विधानसभा में सिरसा ने किया था दलित समाज के लिए अपमानजनक शब्दों को इस्तेमाल
मंगवार को दिल्ली विधानसभा में राजौरी गार्डन से बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दलित समाज के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जो बेहद निंदनीय है। मनजिंदर सिरसा के द्वारा दलितों का अपमान करने वाली भाषा के ख़िलाफ़ बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के राजौरी गार्डन स्थित उनके आवास पर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि जबतक सिरसा अपनी अपमानजनक भाषा के लिए माफ़ी नहीं मांगते तब तक सदन के अंदर उनके बोलने का सभी सदस्य मिलकर विरोध करेंगे।
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़ला, जरनैल सिंह, गिरीश सोनी, विजेंद्र गर्ग और जगदीप सिंह के साथ पार्टी के दूसरे कई विधायक इस प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी के विधायक और मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘दिल्ली विधानसभा में बार बार टोकने के बावजूद मनजिंदर सिरसा ने दलितों के लिए बेहद अपमानजनक और घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया और वो ऐसा लगातार करते रहे। विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर भी सिरसा ने अपने शब्द वापस नहीं लिए और ना ही सदन में माफ़ी मांगी। सभी विधायकों ने एकजुट होकर उनकी निंदा भी की।
दिल्ली विधानसभा में बार बार टोकने के बावजूद मनजिंदर सिरसा @mssirsa दलितों के लिए बेहद अपमानजनक व घटिया भाषा इस्तेमाल करते रहे।
विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर भी अपने शब्द वापिस नहीं लिए ना माफ़ी माँगी। सभी विधायक ने एक जुट होकर उनकी निंदा की, सदन भी स्थगित हो गया । pic.twitter.com/MoQP5gphIV— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) April 3, 2018
सौरभ भारद्वाज ने साथ ही कहा कि ‘बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने जिस प्रकार से सदन के अंदर एमसीडी पर चर्चा करते हुए दलित और एसीएसटी समाज के लिए ‘नीच’ और ‘छोटी जाति’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है वो बेहद निंदनीय है। बीजेपी विधायक ने तो यहां तक कह दिया कि ऐसा तो उनके गुरु भी मानते थे।
अपने शब्दों के साथ बीजेपी विधायक ने ना केवल बाबा भीम राव अम्बेडकर और पूरे दलित समाज का अपमान किया है बल्कि अपने उन गुरुओं का भी अपमान किया है जो सभी जातियों और समाज का सम्मान करने की शिक्षा देते थे।
Leave a Comment