सड़क से लेकर विधानसभा तक सीलिंग ख़िलाफ़ अभियान छेड़ेगी AAP, 15 जनवरी को करेगी विरोध मार्च
सीलिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रही है बीजेपी शासित एमसीडी
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के बाज़ारों में जारी सीलिंग के ख़िलाफ़ आम आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक अभियान चलाएगी जिसमें सीलिंग का पुरज़ोर विरोध किया जाएगा। सीलिंग के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में अपनी ट्रेड विंग के साथ बैठक आयोजित की जिसमें पार्टी ने एक ‘एंटी सीलिंग एक्शन कमेटी’ बनाई है जो व्यापारियों के साथ मिलकर सीलिंग के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ेगी। आगामी 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी की तरफ़ से सीलिंग के ख़िलाफ़ एक विरोध मार्च निकाला जाएगा जो पार्टी कार्यालय से लेकर सिविक सेंटर तक होगा। 15 जनवरी से ही शुरु हो रहे दिल्ली विधानसभा के सत्र में भी सीलिंग के इस विषय को उठाया जाएगा।
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रैस कॉंफ्रेस में बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि ‘पिछले कई दिनों से दिल्ली के बाज़ारों में भाजपा शासित एमसीडी ने दहशत का माहौल बनाया हुआ है, सुप्रीम कोर्ट की आड़ लेकर दिल्ली के व्यापारियों की दुकानों और कारखानों को अनावश्यक तौर पर सील किया जा रहा है, कन्वर्जन चार्ज के नाम पर व्यापारियों से अवैध तरीक़े से वसूली की जा रही है, पिछले कुछ दिनों में एमसीडी ने 17 करोड़ रुपए की वसूली दिल्ली के व्यापारियों से सीलिंग के नाम पर की है।
सीलिंग के नाम पर भ्रष्टाचार का खुला खेल भाजपा शासित एमसीडी में खेला जा रहा है और व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है। पिछले 10, 20 और 30 सालों से लगातार व्यापारियों से पार्किंग और कन्वर्जन चार्ज के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है और अब फिर से व्यापारियों को कन्वर्जन चार्ज के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। कोर्ट की आड़ लेकर धड़ल्ले से रिश्वत का खेल एमसीडी में चल रहा है।
आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि भाजपा शासित एमसीडी के द्वारा की जा रही सीलिंग के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी सड़क पर भी संघर्ष करेगी और विधानसभा में भी सीलिंग के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई जाएगी। आगामी 15 जनवरी को आम आदमी पार्टी सीलिंग के खिलाफ़ एक विरोध मार्च निकालेगी जिसमें पार्टी की ट्रेड विंग के सदस्यों के साथ सभी पार्षद और एल्डरमैन भी शामिल होंगे, यह विरोध मार्च पार्टी कार्यालय से शुरु होकर सिविक सेंटर तक जाएगा। उसके बाद उसी दिन 2 बजे से शुरु होने वाले दिल्ली विधानसभा सत्र में भी सीलिंग के मुद्दे को उठाया जाएगा।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि ‘आज ट्रेड विंग के साथ बैठक के बाद पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि सीलिंग के ख़िलाफ़ और दिल्ली के व्यापारियों के हक़ में पार्टी सड़क से लेकर कानून के दरवाज़े तक लड़ाई लड़ेगी जिसके लिए पार्टी ने एक 11 सदस्यीय ‘एंटी सीलिंग एक्शन कमेटी’ का गठन किया है। यह कमेटी सीलिंग के मुद्दे पर दिल्ली के व्यापारियों से ना केवल सम्पर्क साधने का काम करेगी बल्कि व्यापारियों के साथ मिलकर सीलिंग के ख़िलाफ़ लड़ाई भी लड़ेगी। इस 11 सदस्यीय ‘एंटी सीलिंग एक्शन कमेटी’ के सदस्यों के नाम निम्नलिखित हैं –
- दिलीप पांडे
- सौरभ भारद्वाज
- मदन लाल
- सुभाष खंडेलवाल
- ब्रिजेश गोयल
- विष्णु भार्गव
- संदीप भारद्वाज
- राजेश कालिया
- रमेश आहूजा
- सचिन राय
- राज गर्ग
1 Comment