उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रचार अब और तेज़ हो गया है। नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग आगामी 26 नवम्बर को होगी और उससे पहले पार्टी के नेताओं ने ज़मीन पर अपने प्रचार को और तेज़ कर दिया है।
इस कड़ी में ललितपुर में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव यूपी प्रभारी संजय सिंह की पदयात्रा में जनता का हुजूम उमड़ा। तो वहीं गाज़ियाबाद में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने मेयर प्रत्याशी डॉक्टर प्रगति त्यागी के समर्थन में रोड शो किया
गाज़ियाबाद मेयर प्रत्याशी डॉक्टर प्रगति त्यागी के समर्थन में राष्ट्रीय प्रवक्ता @ashutosh83B जी ने किया रोड शो, जनता का मिला अभूतपूर्व समर्थन व सहयोग। pic.twitter.com/z7hbEQj5pv
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) November 23, 2017
तो वहीं केमरी में आम आदमी पार्टी के दिल्ली से विधायक नरेश यादव एंव अल्का लाम्बा ने रोड़ शो किया और पार्टी के लिए वोट मांगे
1 Comment