दिल्ली में जब से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनी है, गांवों में तेजी से विकास कार्य हुआ है। पिछले 7-8 वर्षों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के गांवों के विकास के लिए जितना काम किया है, उतना काम आजतक किसी दूसरी सरकार ने नहीं किया है।
विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार में दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड के जरिए गांवों के अंदर सड़कों, नालियों और बारात घरों के निर्माण कार्य में तेजी आई है। सरकार ने गांवों में भी मोहल्ला क्लीनिक खोला है, ताकि लोगों को घर के पास ही मुफ्त और अच्छा इलाज मिल सके। इसका लोगों को लाभ भी मिल रहा है। शहरी इलाकों की तरह गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है और पानी व सीवर लाइन का भी इंतजाम किया गया है। दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड के जरिए गांवों में दर्जनों विकास परियोजना पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।
बता दें कि बीते अगस्त महीने में विकास मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक की थी। इस बैठक में लंबित और नए प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी। इसमें दिल्ली के गांवों के विकास के लिए 115.52 करोड़ रुपए की 167 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इसके अंतर्गत दिल्ली के सभी गांवों में बेहतर सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराने काw कार्य किया जा रहा है। सभी संबंधित विभागों को ग्राम विकास से जुड़ी परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिया गया है। विकास मंत्री गोपाल राय का कहना है दिल्ली सरकार शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
दिल्ली के गांवों में हो रहे ये काम
- दिल्ली के गांवों में संपर्क सड़कों और ग्रामीण सड़कों का निर्माण
- तालाबों व जलाशयों का विकास
- गावों में सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान, व्यायाम शाला, लाइब्रेरी का विकास
- जल निकासी संरचनाओं का निर्माण
- चौपालों, बारात घर, सामुदायिक केंद्र आदि का निर्माण और मरम्मत का कार्य
- पेयजल सुविधा, स्ट्रीट लाइट आदि जैसे अन्य आवश्यकता आधारित कार्य