Scrollup

CM Arvind Kejriwal hits out at BJP, says PM Modi has himself given him a ‘Certificate of Honesty’ once again

Manish Sisodia not named in CBI’s chargesheet in the so-called liquor scam; CBI has given a clean chit to Manish Sisodia: Arvind Kejriwal

Today we can proudly say in front of the whole country that Arvind Kejriwal is fiercely honest and Aam Aadmi Party is completely committed to honesty: Arvind Kejriwal

Since 2015, all the agencies have been probing us, but till date no irregularities have been found in our books; that’s why I always say that we have got a certificate of honesty from the Prime Minister: Arvind Kejriwal

I challenge the BJP leaders to come forward and claim that they too are honest if they dare to: Arvind Kejriwal

PM is personally monitoring the case and instructing CBI-ED to do whatever they can to arrest Manish Sisodia: Arvind Kejriwal

800 officers of CBI-ED raided every single place remotely related to Manish Sisodia, they checked his bank locker, tore his mattresses apart, investigated his relatives, but found nothing: Arvind Kejriwal

Only a week left for MCD elections, if CBI had a single shred of evidence they wouldn’t wait a second to arrest Manish Sisodia: Arvind Kejriwal

Now these people are saying that the investigation is still going on just to save their face: Arvind Kejriwal

They say PM works for 18 hours a day, but in reality he only thinks about stopping AAP, trapping Kejriwal and arresting my ministers: Arvind Kejriwal

Prime Minister if you take out two hours each day to work for the country instead, the public will get huge relief from unemployment and inflation: Arvind Kejriwal

NEW DELHI:

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal hit out at the BJP on Saturday, after the CBI filed its chargesheet into the so-called Excise Policy case yesterday. He said that PM Modi has himself given him a ‘Certificate of Honesty’ once again through these investigations. The Delhi CM shared how the Prime Minister has subjected his government and MLAs to one investigation after the other and the fact that they all prove to be baseless in the end is an inference of how honest the Aam Aadmi Party is. He stated, “Manish Sisodia has not been named in CBI’s chargesheet in the so-called liquor scam. CBI has given a clean chit to Manish Sisodia. Today we can proudly say in front of the whole country that Arvind Kejriwal is fiercely honest and Aam Aadmi Party is completely committed to honesty. Since 2015, all the agencies have been probing us, but till date no irregularities have been found in our books; that’s why I always say that we have got a certificate of honesty from the Prime Minister. I challenge the BJP leaders to come forward and claim that they too are honest if they dare to. They say the PM works for 18 hours a day, but in reality he only thinks about stopping AAP, trapping Kejriwal and arresting my ministers. Mister Prime Minister, if you take out two hours each day to work for the country instead, the public will get huge relief from unemployment and inflation.”

Shri Arvind Kejriwal said, “Yesterday the CBI filed its chargesheet into the so-called Excise Policy case. Our Deputy CM, Shri Manish Sisodia has not been named in the chargesheet. More or less this can be termed as a clean chit from the CBI to Manish Ji. As many as 800 CBI and ED officers have been working on this case since the last six months. These agencies have been given a single line order that no matter how they do it, they have to ensure that Manish Sisodia gets jailed. All their officers are being made to work day and night to achieve this target. But, yesterday’s chargesheet proved that they don’t have an iota of evidence against Manish Sisodia. There’s barely a week to go for the MCD elections. If they had even a shred of incriminatory evidence against Manish Sisodia they wouldn’t wait for a second to arrest him. But, as it stands today, the country’s premier investigative agencies have nothing on him.”

He added, “They got 500 raids conducted. They searched every single place that Manish Sisodia was remotely related to. They got the walls of his house broken, his mattresses torn apart. He has one bank locker which they searched through, they went to his village and investigated his relatives, yet they found nothing. Now as a means to save face they’ll say, the investigation is going on and they are yet to file supplementary chargesheets. Such tactics won’t hurt us. We know the Prime Minister will keep getting us investigated till the day we’re alive. These fraudulent investigations started right when we formed the government in 2015 and they’ll go on life-long. But these people have not been able to prove a single allegation, they have not been able to find a Paisa worth of corruption in our books. This is why I say that we’ve been given a certificate of honesty from the Prime Minister himself.”

