28 अक्टूबर, 2017
दागी मंत्री बाहर, निर्दोष “आप” कार्यकर्ता जेल के अंदर
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री राजेश मूणत से संबंधित CD, जिसपर शुक्रवार को मंत्री ने पत्रकार वार्ता भी की थी, इसका तीव्र विरोध कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को शनिवार को सर्किट हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया। राजेश मूणत के इस्तीफे की मांग कर रहे, और उनका बंगला घेरने गए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सर्किट हाउस में ही गिरफ्तार कर लिए गए। बाद में पुलिस हिरासत में उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बदतमीजी भी की। गिरफ्तार होने वालों में प्रदेश संयोजक संकेत ठाकुर, मुन्ना बिसेन, अनिल सिंह, सौरभ निर्वाणी, देवकान्त, संतोष कुशवाहा, मनहरण वर्मा, संतोष दुबे, गजानन्द लहरे, लक्षमन सेन, एम एम हैदरी, महेंद्र बिसेन, मंजीत सिंह, माणिक बार्लो, दलजीत सिंह के अलावा अनेक कार्यकर्ता शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली सरकार मे मंत्री श्री गोपाल राय ने इस मामले में रमन सरकार द्वारा चलाए जाने वाले दमन चक्र की निंदा की है। उन्होने मुख्यमंत्री रमन सिंह से मांग की है कि राजेश मूणत द्वारा जिस CD को फर्जी बताया जा रहा है, उसकी तुरंत जांच हों। जांच के दौरान मंत्री अपने पद का दुरूपयोग कर सकते हैं, अत: उन्हें तुरंत पद से हटाया जाए। इस पूरी प्रक्रिया को किसी न्यायिक प्रणाली के द्वारा किया जाए, ताकि मामले में निष्पक्षता बरकरार रहे। उन्होने कहा कि 1 नवंबर से प्रारम्भ हो रही “बदलबों छत्तीसगढ़ – संकल्प यात्रा” के दौरान “आप” कार्यकर्ता प्रदेश के घर-घर में इस विषय को पहुंचाएंगे, कि कैसे रमन सरकार दागी मंत्री को बचाती है, और निर्दोष कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करती है।
आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा जिस प्रकार पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया गया, उसपर भी आश्चर्य व्यक्त किया है। मीडिया का गला घोंटने का प्रयास कर रही रमन सरकार अब लोकतन्त्र के लिए बाधक हो चुकी है, और जल्द ही जनता उसे बाहर का रास्ता दिखा देगी। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की मीडिया से भी अपील की है, कि पत्रकार के साथ हुई कार्यवाही का विरोध करें, और प्रदेश में लोकतन्त्र की रक्षा करें। पार्टी ने डॉ रमन सिंह द्वारा मंत्री राजेश मूणत को दी गई क्लीनचिट वाले बयान को हास्यास्पद बताया है। पार्टी ने कहा कि सीएम रमन सिंह जी जांच करवाएँ, और दूध का दूध, पानी का पानी करें, ना कि स्वयं मंत्री को दोषमुक्त करार दें।
आम आदमी पार्टी के द्वारा रमन सरकार के दमन को बर्दास्त नहीं किया जाएगा, और आन्दोलन को और भी तेज किया जाएगा, ताकि राजनीति में शुचिता स्थापित हो सके, और छत्तीसगढ़ प्रदेश दागी मंत्रियों से मुक्त हो सके।
Leave a Comment