तिमारपुर विधायक दिलीप पाण्डेय ने रविवार को मुखर्जीनगर में ड्रेन का उद्घाटन किया। इससे एरिया में जल भरा की समस्या दूर हो जाएगी। विधायक की यह पहल मानसून के दौरान जलभराव और गंदे पानी की निकासी की समस्या को सुलझाने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
ड्रेन उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक दिलीप पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र में गंदे पानी को सीधे पम्प हाउस तक पहुंचाने के लिए बनाये जा रहे इस नाले से अब मुखर्जीनगर, परमानंद और इसके आसपास के सभी इलाकों में न केवल गलियों में होने वाले जलभराव की समस्या समाप्त होगी, बल्कि आवागमन भी आसान होगा।
जनता के बीच लोकप्रिय विधायक दिलीप पाण्डेय ने कहा कि केजरीवाल सरकार आगामी मानसून के लिए पूरी तरह तैयार है और बारिश के समय दिल्लीवासियों को होने वाली हर एक समस्या पर हमारी नज़र है।
उन्होंने कहा कि हम सदैव दिल्लीवासियों की हर समस्या को समय रहते दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आने वाले समय में तिमारपुर के विकास के लिए और भी सामर्थ्यपूर्ण कदम उठाएंगे।
जिस तरह पिछले कुछ समय में तिमारपुर में निरंतर विकास और तेजी के साथ निर्माण कार्य पूरे हुए हैं फिर चाहें वो क्षेत्र की मुख्य सड़कों या गलियों का निर्माण हो या पार्को और झीलों का सुंदरीकरण हो, विधायक दिलीप पाण्डेय ने सीएम अरविंद केजरीवाल के दिखाए सुशासन के रास्ते पर चलकर क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कर्मठ प्रयास किए हैं।
अंत में उन्होंने तिमारपुर की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे भी वो इसी समर्पण के साथ तिमारपुर के विकास के लिए प्रयास करते रहेंगे।