नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2024
हर वर्ष की तरह, इस साल भी हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने विधानसभा क्षेत्र ग्रेटर कैलाश में स्थित अपने निवास स्थान चिराग दिल्ली इलाके में हनुमान जी की शोभायात्रा का आयोजन रखा I शोभायात्रा चिराग दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर से सुबह 9:30 बजे शुरू होकर चिराग दिल्ली शेख सराय आदि का दौरा करते हुए दोपहर लगभग 12:30 बजे समाप्त हुई I शोभायात्रा में सौरभ भारद्वाज जी के साथ-साथ चिराग दिल्ली वार्ड से आम आदमी पार्टी से क्षेत्रीय निगम पार्षद कृष्ण जाखड़, चितरंजन पार्क वार्ड से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद आशु ठाकुर एवं क्षेत्र के हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया I
शोभायात्रा में भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण जी एवं हनुमान जी का रूप धारण किए झांकी वाले नाट्य कलाकार रथ पर विराजमान रहे I तमाम क्षेत्रवासी रथ पर विराजमान प्रभु श्री राम और हनुमान जी का रूप लिए कलाकारों को देखकर बेहद आनंदित महसूस कर रहे थे I जहां-जहां से शोभायात्रा गुजर रही थी, लोग बढ़चढ़ कर प्रभु श्री राम का और हनुमान जी का आशीर्वाद ले रहे थे I
बजरंगबली की इस भव्य शोभा यात्रा को कवर करने के लिए तमाम मीडिया कर्मी भी यात्रा में मौजूद रहे I पत्रकारों से बातचीत करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि जब-जब भक्तों पर संकट आता है हनुमान जी हमेशा संकट हरने प्रकट हो जाते हैं I उन्होंने कहा की रामायण में भी जब-जब भगवान श्री राम पर संकट आया हनुमान जी तमाम संकटों को दूर किया I इसी प्रकार से आज दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी जो पिछले 23 दिनों से तिहाड़ जेल में कैद हैं, उन्हें शुगर की गंभीर बीमारी है, उनकी शुगर लगातार 300 के ऊपर जा रही है और वह लगातार केंद्र सरकार से, जेल प्रशासन से अपनी शुगर की दवाई इंसुलिन की मांग कर रहे थे, परंतु केंद्र सरकार, जेल प्रशासन, ईडी और भाजपा सभी उनको इंसुलिन दवाई दिए जाने का विरोध कर रहे थे I सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन कह रहा है की जेल में सभी कैदी एक समान है, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या अन्य सभी कैदियों को भी अपनी बीमारी की दवाई लेने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है? क्या सड़कों पर प्रदर्शन करना पड़ता है? क्या उनकी बीमारी से जुड़ी दवाई पर हफ्ते भर मीडिया में अखबारों में बहस होती है और उसके बाद उन्हें दवाई दी जाती है? सौरभ भारद्वाज ने कहा की जो सामान्य कैदी हैं, उन्हें फिर भी जेल में अच्छी तरह से रखा जाता है, उनके साथ अच्छा बर्ताव किया जाता है I परंतु जानबूझकर एक षड्यंत्र के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को उनकी शुगर की बीमारी की दवाई इंसुलिन नहीं दी जा रही थी I सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज भाजपा शासित केंद्र सरकार पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गई है I अब तक भाजपा शासित केंद्र सरकार और उनके अधीन आने वाले जेल प्रशासन के अधिकारी लगातार इस बात को कह रहे थे, कि हमारे पास जेल में शुगर स्पेशलिस्ट है और अरविंद केजरीवाल जी को इंसुलिन देने की कोई जरूरत नहीं है I परंतु कोर्ट के हस्ताक्षेप के बाद पता चल गया, कि आपके पास कोई शुगर स्पेशलिस्ट नहीं था, इसीलिए एम्स अस्पताल से शुगर स्पेशलिस्ट को बुलाने की जरूरत पड़ी और उस शुगर स्पेशलिस्ट की जांच के बाद यह बात हुई सिद्ध हुई कि अरविंद केजरीवाल जी को इंसुलिन देने की जरूरत है I क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं और यह इसी बात का नतीजा है, कि आज हनुमान जी एक बार फिर अपने भक्त अरविंद केजरीवाल जी का संकट हरने आ गए I आज हनुमान जयंती के इस पावन मौके पर अरविंद केजरीवाल जी को उनकी दवाई इंसुलिन मिली है, यह इस बात को दर्शाता है कि जब-जब हनुमान जी के भक्तों को संकट होता है वह मदद के लिए आते हैं I
शोभायात्रा के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने जगह-जगह फूल बरसा कर हनुमान जी का स्वागत किया I जगह-जगह पर लोगों ने इस पावन अवसर पर भंडारे का आयोजन रखा हुआ था I आने-जाने वाले लोगों को भंडारे का प्रसाद प्रदान किया गया I हनुमान जी के साथ रथ पर सवार सौरभ भारद्वाज ने शोभायात्रा के दौरान बजरंगबली का आशीर्वाद लेने आ रहे लोगों को प्रसाद स्वरूप केले भेंट किये I चिराग दिल्ली क्षेत्र में स्थित विभिन्न अन्य मंदिरों के सामने से होते हुए शोभायात्रा निकली, प्रत्येक मंदिर पर सौरभ भारद्वाज ने, मंदिर के अंदर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया I शोभायात्रा के आगे बज रहे ढोल नगाड़ों पर स्थानीय लोगों ने जमकर नृत्य किया I हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर लोग भक्ति गीतों पर खूब झूमे नाचे