सोमवार को चंडीगढ़ स्थित पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ उनके आवास के बाहर शांतिपूर्ण तरीक़े से प्रदर्शन कर रहे आप नेताओं और विधायकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद भगवंत मान, विधानसभा में नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैरा, पार्टी के सभी विधायक और सैंकड़ों कार्यकर्ता चंडीगढ़ स्थित विधानसभा के बाहर इकठ्ठा हुए थे जिसके बाद सीएम आवास की तरफ़ मार्च किया था, पुलिस ने सीएम आवास से पहले ही आप नेताओं को बैरिकेड लगाकर रोक लिया।
Police arrested AAP Punjab president @BhagwantMann LoP @SukhpalKhaira along with MLAs while they were heading for dharna at CM residence. pic.twitter.com/YiKDKfEnHg
— AAP Punjab (@AAPPunjab) September 4, 2017
आम आदमी पार्टी ने इस प्रदर्शन के ज़रिए मांग की है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से सम्बंधित भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए और उन मामलों की ट्रायल राज्य से बाहर होनी चाहिए। भ्रष्टाचार के इन मामलों में अमृतसर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट का मामला और लुधियाना सिटी सेंटर से जुड़ा घोटाला भी है।
Being CM of state,Vigilance Bureau falls under his control;we demand a fair probe by CBI in cases against Captain Amarinder-@SukhpalKhaira
— AAP Punjab (@AAPPunjab2017) September 4, 2017
AAP holds 'Dharna' against major corruption cases of Capt Amarinder being demolished by his govt,Mla n leaders detained!@ArvindKejriwal pic.twitter.com/Q3kFfg1xAn
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) September 4, 2017
आम आदमी पार्टी का मानना है कि कैप्टन और बादल परिवार मिलकर पंजाब और पंजाब के लोगों को लूट रहे हैं। ये दोनों ही एक दूसरे के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं करते और एक दूसरे को क्लीन-चिट दे देते हैं। पंजाब के लोगों तक आम आदमी पार्टी इन दोनों पार्टियों के भ्रष्टाचार और इनकी कारग़ुजारियों को पहुंचाएगी और कैप्टन-बादल की मिलीभगत को लेकर पंजाब की जनता को जागरुक करेगी।
Leave a Comment