PRESS RELEASE
OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER
GOVERNMENT OF NCT OF DELHI
13TH JANUARY, 2023
Kejriwal Government to provide an Samman Rashi of Rs 1 crore to families of 14 COVID warriors who lost their lives during the pandemic
Delhi Government will always stand with the families of COVID warriors who sacrificed their lives to protect humanity and society, without caring for their own lives- Dy CM Manish Sisodia
This financial aid will help the families of martyred COVID warriors lead a dignified life- Dy CM Manish Sisodia
Honouring martyrdom of martyrs and their families is the priority of the Delhi Government- Dy CM Manish Sisodia
CM Arvind Kejriwal will stand as a brother and a son with the families of these martyred COVID warriors always- Dy CM Manish Sisodia
Delhi government has earlier approved Rs 1 crore ex-gratia to the families of 59 deceased COVID warriors
This scheme of the Delhi government gives confidence to the families of COVID warriors that the government and society are always with them- Dy CM Manish Sisodia
NEW DELHI:
The Delhi Government will give an ex-gratia amount of Rs 1 crore to the families of 14 COVID warriors who lost their lives during the COVID-induced pandemic while serving the patients and society. It is to be noted that prior to this the Delhi government has given the approval for this ex-gratia amount to families of 59 COVID warriors. The decision was taken in the meeting of the group of ministers chaired by Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia on Friday. The said meeting was also attended by Transport and Revenue Minister Kailash Gahlot. During the meeting, Deputy Chief Minister Manish Sisodia, “COVID warriors of Delhi worked selflessly during the pandemic and sacrificed their lives to protect humanity and society without caring for their own lives. Delhi government salutes their spirit. No amount can compensate for the loss of the family of the deceased COVID warriors, but their families will definitely get a means to live a dignified life through this amount. The government stands with the families of COVID warriors in their every need.”
Adding on, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia said that the COVID-induced pandemic was a terrible crisis for the entire humanity which inculcated fear in society but COVID warriors in Delhi risked their lives to get Delhi out of this crisis. Thousands of COVID warriors including doctors, medical staff, support staff, and sanitation workers worked day and night to fight this unprecedented pandemic and many of them were martyred while serving the people.
“Under the leadership of CM Shri Arvind Kejriwal, the decision was taken to provide all the required support to the families of COVID warriors in Delhi. Through the ex-gratia amount of Rs 1cr, the government is trying to help families get their lives back on track. CM Shri Arvind Kejriwal will stand as a brother and a son with the families of these martyred COVID warriors always,” he added.
Shri Manish Sisodia said that the Shri Arvind Kejriwal government has always stood with the families of the COVID warriors. This scheme of the Delhi government gives confidence to the families of COVID warriors that the government and society are always with them. It is to be noted that the government has earlier approved Rs 1 crore ex-gratia amount to the families of 59 deceased COVID warriors
COVID warriors whose families will receive the ex-gratia amount
->Prof. Sanjay Kumar Gupta, Ex- Medical Superintendent, All India Institute of Ayurveda, Sarita Vihar
-> Dr. Anil Kumar Rawat, Consultant General Surgery, Saroj Superspeciality Hospital
-> Shri Jagram, Sanitation Worker, Lok Nayak Jaiprakash Hospital
-> Shri Baburam, Peon, Delhi Cantonment Board Hospital
-> Shri Mohan Singh Negi, OT Assistant, Lajpat Nagar Colony Hospital, MCD
-> Shri Rajeev Malhotra, Dark Room Assistant, Bhagwan Mahavir Hospital
-> Dr. Prerna Jain, Empanelled Doctor, DGHS, Government of Delhi
-> Dr. Ramesh Kumar, CMO Incharge, MCD
-> Smt Rajni Chauhan, Nursing Officer, M&CW, South DMC, Tilak Nagar
-> Smt Gayatri Sharma, ANM, Guru Tegh Bahadur Hospital
-> Smt Rita Vohra, Lab Technician, Deen Dayal Upadhyay Hospital
-> Shri Ravi Kumar, Junior Assistant, Acharyashree Bhikshu Government Hospital
-> Smt. Madhu Rana, Teacher, Nigam Pratibha Vidyalaya (Co-ed) Basaidarapur, South DMC
-> Shri Devraj, ASO, BLO-New Delhi
