मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के करावल नगर की पीआर वाटिका में ज़िला सम्मलेन आयोजित किया। सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और वरिष्ठ नेता गोपाल राय भी पहुंचे। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मज़ूबत करने की प्रक्रिया में है जिसके तहत दूसरे दौर की शुरुआत हुई है। इससे पहले पिछले महीने पार्टी ने ज़िला पदाधिकारी बैठक का आयोजन किया था।
करावल नगर में आयोजित हुए इस ज़िला सम्मेलन में घोंडा, बुराडी और गोकुलपुरी के विधायक मौजूद रहे और साथ ही तिमारपुर एंव करावल नगर विधानसभा समेत सभी विधानसभाओं के विधानसभा अध्यक्ष और ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सातो सांसद मुख्यमंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करने की बजाए कोई काम नहीं करते हैं, मनोज तिवारी नॉर्थ-ईस्ट लोकसभा क्षेत्र के सांसद हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है, इस बार जनता इनकी ज़मानत भी ज़ब्त करा देगी।
सम्लेलन में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की गई और साथ ही विधानसभा ऑब्ज़र्वर से संगठन निर्माण और उसकी स्टेटस रिपोर्ट ली गई।
2 Comments