Scrollup

देश में इस वक्त तेल के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी बड़ी मजबूती से अपनी आवाज़ उठा रही है। देश की भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी के सभी निगम पार्षद मंगलवार सुबह शास्त्री भवन स्थित पेट्रोलियम मंत्रालय पहुंचे जहां सभी पार्षदों ने देश में बढ़ती तेल की क़ीमतों के ख़िलाफ़ अपना रोष व्यक्त किया और तेल की कीमतें घटाने की मांग की। आम आदमी पार्टी के पार्षदों के दल का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के विधायक और नगर निगम कॉर्डिनेटर संजीव झा एंव जरनैल सिंह ने किया साथ ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के पार्षद अब्दुल रहमान और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष और आप पार्षद राकेश कुमार और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष और आप पार्षद रमेश मटियाला भी इस प्रदर्शन में मौजूद रहे।

विरोध जताते हुए सभी पार्षदों ने हाथ में बैनर लिए हुए थे और साथ ही अपने शरीर पर भी बैनर लटका रखे थे जिसमें मोदी सरकार की असफलता से जु़ड़े स्लोगन और तेल के बढ़ते दाम की वजह से देश की जनता को हो रही दिक्कतों को बताया गया था। AAP  पार्षदों का यह दल ज्ञापन लेकर पार्टी कार्यालय से चलकर प्रदर्शन करते हुए शास्त्री भवन स्थित पेट्रोलियम मंत्रालय के कार्यालय पर पहुंचा। पेट्रोलियम मंत्रालय पहुंचे पार्टी के पार्षदों समेत कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था जिन्हें बाद छोड़ दिया गया।

पार्टी के बुराड़ी से विधायक एंव उत्तरी दिल्ली नगर निगम में पार्टी के कॉर्डिनेटर संजीव झा ने कहा कि ‘भाजपा सरकार की असफलता की वजह से आज पेट्रोल के दाम आसमान पर हैं। जब अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चा तेल सस्ता है तो भारत में पेट्रोल-डीज़स महंगा क्यों मिल रहा है?  जब अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल का दाम जब तीन साल पहले100 डॉलर प्रति बैरल से उपर थे तो तब भी पेट्रोल 70 से 80 रुपए के बीच में था और अब जब कच्चे के दाम 54डॉलर पर आ गए हैं तो आज भी भारत में पेट्रोल के दाम 70 से 80 रुपए पर है? हम पूछना चाहते हैं तेल कम्पनियों को 56% का यह मुनाफ़ा क्यों दिया जा रहा है

पार्टी के विधायक एंव दक्षिणी दिल्ली के कॉर्डिनेटर जरनैल सिंह ने कहा कि ‘भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर और अब पेट्रोल-डीज़ल के दाम भी आसमान पर ले जाकर देश के आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। देश के मध्यम वर्गीय परिवार का बजट बुरी तरह से लड़खड़ा गया है और ये मोदी सरकार की असफलता का ही नतीजा है।‘

आपको बता दें कि इससे पहले सभी पार्षद और कार्यकर्ता प्रदेश संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर एकत्रित हुए थे जहां से सभी पार्षदों ने शास्त्री भवन की तरफ़ कूच किया।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

1 Comment

Leave a Comment