दिल्ली के वकीलों को केजरीवाल सरकार द्वारा मिल रही बिजली सब्सिडी को रोकने के लिए उपराज्यपाल व भाजपा द्वारा षड्यंत्र रचा जा रहा है| इसका विरोध जताते हुए दिल्ली के विभिन्न जिला न्यायालयों के अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को उर्जा मंत्री आतिशी से मुलाकात की| बैठक में बिजली मंत्री आतिशी ने वकीलों को आश्वासन देते हुए कहा कि एलजी और भाजपा चाहे कितनी भी साजिशे रच ले लेकिन जबतक दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल जी की सरकार है तबतक हम किसी की भी बिजली सब्सिडी रुकने नहीं देंगे|
इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और एलजी साहब मिलकर चुनी हुई सरकार व दिल्लीवासियों के विरुद्ध दिन रात षड्यंत्र कर रहे है| और ये साजिश रच रहे है कि किस तरह दिल्ली के वकीलों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी को रोका जाए| उन्होंने कहा कि कल बिजली विभाग से मेरे पास प्रस्ताव आया कि वकीलों के चैम्बर को मिलने वाली बिजली सब्सिडी रोकी जाए|
बिजली मंत्री ने कहा कि इस बाबत जब उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारीयों से बातचीत की तो पता चला कि अधिकारीयों के उपर एलजी साहब और उनकी शह में भाजपा के नेताओं का बहुत दबाव है कि वकीलों की सब्सिडी रोकी जाए| लेकिन मेरा दिल्ली के वकीलों और को आश्वासन है कि जबतक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी की सरकार है, कोई कितनी भी कोशिश कर ले, षड्यंत्र कर ले हम बिजली सब्सिडी को रुकने नहीं देंगे|
वकील के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि,जब हमें पता चला कि हमारे चैम्बर के बिजली सब्सिडी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है तब हम सभी ने आज बिजली मंत्री आतिशी जी से मिलने का निर्णय लिया| यहाँ आकर हमें पता चला कि हमारी बिजली सब्सिडी को ख़त्म करने की दिल्ली सरकार की कोई भी ऐसी मंशा नहीं है| और ये सारा का सारा षड्यंत्र भाजपा व उपराज्यपाल द्वारा किया गया है| उन्होंने कहा कि देश में पहली बार कोई ऐसी सरकार आई है जिसने वकीलों के बारे में सोचना शुरू किया है, हमें उम्मीद है कि बिजली सब्सिडी के इस मुद्दे पर भी अरविन्द केजरीवाल जी की सरकार हमारी मदद करेगी|