Press Release: 17th October 2017
‘मेट्रो किराया सत्याग्रह’ के दूसरे चरण के चौथे दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारी तादाद में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आवास पर पहुंचे। हर रोज़ की तरह यहां भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथ में गुलाब के फूल थे। ‘आप’ कार्यकर्ता सांसद रमेश बिधूड़ी से भी यही अनुरोध करने के लिए गए थे कि बढ़े मेट्रो किराए को कम करवाने के लिए बीजेपी सांसद भी दिल्ली की जनता का साथ दें। दिल्ली की जनता ने रमेश बिधूड़ी को अपने प्रतिनिधि के तौर पर ही चुना है और जनप्रतिधि होने के नाते उनकी ये ज़िम्मेदारी बनती है कि वे जनता के हित में मेट्रो का किराया घटवाने के लिए प्रयास करें।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ‘मेट्रो किराया सत्याग्रह’ के दूसरे चरण के तहत हर रोज़ दिल्ली से चुने हुए बीजेपी के सांसदों के पास जा रहे हैं। शनिवार को जहां ‘आप’ कार्यकर्ता डॉ हर्षवर्धन के पास गए थे, रविवार को बीजेपी सांसद महेश गिरी और सोमवार को सांसद उदित राज के पास पहुंचे थे। इसी कड़ी में मंगलवार सांसद रमेश बिधूड़ी के आवास का घेराव करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे थे।
बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी के घर 'मेट्रो किराया सत्याग्रह' गुलाब का फूल देने पहुंचे @AamAadmiParty कार्यकर्ता। pic.twitter.com/i72lO5Pdhm
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) October 17, 2017
Leave a Comment