कहने पर भी विभाग की तरफ़ से यह यूनिट नहीं बनाई जा रही है।‘
My letter to Delhi CM @ArvindKejriwal about the corruption of PWD Secretary Ashwani Kumar. pic.twitter.com/qIxl1feDni
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) September 25, 2017
दिल्ली सरकार ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने का जो निर्णय लिया था उसमें भी PWD सचिव अश्वनी कुमार ने अड़ंगा अटका दिया है, जानकारी ये भी है कि किन्हीं दो बड़ी कम्पनियों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए अश्वनी कुमार ने इस पोजेक्ट को भी रोका हुआ है।
‘हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री महोदय को चिठ्ठी लिखकर इस पूरे मसले की शिकायत की है कि सरकार इस मसले को संज्ञान में लेते हुए PWD सचिव और विभाग के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करे।‘
पूरी प्रेस कॉंफ्रेंस को आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं-
1 Comment