Scrollup

पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 13 मई को स्वाति मालीवाल और विभव कुमार के बीच हुए विवाद मामले के संबंध में अगर हम गौर से सोचें तो एक बेहद ही चौंकाने वाली बात सामने आती है, कि इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली पुलिस एक इंट्रेस्टिड पार्टी बनी हुई है I उन्होंने अपनी बात को सत्यापित करते हुए कहा, कि आज तक के इतिहास में मैंने ऐसा कभी नहीं देखा कि किसी महिला के द्वारा 100 नंबर पर कॉल करके किसी मामले के संबंध में शिकायत की गई हो और दिल्ली पुलिस द्वारा अपने मुख्यालय में रिकॉर्ड के रूप में दर्ज की जाने वाली डीडी एंट्री की फोटोकापी कभी किसी मामले में मीडिया या जनता के साथ साँझा की हो I उन्होंने कहा कि यह बेहद ही चौंकाने वाली बात है कि यहां स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को कॉल की और कुछ ही देर बाद वह जानकारी पूरे देश के मीडिया और लोगों के मोबाइल पर फैला दी गई I उन्होंने कहा कि यह जानकारी केवल दिल्ली पुलिस के पास होती है, तो फिर कैसे ये पुलिस मुख्यालय से बाहर आई I इस बात से साफ जाहिर होता है कि जानबूझकर वह डीडी एंट्री की फोटोकापी भाजपा की दिल्ली पुलिस द्वारा मीडिया के साथ साझा की गई I

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की पुलिस लगातार जनता के बीच झूठ फैला रही है I उन्होंने कहा कि पूरा देश इस बात को जानता है और मीडिया में भी उनकी खबर दिखाई गई थी, कि विभव कुमार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के साथ लखनऊ में थे, उनकी साँझा तस्वीर पूरे मीडिया में भी दिखाई गई थी I उसके बावजूद दिल्ली पुलिस मीडिया में झूठी खबर फैला रही थी, कि विभव कुमार फरार हैं और दिल्ली पुलिस की दस टीमें जांच में जुटी I उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस इस प्रकार की झूठी खबरें केवल और केवल इसलिए फैला रही है, क्योंकि इसमें भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक स्वार्थ छिपा हुआ है I दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी के रोजमर्रा के षड्यंत्र में पूरी तरह से शामिल है I

इस मामले से जुड़ी एक और अहम बात मीडिया के साथ साँझा करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस विभव कुमार को दिल्ली पुलिस फरार बता रही थी, उन्होंने खुद दिल्ली पुलिस को ईमेल लिखकर अपनी जानकारी दी और कहा कि मैंने इस मामले में एक शिकायत दर्ज कराई है और इस पूरे मामले में, मैं जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं I उनके ईमेल प्राप्त होने के बाद ही दिल्ली पुलिस विभव कुमार से मिलने मुख्यमंत्री जी के आवास पहुंची और विभव कुमार जी से मुलाकात की I विभव कुमार ने जांच में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया और मामले से संबंधित आगे की जांच और बातचीत के लिए दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार जी से थाने चलने का निवेदन किया I सौरव भारद्वाज ने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा एक और झूठ फैलाया गया I उन्होंने कहा कि विभव कुमार जी के थाने पहुंचने के थोड़ी ही देर बाद ही एक बार फिर भाजपा की दिल्ली पुलिस द्वारा बेहद ही चौंकाने वाली और झूठी खबर मीडिया में प्लांट कराई गई I भाजपा की दिल्ली पुलिस ने कहा कि विभव कुमार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर से गिरफ्तार किया, जबकि विभव कुमार जी ने खुद दिल्ली पुलिस को जानकारी देकर बुलाया था और जांच में सहयोग के लिए खुद अपनी मर्जी से थाने गए थे I

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केवल यही नहीं कल से एक और झूठी खबर लगातार भाजपा की पुलिस के माध्यम से मीडिया और देश की जनता में फैलाई जा रही है I उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने यह खबर मीडिया में फैलाई है कि सीसीटीवी की फुटेज गायब कर दी गई है I जबकि मुख्यमंत्री आवास की सीसीटीवी फुटेज डीवीआर मशीन के साथ दिल्ली पुलिस ले जा चुकी है I

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह सारा षड्यंत्र केवल और केवल सिर्फ इसलिए किया जा रहा है, कि किसी भी तरह चुनाव से चार दिन पहले आम आदमी पार्टी को बदनाम कर दिया जाए I उन्होंने कहा की जहां तक मुझे कानून की जानकारी है, किसी महिला द्वारा धारा 354 के तहत दर्ज कराई गई मोलेस्टेशन की शिकायत और FIR गोपनीय रखी जाती है, इसे किसी के साथ भी साँझा नहीं किया जा सकता I परंतु आप देख सकते हैं कि स्वाति मालीवाल द्वारा धारा 354 के तहत दर्ज कराई गई मोलेस्टेशन की शिकायत की FIR की कॉपी पूरे देश के मीडिया और सोशल मीडिया में घूम रही है I जो शिकायत की प्रति केवल दिल्ली पुलिस के पास होनी चाहिए थी, जिसे कानूनन गोपनीय रखना चाहिए था, वह शिकायत की प्रति मीडिया और सोशल मीडिया के पास कैसे पहुंची I इस बात से साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी दिल्ली पुलिस के द्वारा चुनाव से 4 दिन पहले केवल और केवल आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की एक साजिश कर रही है ताकि चुनाव में इसका लाभ उठा सके I

मीडिया के माध्यम से सौरभ भारद्वाज ने भाजपा की दिल्ली पुलिस और दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय से प्रश्न पूछते हुए कहा, कि यह बताएं की दिल्ली पुलिस के मुख्यालय में रिकॉर्ड के रूप में रखी जाने वाली डीडी एंट्री की कॉपी जो आज तक कभी किसी मामले में नहीं दी जाती थी, इस मामले में दिल्ली पुलिस के मुख्यालय से कैसे लीक हुई, कैसे बाहर आई ? उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल महोदय और भाजपा की दिल्ली पुलिस इस बात का भी जवाब दे, कि कानूनन धारा 354 के तहत जो मॉलेस्टेशन की शिकायत गोपनीय रखी जानी थी, उस FIR की कॉपी दिल्ली पुलिस कार्यालय से कैसे लीक हुई, कैसे बाहर आई I?

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia