PR/AAP/MCD/20March2018
दक्षिणी निगम में कुछ मॉल अभी भी ले रह हैं अवैध तरीक़े से पार्किंग चार्ज, कोर्ट के आदेश की अवमानना
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में कुछ अस्पताल और मॉल ऐसे हैं जो हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी जनता से अवैध तरीक़े से पार्किंग चार्ज के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा लगाई गई जनहित याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फ़ैसला दिया था कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में जितने भी शॉपिंग मॉल और निजी अस्पताल हैं उनमें पार्किंग चार्ज नहीं लिया जा सकता क्योंकि सरकार की तरफ़ से उनको ज़मीन इसी शर्त पर दी गई थी कि वो कोई पार्किंग चार्ज जनता से नहीं लेंगे, लेकिन बावजूद कोर्ट के आदेश के अभी भी कुछ ऐसे शॉपिंग मॉल हैं जो कोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए जनता की जेब काट रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि ‘जितने भी शॉपिंग मॉल और बड़े निजी अस्पताल हैं वो बड़े-बड़े धन्नासेठों के हैं जिन्होंने सालों तक अवैध तरीक़े से पार्किंग चार्ज लेकर जनता की जेब काटने का काम किया है और यह सबकुछ निगम में बैठे बीजेपी नेताओं की शह के बिना संभव नहीं है। सरकार ने जब शॉपिंग मॉल और बड़े निजी अस्पतालों को ज़मीन दी थी तब यह शर्त भी जोड़ी गई थी कि यहां किसी भी तरह का पार्किंग चार्ज जनता से नहीं लिया जाएगा लेकिन बावजूद इसके सालों से पार्किंग चार्ज के नाम पर अवैध वसूली इन शॉपिंग मॉल और निजी अस्पतालों में की जा रही थी।
ऐसा क्यों ना माना जाए कि पार्किंग चार्ज के नाम पर सालों से हो रही इस लूट का एक हिस्सा निगम में बैठे बीजेपी के नेताओं की जेब भी गर्म कर रहा था? लिहाज़ा ये लूट का खेल बदस्तूर जारी था। आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता की जनहित याचिका पर कोर्ट ने जब फ़ैसला दिया तो कुछ जगहों पर अब पार्किंग फ्री कर दी गई है लेकिन कुछ जगह अभी भी हैं जहां ये पार्किंग चार्ज लिया जा रहा है।
यह तो सिर्फ़ दक्षिण निगम का मसला है, संभवत लूट का यह खेल उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में भी लगातार जारी है, आम आदमी पार्टी इन दोनो नगर निगमों के कमिश्नर को लिखकर इस मामले में स्थिति स्पष्ट करते हुए पार्किंग चार्ज फ्री करने की अपील करेगी और अगर फिर भी बात नहीं बनी तो हम कानून का दरवाज़ा खटखटाएंगे।
दक्षिणी नगर निगम के इस मामले को लेकर जनहित याचिका दायर करने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और जनकपुरी से निगम चुनाव में उम्मीदवार रहे संजय पुरी ने कहा कि ‘दक्षिणी नगर निगम के इस मामले को लेकर हमने इस लड़ाई को कोर्ट में जाकर लड़ा और इनकी लूट को ना केवल उजागर किया बल्कि बंद भी कराया, कोर्ट ने पार्किंग फ्री करने के आदेश दे दिए हैं लेकिन बावजूद इसके अभी भी कुछ मॉल हैं जो पार्किंग चार्ज ले रहे हैं, हमने निगम कमिश्नर को कोर्ट के आदेश की प्रति देते हुए ख़त लिखा है और उनसे अपील की है कि इस मामले में संबंधित शॉपिंग मॉल के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए और कोर्ट के आदेश का पालन किया जाए, लेकिन अभी भी हम निगम की तरफ़ से जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं।
इस मामले से जुड़े कोर्ट के काग़ज़ और दूसरे दस्तावेज़ देखने के लिए नीचे दी गई पीडीएफ़ फ़ाइल पर क्लिक करें-
Leave a Comment