नई दिल्ली, 07 अप्रैल 2024
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दुनिया भर के 13 देशों में रह रहे भारतीयों ने सामूहिक उपवास रखा। इसमें यूएस, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, टैक्सास, जर्मनी, नार्वे, आयरलैंड समेत अन्य देश शामिल हैं। यहां भी भारतीयों ने ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम’ के भजनों के साथ अपने उपवास की शुरूआत की और अरविंद केजरीवाल को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया।
विदेशों में रह रहे भारतीयों ने उपवास रखकर भारत के अंदर चल रही तानाशाही के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। वहीं, आम आदमी पार्टी द्वारा जारी वाट्सएप नंबर 7290037700 पर विदेशों से सामूहिक उपवास की तश्वीरें लगातार आ रहीं। इस दौरान विदेश में रह रहे भारतीयों ने भारत के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई में केजरीवाल का साथ देने का संकल्प लिया।
आम आदमी पार्टी ने ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’’ अभियान के तहत के तहत रविवार को सामूहिक उपवास रखने का आह्वान किया था। इस कार्यक्रम में जहां भारत के विभिन्न स्थानों पर हर रहे देशभक्त लोग शामिल हुए, वहीं विदेशों में रह रहे भारतीय भी पीछे नहीं रहे। अरविंद केजरीवाल के समर्थन में कई देशों में रह रहे भारतीयों ने उपवास रखा। जानकारी के अनुसार, अमेरिका के बॉस्टन में हार्वर्ड स्क्वायर, लॉस एंजेलिस में हॉलीवुड साइन, सेन फ्रांसिस्को में लेक एलिजाबेथ, वाशिंगटन डीसी में इंडियन एंबेसी, न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर, टैक्सस के डलास में महात्मा गांधी मेमोरियल प्लाजा, कनाडा के टोरंटो में ब्राम्पटन सिटी हॉल, वैंकूवर में हॉलैंड पार्क डाउनटाउन, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में फेडरेशन स्क्वायर, ब्रिटेन के लंदन में पार्लियामेंट स्क्वायर, आयरलैंड के डबलिन में ओ’कैनल स्ट्रीट अप्पर, जर्मनी के बर्लिन में ब्रंडेनबर्ग गेट और नॉर्वे के ओस्लो में नॉर्वेजियन पार्लियामेंट में रहने वाले भारतीयों ने स्थानीय समय के अनुसार सामूहिक उपवास रखा।
आम आदमी पार्टी ने सामूहिक उपवास रखने वाले लोगों को अपनी तश्वीरें साझा करने के लिए एक वाट्सएप नंबर 7290037700 जारी किया था। इस वाट्सएप नंबर पर पूरे दिन विदेशों से लोग सामूहिक उपवास की तश्वीरें साझा करते रहे। लोगों ने तश्वीरों के साथ अपना नाम, लोकेशन और कार्यक्रम स्थल का नाम आदि भी साझा किया, ताकि पता चल सके कि कहां-कहां पर उन्होंने उपवास किया है।