The Delhi CM said, “We’ve learnt from highly reliable sources that the Prime Minister is himself monitoring this whole case. He has been personally meeting with the ED-CBI Directors to give them orders as to how to go about this case. He had strictly asked them to frame Manish Sisodia anyhow, but despite all his might, even he couldn’t find anything. Today, we can say with pride that the Aam Aadmi Party is committed to honesty, that Arvind Kejriwal is a fiercely honest man, that Manish Sisodia is a fiercely honest man. Today, there’s not a single leader or a party in India apart from the AAP that can claim to be committed to honesty. Not a single BJP leader can dare to call themselves honest. This is what frustrates them. This is why they sling mud at us. They haven’t been able to find anything wrong in any of the cases filed against us despite examining all our files.”

CM Shri Arvind Kejriwal concluded, “With folded hands, I issue an appeal in the name of the Prime Minister. Mister Prime Minister, they say you work for 18 hours a day. But throughout the day, you only think of trying to stop the AAP juggernaut. You think of trapping Arvind Kejriwal, of arresting my ministers, and throw muck at us. This is why Mister Prime Minister, I ask you to take out two hours a day to work for the nation. If for just two hours a day, you dedicate yourself to the people of the country, the poor man living in the slums will get some peace. People will get some relief from unemployment and inflation. Don’t be so negative. Think about the public.”

PRESS RELEASE IN HINDI

पीएम मोदी से फिर मिला ईमानदारी का सर्टिफिकेट, ‘‘केजरीवाल कट्टर ईमानदार’’- अरविंद केजरीवाल

कथित शराब घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं, सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चीट दी- अरविंद केजरीवाल

आज हम गर्व से पूरे देश के सामने कह सकते हैं कि केजरीवाल कट्टर ईमानदार है और हमारी आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार है- अरविंद केजरीवाल

-2015 से सारी एजेंसियां हमारी जांच कर रही हैं, लेकिन आज तक 25 पैसे की भी कहीं गड़बड़ी नहीं मिली, इसीलिए मैं हमेशा कहता हूं कि हम प्रधानमंत्री से ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर आए हैं- अरविंद केजरीवाल

मैं भाजपा के नेताओं को चुनौती देता हूं कि कोई खड़ा होकर यह कह दे कि मैं कट्टर ईमानदार हूं- अरविंद केजरीवाल

पीएम इस केस को व्यक्तिगत तौर पर निगरानी कर रहे थे और सीबीआई-ईडी को निर्देश दिए थे कि कुछ भी करो, लेकिन मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करो- अरविंद केजरीवाल

सीबीआई-ईडी के 800 अफिसर्स ने मनीष सिसोदिया के सारे ठिकानों पर रेड मारी, बैंक लॉकर देखा और रिश्तेदारों की जांच की, लेकिन कुछ भी नहीं निकला- अरविंद केजरीवाल

एमसीडी चुनाव अब केवल एक सप्ताह ही रह गया है, अगर सीबीआई को जरा सा भी सबूत मिला होता, तो ये उसको बहुत उछालते- अरविंद केजरीवाल

अब ये लोग सिर्फ अपना चेहरा बचाने के लिए कह रहे हैं कि अभी जांच जारी है- अरविंद केजरीवाल

पीएम कहते हैं कि वे 18 घंटे काम करते हैं और वो केवल यही सोचते हैं कि किस तरह से केजरीवाल को काम करने से रोकूं और किस तरह से केजरीवाल के मंत्रियों को गिरफ्तार करूं- अरविंद केजरीवाल

पीएम से मेरा निवेदन है कि आप दो घंटे ही देश के लिए काम कर लें, तो महंगाई- बेरोजगारी से त्रस्त देश की जनता को थोड़ी राहत मिल जाएगी- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 26 नवंबर, 2022

