दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ शैली ओबेरॉय अखिल भारतीय महापौर परिषद की 52वीं आम सभा बैठक में हिस्सा लेंगी। यह बैठक 13 से 14 मार्च तक मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में आयोजित होने जा रही है। बैठक का मुख्य एजेंडा पिछले साल छत्तीसगढ़ में हुई 51वीं आमसभा बैठक में लिए गए फैसलों पर चर्चा करना और देशभर के विभिन्न स्थानीय निकायों की स्थिति पर चर्चा करना है।
इस आमसभा में एमसीडी मेयर डॉ शैली ओबेरॉय भी बैठक में भाग लेंगी। दिल्ली नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ नगर निगम में शामिल करने के लिए अपने विचार और योजनाएं पेश करेंगी।
मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्व प्रसिद्ध स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल के आधार पर अपनी कार्य योजना पेश करेंगी।
बैठक के बारे में बात करते हुए मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने कहा कि अखिल भारतीय महापौर परिषद की 52वीं आम सभा बैठक में भाग लेना एक सम्मान की बात है। मैं देशभर के नगर निगमों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने और उनके अनुभवों से सीखने के लिए उत्सुक हूं। मैं दिल्ली में केजरीवाल मॉडल पर हमारे काम करने के अनुभव को शेयर करने के साथ इसे पूरे भारत में कैसे अपनाया जा सकता है, यह साझा करूंगी।