दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलवाने के लिए जलमंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी है। रविवार को अनशन के तीसरे दिन जलमंत्री आतिशी ने दिल्लीवालों को संदेश देते हुए कहा कि, जबतक हरियाणा सरकार दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी नहीं देगी,हथिनीकुंड बैराज के गेट नहीं खोलेगी; तबतक उनका अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा।
जलमंत्री आतिशी ने अपने संदेश में कहा कि, “आज मेरे अनिश्चितकालीन अनशन का तीसरा दिन है। मैं इस अनशन पर इसलिए बैठी हूँ क्योंकि दिल्ली में पानी का बहुत संकट है। दिल्ली में पानी की बहुत कमी है।”
उन्होंने कहा कि, दिल्ली में अपना पानी नहीं है, यहाँ सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। दिल्ली में कुल 1005 एमजीडी पानी की ज़रूरत होती है, जिसमें से 613 मिलियन गैलन पानी प्रतिदिन हरियाणा से आता है।
लेकिन पिछले 3 हफ़्ते से हरियाणा ने पानी भेजना कम कर दिया है। हरियाणा सिर्फ़ 513 एमजीडी पानी दे रहा है। हरियाणा प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन कम पानी छोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि, एक एमजीडी से 28,500 लोगों को पानी मिलता है। यानी जब हरियाणा 100 एमजीडी कम पानी छोड़ रहा है तो उससे दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।
आतिशी ने कहा कि, “हरियाणा सरकार कहती है कि, उनके पास पानी नहीं है तो वो दिल्ली को पानी कहा से दे दे। लेकिन कल जब बहुत सारे पत्रकार हथिनीकुंड बैराज गए, जहां से दिल्ली के लिए पानी छोड़ा जाता है। वहाँ सभी ने फोटो ली, वीडियो बनाई जिसमें साफ़-साफ़ दिख रहा है कि, हथिनीकुंड बैराज में पानी है, उसमें पानी भरा हुआ है। लेकिन जिस गेट से दिल्ली के लिए पानी छोड़ा जाता है, उस गेट को बंद किया गया है और पानी नहीं छोड़ा जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि, “मेरी हरियाणाw सरकार से हाथ जोड़ कर विनती है कि, वो हथिनीकुंड बैराज के दरवाज़े खोल दे। दिल्लीवालों का पानी छोड़ दे।”
उन्होंने कहा कि, “दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी मिलना चाहिए। जबतक हरियाणा सरकार दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी नहीं देगी, जबतक हथिनीकुंड बैराज के गेट नहीं खोलेगी, तबतक ये अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा।”