Scrollup

आम आदमी पार्टी में एक और जानी मानी हस्ती का नाम जुड़ गया है। एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी हसीना आर केजरीवाल सरकार द्वारा जरूरतमंदों के हित में काम करने की राजनीति से प्रभावित होकर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। ‘आप’ विधायक दिलीप पांडेय ने टोपी-पटका पहनाकर आधिकारिक रूप से उनका पार्टी में स्वागत किया। हसीना आर ने कहा कि एक समाजसेवी होने के नाते मुझे लगता है कि केजरीवाल सरकार के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों की बेहतर तरीके से सेवा कर सकूंगी।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं तिमापुर के विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली और पंजाब में तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में आज एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी हसीना जी आम आदमी में शामिल हो रही हैं। मैं हसीना जी का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं।

हसीना आर का परिचय
हसीना आर एक जानी मानी समाज सेविका हैं जो कई एनजीओज से जुड़ी हुई हैं। वह एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वह चेन्नई में सिटीजन फॉर चेंज इंटरनैशनल (सीसीआई) की अध्यक्ष हैं। जहां वह महिला शिक्षा एवं महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देती हैं। वह बेंगलुरू स्थित देश बंधु फाउंडेशन ट्रस्ट की संस्थापक एवं अध्यक्ष हैं। उन्होंने कोविड की महामारी के दौरान खाना व अन्य जरूरत के सामान बांटकर जरूरतमंद लोगों की मदद की। कर्नाटक रक्षण वेदिका में महिला विंग की अध्यक्ष रही हैं। कर्नाटक कन्नड़ सेना में रहकर वह सरकारी स्कूलों के छात्रों, जो सुख सुविधाओं से वंचित हैं, उनके लिए खाना और कॉपी किताबें आदि बंटवाती रहती हैं। वह ब्ल्ड कैंप का आयोजन भी लगातार करती रहती है। सरकारी अस्पतालों में समाज सेवा को बढ़ावा देने का काम भी करती हैं।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia