शुक्रवार को महाराष्ट्र के सिंदखेड़ में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रैली को सम्बोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की।
आप संयोजक ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘आज हम लोग बहुत ही पवित्र धरती पर और बहुत ही पवित्र अवसर पर एकत्र हुए है, जीजा माता के जन्मदिवस पर आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जीजा माता का सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं पूरा देश ऋणी है, उन्होंने शिवाजी महाराज को जन्म दिया, शिवाजी महाराज ने अपना पूरा जन्म गरीबों की सेवा में लगाया
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘क्या महाराष्ट्र के लिए लड़ाई इसलिए लड़ी गई थी कि ये बीजेपी वाले आकर स्कूल ही बंद कर देंगे? जिस सरकार से स्कूल नहीं चलाये जा रहे है उसे अभी इस्तीफा दे देना चाहिए, जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी थी तब सरकारी स्कूलों की हालत बहुत ख़राब थी, सरकारी स्कूल में केवल गरीब लोग अपने बच्चों को मज़बूरी में भेजते थे, लेकिन हमने तीन साल में इतना बदलाव ला दिया कि अब लोग खुद अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेज रहे है। इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों से 10 गुना बेहतर आये है, दिल्ली की ‘आप’ सरकार शिवाजी महाराज के सपने को पूरा कर रही है, दिल्ली की ‘आप’ सरकार ज्योतिबा फुले और सावित्री फुले जी के सपने को पूरा कर रही है।
बीजेपी वाले कहते है कि सरकार के पास पैसे नहीं है, लेकिन दिल्ली में हमारे पास पैसे कहाँ से आये? दिल्ली सरकार का बजट 40 हज़ार करोड़ है, जबकि महाराष्ट्र का बजट 3 लाख करोड़ रुपये है फिर भी स्कूल ठीक नहीं कर पा रहे है। इतना सारा बजट का पैसा कहाँ गया? बीजेपी वाले सारा पैसा खा गए और अब कह रहे हैं की हम स्कूल ठीक नहीं कर सकते हैं।
दिल्ली में किसान फसलों के नुकसान की शिकायत लेकर हमारे पास आये, मैं उनके साथ उनके खेतों में गया और उनकी फसल को देखा, हमने दिल्ली के किसानों को 50 हज़ार प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया, आज़ाद भारत के इतिहास में किसानों को इतना पैसा किसी ने नहीं दिया! बीजेपी ने कहा था कि वो स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेंगे लेकिन उन्होंने लागू नहीं किया, मैं सभी किसान भाइयों से कहना चाहता हूँ की अब हमें मिलकर इस रिपोर्ट को लागू करवाना होगा ।
मुझे बहुत दुःख हुआ जिस तरीके से भीमा-कोरेगांव में बीजेपी और आरएसएस ने मिलकर दलितों के ऊपर अत्याचार किया, उसकी हम कड़ी निंदा करते है।
4 Comments