आम आदमी पार्टी के विधायकों और पार्षदों ने निगम में चल रही बीजेपी की गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ शुक्रवार को सिविक सेंटर पर धरना दिया और विरोध प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि बुधवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सदन में बीजेपी नेता और मेयर कमलजीत सहरावत ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को 15 दिन के लिए सदन से सस्पेंड कर दिया था जिसके विरोध आप के नेताओं ने बीजेपी की गुंडागर्दी का विरोध किया।
पार्टी के विधायक और एसडीएमसी में दिल्ली के सरकार के मनोनीत प्रतिनिधि जरनैल सिंह ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी निगम में बीजेपी के भ्रष्टाचार का विरोध कर रही है लिहाज़ा बीजेपी के नेता हमारी आवाज़ को दबाना चाहते हैं। हमने सदन के अंदर उनसे उनके भ्रष्टाचार पर सवाल पूछे तो उन्होने कोई जवाब नहीं दिया उल्टा हमारे पार्षदों को सस्पेंड कर दिया और हमारी महिला पार्षद के साथ मारपीट की।
‘बीजेपी की मेयर ने लोकतंत्र की हत्या करने वाला काम किया है और हम बीजेपी की इस गुंडागर्दी का ना केवल विरोध करते हैं बल्कि यह चेतावनी भी देते हैं कि हम उनकी इस गुंडागर्दी से डरने वाले नहीं है और इसी तरह से उनके भ्रष्टाचार को उजागर करते रहेंगे।‘
दक्षिणी निगम में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के पार्षद रमेश मटियाला ने कहा कि ‘हम मेयर साहिबा के कक्ष में उन्हें चिठ्टी देने के लिए गए जिसमें हमने उनसे अनुरोध किया है कि वो अपने तानाशाही वाले सस्पेंशन ऑर्डर को वापस लें नहीं तो आम आदमी पार्टी के पार्षद आगामी 3 जनवरी की सदन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ज़रुर आएंगे और BJP के भ्रष्टाचार को इसी तरह से उठाएंगे।
आपको बता दें कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सदन में सत्ता पक्ष में बैठी बीजेपी के पार्षदों ने विपक्षी आम आदमी पार्टी के पार्षदों के साथ सदन के अंदर मारपीट की थी, बीजेपी की महिला पार्षदों की भीड़ ने आम आदमी पार्टी की दलित और महिला पार्षद कृष्णावति के साथ मारपीट की जिसमें आप पार्षद कृष्णावती को गंभीर चोटें आईं हैं। और मेयर कमलजीत सहरावत ने नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के पार्षद रमेश मटियाला को अपने कक्ष में बुलाकर यह धमकी थी कि या तो उनके भ्रष्टाचार पर शोर मचाना बंद कर दें नहीं वो वो एलजी को कहकर उन्हें टर्मिनेट करा देंगी।
Leave a Comment