Scrollup

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के मार्गदर्शन में खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने सोमवार को बल्लीमारान विधानसभा के वार्ड 89 के अंतर्गत आने वाले कुरैश नगर क्षेत्र के कसाबपुरा में ग्यारह सड़कों-गलियों के पुनर्निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान डीयूएसआईबी और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र के रहने वाले मुशरफीन, धर्मेन्द्र महावर, नबाबुद्दीन, आरिफ, फुरकान अहमद, शमी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बल्लीमारान क्षेत्र की जनता से किए वादों को पूरा करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए विधायक और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने जनता को कई विकास कार्य समर्पित किए। उन्होंने बल्लीमारन विधानसभा में विकास कार्यों को गति देते हुए लगभग 1.5 करोड़ की लागत से ग्यारह गलियों में आरएमसी रोड के पुनर्निर्माण कार्य  का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर इमरान हुसैन ने कहा कि केजरीवाल सरकार जन कल्याण के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए हर वो प्रयास कर रही है जिससे जनता से जुड़े सभी जन कल्याणकारी कार्यों को पूरा किया जा सके। अरविन्द केजरीवाल सरकार के लिए जनता के हित सर्वोपरि हैं और हम उनसे किए सभी वादों को गारंटी के साथ पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के मार्गदर्शन में बल्लीमारन विधान सभा में बहुत तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और आगे भी दोगुनी रफ्तार से काम होंगे।

इस दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को कहा कि जलजमाव से बचने और क्षेत्र में गंदगी का निपटान सुनिश्चित करने के लिए जल निकासी के रखरखाव का काम नियमित और प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को क्षेत्र में स्वच्छ पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्षतिग्रस्त पानी की पाइपलाइन की मरम्मत / बदलने का निर्देश दिया गया।

मंत्री इमरान हुसैन इस दौरान स्थानीय लोगों से बात भी की। स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार के ईमानदार शासन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र की साफ-सफाई का भी लगातार ध्यान रखा जा रहा है। बल्लीमारान निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले लोग दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त और सस्ती बिजली के लिए खुश हैं।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia