राजधानी दिल्ली में अब महिला सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार और दिल्ली महिला आयोग मिलकर काम करेंगे। बीजेपी शासित केंद्र सरकार और उनकी दिल्ली पुलिस ना तो महिलाओं को पुख्ता सुरक्षा दे पा रहे हैं और ना ही वो दिल्ली महिला आयोग की मांगों की तरफ़ ध्यान ही दे रहे हैं लिहाज़ा अब दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार मिलकर दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षा की दिशा में काम करेंगे।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर गैर कानूनी शराब की हो रही बिक्री पर देर रात छापे भी मारे हैं, जहां कहीं भी ऐसी गैर कानूनी दुकानें चल रहीं हैं जनता भी हमें सूचित करे, इसके अलावा पिछले 10 दिन से स्वाति मालीवाल जनता के बीच जा रही हैं, महिला सुरक्षा से सम्बंधित मुद्दों की जांच-पड़ताल कर रहीं हैं, सभी मुद्दों पर सरकार और दिल्ली महिला आयोग के बीच विस्तार से बात हुई है और इसीलिए सरकार ने यह तय किया है कि महिला सुरक्षा दल के लिए दिल्ली महिला आयोग को सिविल डिफ़ेंस वॉलंटियर्स दिए जाएंगे ताकि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली महिला आयोग अपने स्तर पर काम कर सके।’
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाती मालिवाल ने कहा कि ‘महिला सुरक्षा दल का बड़ा वादा दिल्ली महिला आयोग पूरा करेगा, पायलट स्तर पर महिला सुरक्षा दल का गठन किया जाएगा, दिल्ली सरकार इस संबंध में सभी जरूरतों को पूरा करेगी
दिल्ली में लगातार बलात्कार हो रहें हैं, केंद्र सरकार इस पर कुछ नहीं कर रही है। मैं पिछले 11 दिन से सत्याग्रह पर हूँ, हम दिल्ली महिला आयोग में लगातार महिला-सुरक्षा व राजधानी में हो रहे बलात्कारों की जड़ तक जाने का काम कर रहें हैं”- DCW Chairperson
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवार ने साथ ही कहा कि मोहल्लों में खुले में बिक रही गैरकानूनी शराब पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से बात हुई है और एक्साइज़ विभाग से विस्तृत चर्चा हुई है, इसे रोकने के लिए सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जाने का आश्वासन मिला है।
Leave a Comment