आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75 साल पूरे होने पर उनके ही बनाए नियम के तहत रिटायर होने के बयान पर भाजपा के अंदर हड़कंप मच हुआ है। इस संबंध में भाजपा के कई नेताओं द्वारा सफाई दिए जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में रिटायरमेंट पर अब तक मोदी जी कुछ नहीं बोले हैं। इससे साफ है कि वो अपना बनाया नियम खुद पर लागू होने से नहीं रोकेंगे। जब भी किसी बड़े नेता को लेकर बात की जाती है तो उसके समर्थन में पार्टी के लोग बोलते हैं। लेकिन अगर भाजपा नेताओं की बात सच है तो मोदी जी खुद बताएं कि जिस नियम से आडवाणी जी रिटायर हुए, वह उन पर लागू नहीं होता। हालांकि मुझे नहीं लगता है कि मोदी जी ऐसे करेंगे। इससे साफ है वो रिटायर होंगे, बस इतना बता दें कि उनका उतराधिकारी कौन होगा?
प्रेसवार्ता के दौरान ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के लिए खुद नियम बनाए थे कि 75 साल की उम्र होने पर बीजेपी अपने किसी भी नेता को किसी भी तरह की जिम्मेदारी नहीं देगी और उनको रिटायर किया जाएगा। इस नियम के आधार पर लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा, रीता बहुगुणा जोशी, संतोष गंगवार के साथ कई और नेताओं को रिटायर किया गया। शनिवार को जब मैंने कहा कि उस नियम के हिसाब से 17 सितंबर 2025 को यानि अगले साल जब प्रधानमंत्री मोदी 75 साल के हो जाएंगे, तो वो भी रिटायर हो जाएंगे। जब मैंने ऐसा कहा तो बीजेपी के बहुत सारे नेताओं ने ये कहा कि 75 साल वाला नियम मोदी जी के ऊपर लागू नहीं होता है।
अरंिवद केजरीवाल ने कहा कि जब भी ऐसा कुछ होता है या पार्टी के किसी बड़े नेता पर टिप्पणी की जाती है तो जाहिर तौर पर पार्टी के लोग उनके समर्थन में बोलते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक इस पर कुछ नहीं बोला है। यह केवल उनकी पार्टी के नेताओं की भावना है। प्रधानमंत्री ने जो नियम बनाया है, जिसके तहत लाल कृष्ण आडवाणी को रिटायर किया, मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी किसी भी तरह उस नियम को अपने ऊपर लागू होने से नहीं रोकेंगे। वो ऐसा नहीं कहेंगे कि जिस नियम के तहत आडवाणी रिटायर हुए, मैं उस नियम के तहत रिटायर नहीं होउंगा। अगर ऐसा नहीं है तो प्रधानमंत्री मोदी खुद कह दें कि वो नियम उनके ऊपर लागू नहीं होगा। वो नियम सिर्फ लाल कृष्ण आडवाणी के लिए बनाया था। मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री ऐसा कुछ कहेंगे। जाहिर तौर पर सारे नेता उनको सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी रिटायर तो होंगे। मेरी गुजारिश है कि मोदी जी को बता देना चाहिए कि उनके बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? अन्यथा उनके रिटायरमेंट के बाद उनकी पार्टी के अंदर में मार-काट मचेगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शनिवार को मैंने कहा था कि मोदी जी का ‘वन नेशन-वन लीडर’ का आइडिया चल रहा है। इसके तहत एक तरफ मोदी जी विपक्ष के सारे नेताओं को जेल भेज रहे हैं और दूसरी तरफ अपनी पार्टी के नेताओं की राजनीति खत्म कर रहे हैं। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, डॉ. रमन सिंह और मनोहर लाल खट्टर को बाहर किया। मैंने जनता से बात की तो जनता बोली कि योगी आदित्यनाथ का अगला नंबर है। वहीं, भाजपा के सारे नेताओं ने यह तो कहा कि 75 साल वाला नियम मोदी जी पर लागू नहीं होगा, लोकिन एक भी नेता ने यह नहीं कहा कि योगी आदित्यनाथ को नहीं हटाया जाएगा। इसलिए पिछले 24 घंटों में यह एक बात पक्की हो गई कि अगले दो महीने में योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के सीएम पद से हटाया जा रहा है। इस देश के बच्चे-बच्चे की जुबान पर यह था कि योगी आदित्यनाथ को अगला चुनाव जीतते ही यह लोग हटाएंगे। अब ये बात तो पक्की हो गई कि योगी आदित्यनाथ को हटाया जा रहा है।