2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली महिला संगठन ने पूरी दिल्ली में सफ़ाई अभियान एवं वृक्षरोपण अभियान चलाया और जनसेवा की। दिल्ली के 50 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में महिला संगठन ने अपने गली , मोहल्ले और पार्कों की सफ़ाई की।
साफ-सुंदर दिल्ली, अपनी दिल्ली @ArvindKejriwal @AapKaGopalRai महिला संगठन ने बोल दिया हल्ला,साफ़ रहे हर गली,मोहल्ला । pic.twitter.com/yQe0RDUBKQ
— Richa Pandey Mishra (Modi Ka Pariwar) (@richapandey) October 2, 2017
महिला संगठन की दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा ऋचा पांडे मिश्रा ने कहा कि ‘वृक्षरोपण और सफ़ाई से ही हम प्रदूषण पर क़ाबू कर सकते हैं। अगर हमारे गली-मोहल्ले साफ़ होंगे तो हमारे घर में बीमारियाँ भी पैदा नहीं होंगी और हम स्वस्थ रहेंगे। बापू जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का इससे बेहतर तरीक़ा नहीं हो सकता।
महिला संगठन दिल्ली प्रदेश की महिला कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर ना केवल साफ़-सफ़ाई की बल्कि वृक्षारोपण भी किया। महिला संगठन की इस मुहिम में महिला कार्यकर्ताओं ने मोहल्ले की दूसरी महिलाओं को भी अपने साथ लिया और जनसेवा के इस काम में उन्हें भी साझेदार बनाया।
वृक्षारोपण करते हुए @AapWomenDel की साथी @AapKaGopalRai @ArvindKejriwal महिला संगठन ने ठाना है दिल्लीको स्वच्छबनाना है। pic.twitter.com/tvI6pJo3eQ
— Richa Pandey Mishra (@richapandey) October 2, 2017
4 Comments