53 साल के डार्क रूम सहायक राजीव मल्होत्रा ने कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान गंवाई थी। समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने सोमवार को भगवान महावीर अस्पताल के डार्क रूम सहायक राजीव मल्होत्रा के परिवार को दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना योद्धाओं को दी जाने एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। राजीव मल्होत्रा के काम के प्रति उनके समर्पण, प्रतिबद्धता और संकल्प के बारे में उनकी पत्नी रीता मल्होत्रा ने मंत्री को बताया।
“राजीव मल्होत्रा ने 34 वर्षों तक भगवान महावीर अस्पताल में डार्क रूम सहायक के रूप में काम किया। कोविड के कारण, उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिससे लड़ते हुए उन्होंने के 7 मई 2021 को अपनी जान गंवाई। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो पुत्र हैं।
“केजरीवाल सरकार हर कठिनाई में दिल्ली के नागरिकों के साथ दृढ़ता के साथ खड़ी है और हर परेशानी में सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। केजरीवाल सही मायनों में दिल्ली का वो बेटा है जो हर समय दिल्ली के नागरिकों के कल्याण और जनहित के मुद्दों के बारे में सोचता है – राज कुमार आनंद”