राजधानी दिल्ली में बढ़े मेट्रो किराए के ख़िलाफ़ ‘मेट्रो किराया सत्याग्रह’ चला रही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सत्याग्रह के दूसरे चरण को दीवाली के बाद आगे बढ़ाने के लिए सड़कों पर निकले। दिल्ली की जनता को मेट्रो किराए में राहत दिलाने के लिए प्रतिबद्ध AAP कार्यकर्ता शुक्रवार को नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के आवास पर पहुंचे। गांधीगिरी का स्टाइल यहां भी जारी रहा और AAP कार्यकर्ताओं के हाथ में गुलाब के फूल नज़र आए। आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन में पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और प्रमिला टोकस भी शामिल हुए। प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं और विधायकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
इस प्रदर्शन के ज़रिए ‘आप’ कार्यकर्ता सांसद मीनाक्षी लेखी को भी यही याद दिलाने आए थे कि बढ़े मेट्रो किराए को कम करवाने के लिए बीजेपी सांसद भी दिल्ली की जनता का साथ दें और केंद्र में बैठी उनकी ही पार्टी यानि भारतीय जनता पार्टी की सरकार से अनुरोध करें। दिल्ली की जनता ने मीनाक्षी लेखी को भी अपने प्रतिनिधि के तौर पर ही चुना है और दिल्ली की जनता के हित में मेट्रो का किराया घटवाने के लिए मीनाक्षी लेखी को भी दिल्ली की जनता का साथ देना चाहिए।
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के घर 'मेट्रो किराया सत्याग्रह। गुलाब का फूल देने पहुंचे @AamAadmiParty कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ़्तार। pic.twitter.com/L2D6vPW4cs
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) October 20, 2017
आपको बता दें कि दीवाली से पहले भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ‘मेट्रो किराया सत्याग्रह’ के दूसरे चरण के तहत हर रोज़ दिल्ली से चुने हुए बीजेपी के सांसदों के पास यही अनुरोध लेक जा हे थे कि वो केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार से ये अनुरोध करें कि वो मेट्रो के बढ़े किराए के फ़ैसले को वापस लें। किराया सत्याग्रह के दूसरे चरण के तहत पिछले शनिवार को जहां ‘आप’ कार्यकर्ता BJP सांसद डॉ हर्षवर्धन के पास गए थे, रविवार को बीजेपी सांसद महेश गिरी, सोमवार को BJP सांसद उदित राज, मंगलवार को BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के आवास का घेराव करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे थे और छोटी दीवाली के दिन पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के आवास पर पहुंचे थे। दीवाली के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता फिर से बीजेपी नेताओं को उनकी ज़िम्मेदारी याद दिलाने के लिए सड़कों पर उतर गए और भाजपा सांसद के पास पहुंचे।
Just now released 4m Mandir Marg PS. Was detained with volunteers 4 attempting to meet @M_Lekhi with roses to demand metro fare reversal../1 pic.twitter.com/awXNhLJZUs
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) October 20, 2017
1 Comment