आम आदमी पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘दिल्ली के गाजीपुर इलाक़े की एक बच्ची को अगवा करके उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद इलाक़े के एक मदरसे में उसके साथ बलात्कार का जो घिनौना और जघन्य अपराध किया गया वो बहुत ही शर्मशार करने वाली घटना है। लेकिन उससे भी ज्यादा शर्मनाक बात ये है कि दिल्ली की पुलिस और उत्तर प्रदेश की पुलिस दोनों मिलकर भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं।
उन्होंने कहा कि ये बहुत ही शर्मनाक है कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और दिल्ली की पुलिस भी उनके अधीन है, और उत्तर परदेश में भी भाजपा की सरकार है और वहां की पुलिस भाजपा के अधीन आती है, उसके बावजूद भाजपा के सांसदों और प्रदेश अध्यक्ष को मोमबत्तियां जलाकर अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
भाजपा के लोगों को सड़कों पर उतरकर ये बताना पड़ रहा है कि उनकी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है।
उन्होंने कहा कि केंडल मार्च का काम विपक्ष का होता है, हम विपक्ष में हैं, भाजपा केंडल मार्च का काम आम आदमी पार्टी पर छोड़ दे। अगर सत्ता में आसीन पार्टी ही केंडल मार्च निकालेगी तो कानून व्यवस्था कौन संभालेगा? और अगर इनसे कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है, या ये एक मदरसे के मौलाना से डर गए हैं, या इन्होने चूड़ियाँ पहन ली हैं? तो ये सरकार छोड़ दें, सत्ता में किसी और को आने दें, ताकि वो बलात्कारियों को गिरफ्तार कर उन्हें सज़ा दिला सकें।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘इस घटना पर भाजपा के कई नेताओं जैसे मनोज तिवारी, महेश गिरी आदि के बयान आ रहे हैं और जनता के बीच इस घटना को ऐसे प्रस्तुत करने की कोशिश की जा रही है जैसे कि बलात्कारियों की गिरफ़्तारी भाजपा की पुलिस को नहीं बल्कि अमेरिका या चीन के राष्ट्रपति को करानी है। ये गिरफ़्तारी भाजपा के प्रदेश के अधीन आने वाली पुलिस और भाजपा के केंद्र के अधीन आने वाली पुलिस को करनी है। अगर भाजपा ने जल्द से जल्द इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और बलात्कारियों की गिरफ़्तारी जल्द ही नहीं कराई गई तो आम आदमी पार्टी भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।
1 Comment