“आप” विधायक दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में शनिवार को राजेंद्र नगर विधानसभा के नारायणा गांव में चार महत्वपूर्ण कामों की शुरुआत होगी। इसमें मोहल्ला क्लिनिक, हाई मास्ट लाइट, चौपाल पुनर्निमाण, सुरक्षा गेट आदि का उद्घाटन शामिल है। इसके अलावा पांडव नगर ए और बी ब्लॉक के बीच से गुजरने वाली मेन रोड का निर्माण भी शुरू हो गया है। यह रोड लोगों के इस्तेमाल के लिए जल्द बनकर तैयार हो जाएगी। बीते कल हमने जिंदल वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर और एमसीडी अधिकारियों के साथ बैठक की। राजेंद्र नगर में हो रहे सभी कामों की अच्छी गुणवत्ता के लिए हम लगातार निरीक्षण करते हैं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजेंद्र नगर के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को कहा कि हम 16 मार्च को नारायणा गांव में चार बहुत महत्वपूर्ण कामों का उद्धाटन कर रहे हैं। पहला, माता मंदिर के रास्ते में कोई लाइट नहीं होने के कारण वहां बहुत अंधेरा होता था। इस अंधेरे से नारायणा गांव की आधी आबादी परेशान थी। ऐसे में हमने वहां हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था की है। उसके बाद नारायणा गांव डिस्पेंसरी यूजीआर के पास नए मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन होगा। मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर, दवाइयां, टेस्ट, सारी सुविधाएं उपल्ब्ध कराने के बाद ही इसका उद्घाटन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि तीसरा, जुलाहा चौपाल का पुनर्निमाण किया गया है। शनिवार को चौपाल का भी उद्घाटन करेंगे। नारायणा गांव के लोग काफी समय से यह चौपाल बनाने के लिए कह रहे थे, अब उनकी मांग पूरी हो रही है। इसके बाद वाल्मीकी मंदिर रोड पर सुरक्षा गेट का उद्घाटन किया जाएगा। लगभग आधा गांव उस रास्ते से निकलता है लेकिन लोग वहां बिल्कुल सुरक्षित महसूस नहीं करते थे। यह सुरक्षा गेट लोगों के मन का डर खत्म करेगा। इन चारों कामों का कल उद्घाटन किया जाएगा।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि इसके अलावा पांडव नगर ए और बी ब्लॉक के बीच से गुजरने वाली मेन रोड का निर्माण भी शुरू हो गया है। यह रोड लोगों के इस्तेमाल के लिए जल्द बनकर तैयार हो जाएगी। बीते कल हमने जिंदल वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर और एमसीडी अधिकारियों के साथ बैठक की। राजेंद्र नगर में हो रहे सभी कामों की अच्छी गुणवत्ता के लिए हम लगातार निरीक्षण करते रहते हैं। मैं अपनी विधानसभा की एक-एक समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और दिन रात उसके लिए महनत करता हूं।