आम आदमी पार्टी ने विधायक दुर्गेश पाठक को एक बार फिर एमसीडी प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है। दुर्गेश पाठक ने इस विश्वास और ज़िम्मेदारी के लिए राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुझे कभी सफलता तो कभी असफलता मिली लेकिन इस सब के बीच मेरा एकमात्र मकसद ‘जनका के हित में काम’ करना सफलता पूर्वक जारी रहा। ‘आप’ नेतृत्व और दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि मुझे मिली ज़िम्मेदारी को पूरी प्रतिष्ठा और लगन से निभाते हुए दिल्ली को ‘सपनों की दिल्ली’ बनाने की ओर काम करता रहूंगा।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजेंद्र नगर के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि मैं पिछले कई वर्षों से ‘आप’ नेतृत्व में दिल्ली की जनता की सेवा करता आ रहा हूं। आम आदमी पार्टी ने मुझे कई पदभार सौंपे, जिसपर मैंने अपनी पूरी क्षमता और लगन के साथ काम करने की कोशिश की। मुझे जो भी ज़िम्मेदारी दी गई, उसे मैंने अपना व्यक्तिगत काम समझकर पूरा किया। किसी काम में मुझे सफलता मिली तो किसी काम में असफलता का स्वाद भी चखना पड़ा। इन ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। लेकिन इस सब के बीच मेरा एकमात्र मकसद ‘जनका के हित में काम’ करना सफलता पूर्वक जारी रहा।
उन्होंने कहा कि पिछले कई पर्षों से एमसीडी पर भाजपा का शासन था। भाजपा ने दिल्ली को बर्बाद करने का और एमसीडी को कंगाल करने का एक मौका नहीं छोड़ा। ऐसे में दिल्ली की बेहतरी के लिए एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार का होना बहुत जरूरी हो गया था। उसी दौरान मुझे एमसीडी का प्रभार सौंपा गया और मैंने पूरी महनत के साथ उस ज़िम्मेजारी को निभाया। इस बीच राजेंद्र नगर की जनता ने पूरी बहुमत देकर मुझे अपने विधायक के रूप में स्वीकार किया। और तबसे आजतक मैं उनसे किए सभी वादों को एक-एक पूरा करने में दिनरात लगा हुआ हूं। साथ ही एमसीडी प्रभारी के तौर पर भी लगातार काम करता रहा जिससे दिल्ली वालों को भाजपा के कुशासन से छुटकारा मिल सके।
पूरी आम आदमी पार्टी नेतृत्व ने मिलकर भाजपा के खिलाफ पोल-खोल अभियान चलाकर दिल्ली की जनता को जागरुक करने का काम किया। आखिरकार दिल्ली की जनता ने दिसंबर 2022 में भाजपा को अलविदा किया और एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई। इस प्रकार जनता के आशीर्वाद से मैं अपनी सभी ज़िम्मेदारियों पर खरा उतरता रहा।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज मेरे लिए गर्व का अवसर है कि हमारे नेता, आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली नगर निगम के प्रभारी के पद के लिए एक फिर मुझे नियुक्त किया है। मुझपर विश्वास बनाए रखने के लिए मैं अरविंद केजरीवाल जी का आभारी हूं। अरविंद केजरीवाल जी शुरुआत से दिल्ली को ‘सपनों की दिल्ली’ बनाने की ओर काम करते रहे हैं। मैं ‘आप’ पार्षदों और कार्यकर्ताओं की टीम के साथ मिलकर केजरीवाल जी के सपने को पूरा करने के लिए बाध्य हूँ। आम आदमी पार्टी नेतृत्व और दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि मैं इस ज़िम्मेदारी को पूरी प्रतिष्ठा और लगन से निभाते हुए दिल्ली को ‘सपनों की दिल्ली’ बनाने की ओर काम करता रहूंगा।