दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए तोड़फोड़ करने का प्रयास कर रही भाजपा को शनिवार को तगड़ा झटका लगा। इस बार चुनाव में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है। कांग्रेस के इस कदम का स्वागत करते हुए एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भारी बहुमत से जीतेगी। हम मिलकर भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल भाजपा ने एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जीतने के लिए गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर दी थी। इसके बाद भी वो चुनाव हार गई थी। उसी तरह इस बार भी भजपा को चुनाव में करारी हार मिलेगी।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि देश बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहा है। आज जब देश में बीजेपी के नेता वोट मांगने जा रहे हैं तो खुलेआम कह रहे हैं कि आप हमें वोट दो हम संविधान बदलेंगे। वो संविधान जो बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में बनाया गया। जिसे बनाने पर 2 साल से ज्यादा समय तक एक-एक क्लॉज पर चर्चा हुई, उस संविधान को बदलने के लिए आज बीजेपी वोट मांग रही है। जिस संविधान ने इस देश में महिलाओं, दबे-शोषित, पिछड़े और दलितों को अधिकार दिया ताकि वो बराबरी कर सकें, संघर्ष कर सकें और अपना हक मांग सकें, उस संविधान को बदलने के लिए आज बीजेपी वोट मांग रही है।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस देश से प्यार करने वाले लोग आज एक साथ आकर इसका विरोध कर रहे हैं। जो बीजेपी 3 महीने पहले तक 300-400 से पार सीटों की बात कर रही थी, सर्वे दिखा रहे हैं कि 215 से 150 भी आ जाए तो बड़ी बात होगी। वो लोग जो कभी उनसे सवाल नहीं कर पा रहे थे वो भी आज बीजेपी के नेताओं से सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं है। अपने देश और संविधान को प्यार करने वाला हर व्यक्ति अपने स्तर पर इस तानाशाह सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहा है।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि 26 अप्रैल को दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव है। जिसमें कांग्रेस ने आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। हम उनके इस कदम का स्वागत करते हैं। ये दिखाता है कि हम मिलकर भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे। एक ऐसी भ्रष्ट सरकार जो इतनी बेशर्म और बेरहम है जो जिस व्यक्ति से 60 करोड़ रुपए लेते हैं उसी को सरकारी गवाह बनाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करा लेती हैं। एक व्यक्ति को गवाह बनाते हैं, फिर उसे अपनी पार्टी से टिकट भी दे देते हैं। हम इन शक्तियों के खिलाफ लड़ रहे हैं। पूरे देश की जनता भी इनके खिलाफ लामबंद होकर इसका विरोध कर रही है। आने वाले 26 अप्रैल को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर एमसीडी में हमारे प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे और बहुत भारी बहुमत से जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि सबने देखा है कि पिछले एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने किस तरह की गुंडागर्दी की थी। इसके बावजूद बीजेपी हारी और इस बार तो बहुत भारी बहुमत से हरेगी। हमारा मकसद एक ही है कि दिल्ली और देश का विकास नहीं रूकना चाहिए। दुर्गेश पाठक ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जो अपने-अपने स्तर पर इस देश और संविधान को बचाने में अपना योगदान दे रहे हैं