प्रधानमंत्री मोदी से एक बार फिर हमें ईमानदारी का सर्टिफिकेट मिला है कि ‘‘केजरीवाल कट्टर ईमानदार’’ है। कथित शराब घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। एक तरह से सीबीआई ने उनको क्लीन चीट दे दी है। आज हम गर्व से पूरे देश के सामने कह सकते हैं कि केजरीवाल कट्टर ईमानदार है और हमारी पार्टी कट्टर ईमानदार है। 2015 से सारी एजेंसियां हमारी जांच कर रही हैं, लेकिन आज तक 25 पैसे की भी कहीं कड़बड़ी नहीं मिली। इसीलिए मैं हमेशा कहता हूं कि हम प्रधानमंत्री से ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर आए हैं। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री इस केस की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी कर रहे थे और सीबीआई-ईडी को निर्देश दिए थे कि कुछ भी करो, लेकिन मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करो। मनीष सिसोदिया के सारे ठिकानों पर रेड मारी गई। बैंक लॉकर देखा गया और सारे रिश्तेदारों की जांच की गई, लेकिन कुछ भी नहीं निकला। पीएम कहते हैं कि वे 18 घंटे काम करते हैं और वो केवल यही सोचते रहते हैं कि किस तरह से केजरीवाल को काम करने से रोकूं। मेरा पीएम से निवेदन है कि आप 18 में से दो घंटे ही देश के लिए काम कर लें, तो महंगाई-बेरोजगारी से त्रस्त देश की जनता को थोड़ी राहत मिल जाएगी।

सीबीआई-ईडी के 800 अफसर पिछले चार महीने से रात-दिन काम कर रहे हैं, लेकिन मनीष सिसोदिया के खिलाफ रत्ती भर भी सबूत नहीं मिला- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कैंप कार्यालय में कथित शराब घोटाले के संबंध में सीबीआई द्वारा कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट को लेकर प्रेस वार्ता कर कहा कि कल सीबीआई ने कथित शराब घोटाले में चार्जशीट फाइल की है। उस चार्जशीट में मनीष सिसोदिया जी का नाम नहीं है। एक तरह से सीबीआई ने मनीष सिसोदिया जी को क्लीन चीट दे दी। सीबीआई और ईडी के लगभग 800 अफिसर्स पिछले चार महीने से इस केस पर काम कर रहे हैं। ये रात-दिन 24 घंटे काम कर रहे हैं और इनको एक ही काम दिया गया था कि कुछ भी करो, लेकिन मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ भी सबूत लेकर आओ और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना है। सीबीआई की चार्जशीट से यह साबित हो गया है कि इनको मनीष सिसोदिया के खिलाफ रत्ती भर भी सबूत नहीं मिला है। एमसीडी चुनाव अब केवल एक सप्ताह ही रह गया है। अगर सीबीआई को जरा सा भी सबूत मिला होता, तो वो उसको बहुत उछालते। जब कुछ नहीं होता है, तब ये लोग इतना उझालते हैं। इसका मतलब यह है कि उनको मनीष सिसोदिया के खिलाफ रत्ती भर भी सबूत नहीं मिला है।

हमारी जांच तो पीएम जिंदगी भर कराएंगे, जब तक हम जिंदा है, तब जांच चलती रहेगी- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस दौरान 800 अफसरों ने रात-दिन 24 घंटे काम किया। 500 से ज्यादा जगहों पर रेड मारी। मनीष सिसोदिया जी के सारे ठिकानों पर रेड मारी गई। उनके घर की दीवारों को तोड़-तोड़ कर देखा गया कि अंदर कहीं कैश तो नहीं है। ये लोग कह रहे थे कि 10 हजार करोड़ रुपए का घोटाला है। उनके गद्दे फाड़-फाड़कर देखा गया कि उसमें कहीं पैसा तो नहीं है। मनीष सिसोदिया जी का एक ही बैंक लॉकर है, उसको भी देखा गया। इन्होंने मनीष सिसोदिया के गांव में जाकर उनके सारे रिश्तेदारों की जांच कर ली। लेकिन कुछ भी नहीं निकला। कल की चार्जशीट यह दिखाती है कि इनको मनीष सिसोदिया जी के खिलाफ रत्ती भर सबूत नहीं मिला। ये लोग यह जो कह रहे हैं कि अभी जांच जारी है और अतिरिक्त सप्लीमेंट्री चार्जशीट आ सकती है। यह सिर्फ ये लोग अपना चेहरा बचाने के लिए कह रहे हैं। इसके अलावा ये और क्या कहेंगे? हमारी जांच तो प्रधानमंत्री जी जिंदगी भर कराएंगे। जब तक हम जिंदा है, तब जांच चलती रहेगी। 2015 में जब से हमारी सरकार बनी है, तब से जांच शुरू है। सारी एजेंसी हमारी जांच करने में लगी हुई है। लेकिन आज तक इन्होंने जो जांच की है, उसमें जरा सा भी सबूत नहीं मिला है। 25 पैसे की भी कहीं गड़बड़ी नहीं मिली है।

हम कट्टर ईमानदार हैं, इसी वजह से इनको तकलीफ है और ये लोग रोज हमारे उपर कीचड़ फेंकते हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसीलिए मैं हमेशा कहता हूं कि हम प्रधानमंत्री से ईमानदारी से सर्टिफिकेट लेकर आए हैं। मेरे सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री जी इस केस को व्यक्तिगत तौर पर निगरानी कर रहे थे। प्रधानमंत्री व्यक्तिगत तौर पर सीबीआई और ईडी के निदेशक से मिलते थे। उनको प्रधानमंत्री जी ने निर्देश दिए हुए थे कि कुछ भी करो, लेकिन मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करो। लेकिन सारी जांच के बावजूद ये लोग मनीष सिसोदिया के खिलाफ जरा सा भी सबूत नहीं ले पाए। आज हम गर्व के साथ पूरे देश के सामने कह सकते हैं कि केजरीवाल कट्टर ईमानदार है। हमारी आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार है। इन लोगों ने हमारे खिलाफ सारी जांच कर ली, लेकिन हमारे खिलाफ जरा सा भी सबूत नहीं ला पाए। आज मैं खड़ा होकर कहता हूं कि मैं कट्टर ईमानदार हूं। भारतीय राजनीति के अंदर आज तक एक भी ऐसा नेता नहीं है, जो खड़े होकर यह कह दे कि मैं कट्टर ईमानदार हूं। मैं भाजपा के नेताओं को चुनौती देते हुए कहता हूं कि कोई खड़ा होकर यह कह दे कि मैं कट्टर ईमानदार हूं। इसी वजह से इनको तकलीफ है और इसी वजह से ये लोग रोज हमारे उपर कीचड़ फेंकते हैं। लेकिन इन्होंने हमारी इतनी जांच कर ली, हमारी सारी फाइलों की जांच कर ली, सारे अफसरों और एजेंसियों को लगा दिया, फिर भी ये लोग आज तक कुछ भी नहीं निकाल पाए। केवल शराब घोटाला ही नहीं, किसी भी केस में कुछ नहीं निकाल पाए।

मेरी पीएम से अपील है कि आप इतना नकारात्मक मत बनिए, जनता के बारे में थोड़ा सकारात्मक सोचिए- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री जी से एक ही अपील है कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि आप 18 घंटे काम करते हैं। 18 के 18 के घंटे आप केवल यही सोचते हैं कि मैं किस तरह से केजरीवाल को काम करने से रोकूं। किस तरह से केजरीवाल के मंत्रियों को गिरफ्तार करूं और किस तरह केजरीवाल के उपर कीचड़ फेंकू। मेरा आपसे निवेदन है कि आप 18 में से दो घंटे ही देश के लिए काम कर लें, तो देश की जनता जो महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है, उससे उसे थोड़ी राहत मिल जाएगी। आप इतना नकारात्मक मत बनिए। जनता के बारे में थोड़ा सा सकारात्मक सोचिए।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia