Scrollup

केजरीवाल सरकार व एमसीडी के सभी स्कूलों में रविवार को उत्सव के रूप में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। स्कूलों में आयोजित मेगा पीटीएम में पेरेंट्स जबरदस्त उत्साह के साथ शामिल हुए| रविवार का दिन होने की वजह से पीटीएम् में माताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में पिताओं ने भी भाग लिया| एक तरफ दिल्ली सरकर के स्कूलों में पेरेंट्स का कॉन्फिडेंस और उनके चेहरे की खुशी ये साबित कर रही थी कि इन स्कूलों में उनके बच्चों के भविष्य की शानदार नींव डाली जा रही है और बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दी जा रही है। तो दूसरी तरह एमसीडी के स्कूलों में पहली बार इस तरह के आयोजन में शामिल हो रहे पेरेंट्स इस विश्वास के साथ आए थे कि अब दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह एमसीडी में भी उनके बच्चों के स्कूल शानदार बनेंगे और उन्हें बेहतरीन शिक्षा मिल सकेगी|

शिक्षामंत्री आतिशी व डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने सर्वोदय कन्या विद्यालय मयूर विहार फेज-1 व त्रिलोकपुरी 22 ब्लाक के एमसीडी स्कूल में शामिल होकर पेरेंट्स व बच्चों के साथ बातचीत की| इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा की, आज दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मेगा पीटीएम में पैरेंट्स बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है| शिक्षकों से बच्चो के लर्निंग, उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेगा पीटीएम अभिभावकों और शिक्षकों को एक साथ लाता है और उन्हें बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर रणनीति बनाने में मदद करता है|

इस मौके पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में आज एमसीडी और दिल्ली सरकार के स्कूलों में एक साथ मेगा पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लिखा कि जिस तरह दिल्ली सरकार के स्कूलों को सभी बच्चों, टीचर्स और अभिभावकों के साथ मिलकर बदला है, ऐसे ही अब एमसीडी के स्कूलों को भी मिलकर बदलेंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में हमने शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाई और इसका नतीजा है कि आज दिल्ली सरकार के सभी स्कूल शानदार बन गये है| और यहाँ हर तबके के बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दी जा रही है| उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है कि हर बच्चे को शानदार शिक्षा मिलनी चाहिए क्योंकि बच्चे केवल किसी परिवार का भविष्य मात्र नहीं होते बल्कि देश का भविष्य भी है| उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया बच्चों-टीचर्स को सुविधाएं दी ये बदलाव का हिस्सा है| और अब मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी की गारंटी को पूरा करते हुए हम ऐसे ही बदलाव एमसीडी के स्कूलों में भी लेकर आयेंगे और उन्हें वर्ल्ड-क्लास बनायेंगे|

मेगा पीटीएम् में पेरेंट्स की बढ़ती भागीदारी पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, पीटीएम् में पेरेंट्स की भागीदारी दर्शाता है कि टीचर्स के साथ साथ पेरेंट्स भी अपने बच्चों के पढ़ाई व भविष्य को लेकर सजग हो रहे है | उन्होंने कहा कि मेगा पीटीएम इसलिए जरुरी है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी और उनके आगे बढ़ने की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति की नहीं होती | हमारे बच्चे तभी आगे बढ़ेंगे जब टीचर और पेरेंट्स मिलकर उनकी पढ़ाई पर ध्यान देंगे| इस दिशा में मेगा पीटीएम पेरेंट्स और टीचर्स को साथ लाने का काम कर रहा है|

शिक्षा मंत्री ने पेरेंट्स से अपील करते हुए कहा कि, जब आपका बच्चा पढाई कर रहा हो तो उसके सामने कुछ समय बैठे, उससे बाते करें, बच्चे को सहज महसूस करवाए| उन्होंने कहा कि बहुत से बच्चे अपने माता पिता से ज्यादा खुलकर बातें नहीं कर पाते है तो मै उन सभी पेरेंट्स से एक बात कहना चाहती हूं कि आप अपने बच्चों के साथ कम से कम आधा घंटा का समय जरुर व्यतीत करे और उनके परेशानियों को समझने का कोशिश करे |

अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री से कहा- हमें पूरा विश्वास दिल्ली सरकार के स्कूलों में हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित

बातचीत के दौरान पेरेंट्स के अंदर अपने बच्चों को दिल्ली सरकार के स्कुल में पढ़ाने के प्रति आत्मविश्वास भी देखने को मिला| पेरेंट्स ने बताया कि पिछले कुछ सालों में न केवल स्कूल की बिल्डिंग शानदार हुई है, बच्चों को पढने के लिए बेहतर सुविधाएँ और वातावरण मिला है बल्कि अब स्कूल उनकी प्रतिभा को निखार उन्हें आगे बढ़ने के मौके भी दे रहा है| अभिभावकों ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर अब कोई चिंता नहीं है क्योंकि उनके बच्चों का भविष्य दिल्ली सरकार के स्कूलों में सुरक्षित है |

पिछले कुछ सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षा के स्तर में खूब सुधार हुए, हमें गर्व कि हमारे बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूल में पढ़ते है

शिक्षा मंत्री से साझा करते हुए एक पैरेंट ने कहा कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षा के स्तर में खूब सुधार हुए है| शिक्षकों ने स्कूलों में शिक्षा का स्तर बहुत ऊँचा रखा है जो छात्रों को लीक से हटकर सोचने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। हमें गर्व महसूस होता है कि हमारे बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्र हैं।

एमसीडी स्कूलों को दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह बनायेंगे शानदार

त्रिलोकपूरी स्थित एमसीडी स्कूल में पेरेंट्स से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी का एक ही सपना है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हमेशा देश की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए| क्योंकि जब तक हमारे देश के बच्चे शिक्षित नहीं होंगे तब तक हमारा देश तरक्की नहीं कर सकता है | उन्होंने कहा कि एक शिक्षित समाज ही भारत को विकसित बनाने व दुनिया का नंबर 1 देश बनाने में अहम योगदान निभा सकता है | इसलिए जिस तरह अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली सरकार के स्कूलों को बेहतर बनाया है वैसे ही हम एमसीडी के स्कूलों को भी शानदार बनाकर उन्हें विश्वस्तरीय सुविधाओ से लैस करेंगे और हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन देंगे|

उन्होंने कहा कि जिस तरह की शिक्षा क्रांति की शुरुआत दिल्ली सरकार के स्कूलों में हुई थी उसी तरह अब एमसीडी के स्कूलों में शिक्षा क्रांति आएगी| उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2015 से पहले हमने देखा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए बैठने के लिए डेस्क नहीं होते थे, खिड़किया टूटी होती थी,पीने के लिए पानी नहीं था और पूरे स्कूल का हाक बदहाल होता था| लेकिन अरविन्द केजरीवाल जी की सरकार बनने के बाद दिल्ली सरकार के स्कूलों का कायाकल्प किया गया और अब वे किसी प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार है|

शिक्षा मंत्री ने कहा कि, पिछले 15 साल से एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी का शासन था और उन्होंने एमसीडी के स्कूलों पर ध्यान नहीं दिया| इसलिए आज एमसीडी के स्कूल बदहाल है लेकिन अब जब एमसीडी में भी अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व वाली सरकार है तो इन स्कूलों को भी हम वर्ल्ड क्लास बनायेंगे और हर बच्चे को शानदार शिक्षा मिलेगी|

इस मौके पर डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इक़बाल ने कहा कि, दिल्ली सरकार के साथ-साथ एमसीडी के स्कूलों में आयोजित हो रहे मेगा पीटीएम को लेकर बच्चों और अभिभाकों में काफी उत्साह है | दिल्ली के जनता ने कभी सोचा नही था की 2015 के बाद उन्हें ऐसे शानदार सरकारी स्कूल देखने को मिलेंगे जो पूरे हिन्दुस्तान में नहीं है | उन्होंने कहा कि आज दिल्ली का शिक्षा मॉडल पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन चूका है| अब जनता को इन्तजार है कि एमसीडी के स्कूल भी शानदार बने| जनता ने इस बदलाव के लिए एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार को चुना है और और अब हम जनता के विश्वास पर खरे उतरते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में एमसीडी के स्कूलों को भी विश्वस्तरीय बनायेंगे|

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia