Press Release/04 December 2017
सोशल मीडिया पर हो रहे दुष्प्रचार की निंदा करते हैं और किसी के निजी बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं- संजय सिंह
दलित समाज के आरक्षण के मुद्दे पर जिस तरह से विपक्षी पार्टियां और कुछ शरारत्वी तत्व सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी की छवि को ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं उसकी आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है और यह साफ़ करना चाहती है कि आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था के पक्ष में आम आदमी पार्टी पहले भी थी, आज भी है और भविष्य में भी रहेगी। आरक्षण विरोधी किसी भी बयान का आम आदमी पार्टी खंडन करती है और ऐसे बयानों की निंदा करती है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित प्रैस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि ‘जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर दलित समाज के आरक्षण के विषय में पार्टी की छवि को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है, ऐसे किसी भी प्रयास की आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है और यह स्पष्ट करना चाहती है कि आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था और बाबा भीमराव अम्बेडकर के सिंद्धातों एंव विचारधार के पक्ष में आम आदमी पार्टी हमेशा की तरह अडिग है।‘
वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर दलित समाज को आरक्षण के सम्बंध में पार्टी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है वो बेहद ही निंदनीय है, पार्टी पहले भी आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था के पक्ष में थी और हमेशा रहेगी।
साल 1989 में पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू किया था ना कि देश को जातिय आधार पर बांटने का काम किया था, वी वी सिंह ने अपने चुनावी वादे को पूरा किया था और ग़रीब पिछ़ड़े समाज को हक़ दिलाने की दिशा में उन्होंने प्रयास किया था।
‘आम आदमी पार्टी मानती है कि हज़ारों साल से दलितों के साथ अन्याय और भेदभाव होता रहा है और अगर हम भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाते हैं तो भारत माता के हर बेटा-बेटी को बराबर की पंक्ति में लाना होगा’
‘भारतीय जनता पार्टी के जो नेता इस बात पर हमारे ख़िलाफ़ बग़ैर सिर-पैर की बात कर रहे हैं वो पहले ये बताएं कि उनके शासित राज्यों में उनकी सरकारें दलित समाज के लोगों पर अत्याचार क्यों कर रही है?, चाहे वो गुजरात हो या फिर उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश हो या फिर राजस्थान। हर जगह बीजेपी की सरकार ने दलितों को परेशान किया है और उन पर अत्याचार किया है। कम से कम भारतीय जनता पार्टी को तो इस विषय पर बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है।‘
आम आदमी पार्टी के नेता एंव दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि “इतिहास में दलितों को स्कूलों में जाने से रोका गया, उन पर कई तरह की पाबंदी लगाई गई, इस तरह कोई भी देश बिना समानता के आगे नही बढ़ सकता, संविधान ने हमें यह मौका दिया कि हम भी बराबरी के साथ आगे बढ़ सकें और समाज में अपनी एक अलग पहचान हांसिल कर सकें, आम आदमी पार्टी ने सदैव संविधान और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलने का काम किया है”
पार्टी की विधायक राखी बिड़लान ने कहा कि “किसी की निजी राय को पार्टी पर थोपना अच्छी बात नहीं है, आम आदमी पार्टी दलितों के विकास के लिए होने वाले हर कार्य मे उनके साथ पहले भी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी”
Leave a Comment