PRESS RELEASE IN HINDI
कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले 14 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि देगी केजरीवाल सरकार, शुक्रवार को ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर्स की बैठक में मिली मंजूरी
केजरीवाल सरकार द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए शुरू किए गए इस योजना के तहत दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवारों को दी जाती है 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि
केजरीवाल सरकार की ये योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को ये आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज हमेशा हर जरुरत में उनके साथ है-मनीष सिसोदिया
कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ हर जरुरत में कंधे से कन्धा मिलकर खड़ी दिल्ली सरकार- मनीष सिसोदिया
कोरोना के लोगो की जान बचाते हुए शहीद होने कोरोना योद्धाओ के परिवारों के साथ खड़ी केजरीवाल सरकार: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
ये सहायता राशि बनेगी दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवारों के एक सम्मानपूर्वक जीवन जीने का जरिया: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
शहीदों की शहादत और उनके परिवार का सम्मान करना केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता-मनीष सिसोदिया
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी एक भाई-एक बेटे के रूप में इन शहीदों कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ-मनीष सिसोदिया
केजरीवाल सरकार इससे पहले 59 दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि देने को मंजूरी दे चुकी है
13 जनवरी, नई दिल्ली
केजरीवाल सरकार कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 14 कोरोना योद्धा के परिवारों को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि देगी, इससे पहले दिल्ली सरकार द्वारा 59 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि देने को मंजूरी दे चुकी है| शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर्स की बैठक में इसे मंजूरी दी गई, बैठक में परिवहन व राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल रहे| इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा करने का काम किया और अपने जीवन का बलिदान दिया| उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इनके जज़्बे को सलाम करती है। बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया ज़रूर मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी एक भयानक संकट था| इस संकट ने सभी के मन में डर भय पैदा कर दिया था लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली को इस संकट से उबारने का काम किया| डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लड़ने का काम किया| उन्होंने कहा कि हमारे कोरोना योद्धाओं ने लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान की परवाह भी नहीं की और खुद संक्रमित होकर शहीद हो गए| दिल्ली और देश कोरोना योद्धाओं के इस बलिदान को भूलेगा नहीं|
श्री सिसोदिया ने कहा कि अपनी मानवता की रक्षा करते हुए व अपनी ड्यूटी निभाते हुए हमारे कोरोना योद्धा शहीद हुए लेकिन उनके पीछे हम उनके परिवार को अकेला नहीं छोड़ेंगे| शहीदों की शहादत और उनके परिवार का सम्मान करना केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता है| मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी एक भाई-बेटे के रूप में इन शहीदों के कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की ये योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को ये आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज हमेशा हर जरुरत में उनके साथ है। और उनकी हर जरूरतों को पूरा करना सरकार का फर्ज है|
दिवंगत कोरोना योद्धा जिनके परिवारों को मिलेगी 1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि
- श्री संजय कुमार गुप्ता,मेडिकल सुपरीटेंडेंट, आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद
- डॉ.अनिल कुमार रावत, कंसलटेंट जनरल सर्जरी, सरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
- श्री जगराम, सफाई कर्मचारी, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल
- श्री बाबूराम, चौकीदार,दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड अस्पताल
- श्री मोहन सिंह नेगी, ओटी टेक्नीशियन, एमसीडी लाजपत नगर कॉलोनी अस्पताल
- श्री राजीव मल्होत्रा, डार्क रूम अस्सिस्टेंट, भगवान महावीर हॉस्पिटल
- श्रीमती रीता वोहरा,लैब टेक्नीशियन, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल
- डॉ.प्रेरणा जैन, इम्पेनल्ड डॉक्टर, डीजीएचएस
- डॉ. रमेश कुमार, सीएमओ इंचार्ज, एमसीडी
- श्रीमती रजनी चौहान, नर्सिंग ऑफिसर, एमसीडी मातृ व शिशु केंद्र, तिलक नगर
- श्रीमती गायत्री शर्मा,एएनएम, गुरुतेग बहादुर अस्पताल
- श्री रवि कुमार, जूनियर असिस्टेंट, आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल
- श्रीमती मधु राणा, शिक्षक, निगम प्राथमिक विद्यालय,बसईदारापुर
- श्री देवराज, एएसओ, बीएलओ, नई दिल्ली जिला