दिल्ली के खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं बल्लीमारान के विधायक इमरान हुसैन ने दरियागंज के डॉ. सुभाष भार्गव मार्ग, मेडिकल हॉल के पास आधुनिक यंत्रों से लैस मसल एलीसियम (Muscle Elysium- Unisex Gym ) का शुभारंभ किया ! इस मौके पर निगम पार्षद मो. सादिक , जिम संचालक के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा मौजूद रहे।
माननीय मंत्री ने जिम में वर्कआउट करते हुए कहा कि जिम के शुरू करने का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरुक करना है ,ताकि लोग खुद के स्वास्थ्य को बेहतर बना सके और खुद को फिट रख सकें।वर्तमान समय की मांग को देखते हुए जिम को आधुनिक यंत्र से लैस किया गया है जहाँ कम फीस में विजिट करके कई तरह के एक्सरसाइज कुशल ट्रेनरों की देखरेख में किया जा सकता है।
जिम में कुशल प्रशिक्षक के देखरेख में मांसपेशियों की ताकत, कार्डियो फिटनेस , डांस क्लास, एरोबिक, योगा , जुम्बा क्लास के साथ साथ बॉडी बिल्डिंग सहित हर तरह के व्यायाम की सुविधा है। जैसा कि जिम में कई प्रकार की अत्याधुनिक एक्सरसाइज मशीनें लगाई गई हैं, जो बॉडी के अलग-अलग हिस्सों की एक्सरसाइज में काम आती हैं।
यह जिम युवाओं की बढ़ती अपेक्षाओं तथा मांग के अनुरूप बनाया गया है, ताकि लोगों को यहां पर हर तरह के एक्सरसाइज की सुविधा प्राप्त हो सके। यह अत्याधुनिक जिम लोगों की जरूरतों के मुताबिक सभी उपकरणों से लैस है। यहां पर छात्रों और महिलाओं के लिए स्पेशल डिस्काउंट की भी व्यवस्था की गई है। शुरुआती दौर में लोग यहां पर आकर इस जिम में ट्रायल भी ले सकते हैं।