रविवार को रोहतक में दिल्ली के श्रम एवं रोजगार मंत्री और आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने हरियाणा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में हरियाणा में संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक नवीन जयहिंद एंव प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष, संगठन मंत्री,प्रदेश प्रवक्ता, विधानसभा अध्यक्ष,सोशल मीडिया विंग, मीडिया विंग के पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी इस समय देशवासियों का विश्वास खो चुकी है और उसी का नतीजा है कि गुजरात चुनाव में संभावित हार को देखते हुए केंद्र ने जीएसटी की दरों में बदलाव किया है। हालांकि इससे बीजेपी को कोई फ़ायदा नहीं होने वाला।
गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में आगामी लोकसभा एंव विधानसभा चुनाव लड़ेगी। प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करते हुए अंतिम छोर तक आम आदमी को पार्टी के साथ जोडऩे का काम करें।
इससे पहले पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सभी पदाधिकारियों को हाल ही में आयोजित किए गए धर्म-युद्ध सम्मेलन की कामयाबी के लिए बधाई देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब आम आदमी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को मैदान में उतरकर अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोडऩा होगा।
नवीन जयहिंद का ऐलान,जनसमस्याओं पर जल्द शुरू होगा आंदोलन
प्रदेश संयोजक नवीन जयहिंद ने कहा कि पार्टी के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा आने वाले समय में जन समस्याओं को लेकर आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक से पहले सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करके हरियाणा के राजनैतिक दृष्टिकोण के माध्यम से फीडबैक भी लिया गया।
Leave a Comment