Scrollup

रविवार शाम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी दिल्ली में महिला सुरक्षा और कठुआ एवं उन्नाव में बलात्कार के मामलों को लेकर प्रधानमंत्री आवास की तरफ मार्च किया। आम आदमी पार्टी का यह मार्च पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर प्रधानमंत्री आवास की तरफ निकला। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के मार्च को पटेल चौक से पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने की तरफ मोड़ दिया जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संसद मार्ग थाने के सामने ही रोक दिया गया। मुद्दा संवेदनशील है लिहाज़ा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वहीं संसद मार्ग थाने के सामने ही बैठ गए और मोमबत्ती जला कर सरकार के ख़िलाफ़ अपना विरोध जताया। संसद मार्ग पर हुए इस मार्च के बाद सभी लोग समता स्थल की तरफ़ बढ़ गए जहां दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बलात्कारियों को फांसी की सज़ा दिलाने के लिए अनशन कर रही हैं।

आम आदमी पार्टी के इस मार्च का नेतृत्व दिल्ली के प्रदेश संयोजक और वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने किया जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता और पीसीसी सदस्य आतिशी मार्लेना, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे और राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा भी मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही आम आदमी पार्टी के तमाम विधायक और पार्षद और भारी संख्या में जनता भी इस मार्च में मौजूद रही। आम आदमी पार्टी के इस मार्च में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी।

इस मौके पर आतिशी मार्लेना ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यह वही मोदी सरकार है जो साल 2014 में एक नारे के साथ आई थी कि “बहुत हुआ नारी पर वार, अबकी बार मोदी सरकार”। लेकिन आज इनके अपने विधायक इनके अपने कार्यकर्ता बलात्कार जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं जो बेहद ही शर्मनाक है और BJP सरकार उनके ऊपर कार्रवाई कराने की बजाय उनको बचाने का काम कर रही है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने मार्च में शामिल हुई भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक ऐसी सरकार केंद्र में बैठी है जो तानाशाह बन चुकी है। जो पार्टी केंद्र में बैठी है उसी पार्टी के नेता आज हमारी बहन-बेटियों का शोषण कर रहे हैं। हम सभी को मिलकर इस सरकार को सबक सिखाना है और इनकी तानाशाही सत्ता को उखाड़ कर फेंकना है।

बलात्कारियों को फांसी की सज़ा हो: गोपाल राय

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ आज हम प्रधानमंत्री महोदय से यह कहने आए हैं कि आपकी बेटी हमारी बहन स्वाति मालीवाल 3 दिन से अनशन पर बैठी है और आपके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। यह सरकार आज का तानाशाह बन चुकी है जो जनता की आवाज न सुनती है और न दर्द महसूस करती है। इस शोषणकारी सरकार के ख़िलाफ़ हम इस लड़ाई को यूं ही जारी रखेंगे। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि उन्नाव और कछुआ में बलात्कार की वारदातों के गुनहगारों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए और उन्हें फांसी की सज़ा दिलाई जाए।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कार्यकर्ताओं की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हम सब यहां इकट्ठा हुए हैं तो हम सब का एक छोटा सा स्वार्थ है, हम सबका स्वार्थ यह है कि हमारी बेटी, हमारी बहन जब घर से निकले तो अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके, ऐसा ना हो कि वह घर से निकलते हुए डरे। हम एक ऐसा समाज चाहते हैं जहां हमारी बहन- बेटियां घर से बाहर निकलने वक्त अपने आप को सुरक्षित महसूस करें लेकिन यह तय है कि वर्तमान भाजपा सरकार के समय यह मुमकिन नजर नहीं आता है। हम सब मिलकर इस भाजपा की तानाशाह सरकार को हटाएंगे जो हमारी बहन बेटियों की ना तो सुरक्षा कर पाती है बल्कि उलटा उनका शोषण भी करती है।’

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

3 Comments

Leave a Comment