SDMC सदन में लोकतंत्र की जीत हुई और आम आदमी पार्टी के पार्षदों का निलंबन करने का ग़ैरसंवैधानिक आदेश को रद्द किया गया और आप पार्षद बैठक में शामिल हुए। आपको बता दें कि एसडीएमसी सदन में तानाशाह मेयर और बीजेपी की नेता ने जनता द्वारा चुने गए आम आदमी पार्टी के पार्षदों को सदन में जाने से रोका, जिनमें दिल्ली सरकार के विधायक भी शामिल थे जो दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सदन की बैठक में भाग लेते हैं।
आम आदमी पार्टी ने मेयर के द्वारा जारी किए गए निलम्बन के अंसवैधानिक आदेश का जमकर विरोध किया, जिसके बाद मेयर महोदया को गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी गलती को मानते हुए आम आदमी पार्टी के पार्षदों का निलंबन वापस लिया, बाद में सभी सदस्यों की मौजूदगी में सदन की बैठक शुरू हुई, बीजेपी की मेयर ने साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि उनकी तरफ़ से भविष्य में ऐसा फिर नहीं होगा।
बीजेपी मेयर ने आखिरकार किया अपने ही द्वारा जारी निलंबन रद्द
हुई लोकतंत्र की जीत
sdmc मेयर द्वारा सदन में जाने से रोका गया जिसपर हुआ जमकर विरोध
मेयर साहिबा ने गलती मानते हुए दुबारा ऐसा न होने के लिए किया आश्वस्त
उपरांत दिल्ली में चल रहे सीलिंग व Conversion के मामले पर चर्चा की गई pic.twitter.com/tXbIUvVCMm— Jarnail Singh (@JarnailSinghAAP) January 3, 2018
बैठक में भाग लेते हुए आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने सदन में दिल्ली में चल रही सीलिंग व कन्वर्जन चार्ज के मामले पर MCD का गैर जिम्मेदाराना रवैया, दिल्ली में फैली गंदगी और सड़कों की बदहाली का मुद्दा उठाया और निगम की सत्ता में बैठी भाजपा की नीतियों का जमकर विरोध किया।
1 Comment