AAP/PR/MahilaSangthan/02April2018
आम आदमी पार्टी के महिला संगठन की दिल्ली यूनिट देश में महिला सुरक्षा और महिला उत्पीड़न के मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पहुंची है जहां महिला आयोग से दिल्ली में सालभर पहले दो बच्चियों के गुमशुदा होने के मामले में और मध्य प्रदेश में गर्ल्स हॉस्टल में महावारी के मामले में छात्राओं पर हुए उत्पीड़न के मामलों में कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई करने की अपील की गई है।
राष्ट्रीय महिला आयोग को उपरोक्त दोनो मामलो में पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के महिला संगठन की दिल्ली प्रदेश यूनिट ने कार्रवाई करने की अपील की है, आप महिला संगठन की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रिचा पांडे मिश्रा ने कहा कि ‘हमने राष्ट्रीय महिला आयोग से एक साल पहले दिल्ली के सोनिया विहार से दो बच्चियों के गुमशुदी के मामले में और हाल ही में मध्यप्रदेश के डॉ. हरी सिंह विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में महावारी प्रकरण में उत्पीड़न का शिकार हुई छात्राओं के मामले में उचित कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की है।
रिचा पांडे मिश्रा ने साथ ही कहा कि हमने दिल्ली के मामले में अपने ख़त की एक-एक प्रति उपराज्यपाल महोदय और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दी है और मध्यप्रदेश के मामले में एक-एक प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और महिला एंव बाल विकास मंत्री को भी भेजी हैं। उम्मीद करते हैं कि राष्ट्रीय महिला आयोग इन दोनो ही अतिसंवेदनशील मामलों में उचित कार्रवाई कराएगा और दोषी जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे।
1 Comment