Scrollup

AAP to campaign on war-footing under the theme ‘Kejriwal ki Sarkar, Kejriwal ka Paarshad’ for MCD elections

Aam Aadmi Party will kickstart second phase of its campaign with 1000 Nukkad Sabhas accompanied by Dance for Democracy, Nukkad Nataks, Guitar shows and Magic shows to create buzz before elections: Gopal Rai

We will hold 1000 Nukkad Sabhas between November 23rd to December 2nd on various chowks of every ward: Gopal Rai

All of our Star campaigners and MLAs will get on ground through Nukkad Sabhas: Gopal Rai

Once every ward has CM Arvind Kejriwal’s councillor, we will complete all that work in 5 years which BJP failed to do in 15 years: Gopal Rai

The kind of public support we have received, we are optimistic that AAP will form government with thumping majority in MCD: Gopal Rai

NEW DELHI:

The Aam Aadmi Party has gone all ballistic and all creative in its campaign for MCD elections. After making a clarion call for Parivartan in MCD, the party will hold back-to-back 1,000 Nukkad Sabhas from November 23rd in all 250 wards within a span of 10 days till December 2nd, the day when election campaigns will come to an end for polling on December 4th. During the Nukkad Sabhas, all the Star Campaigners, MLAs, ward candidates and local party leaders will interact with the people one-on-one to understand their issues. They will raise awareness regarding rampant corruption and maladministration of BJP during its reign in MCD for 15 years. AAP will also organise Dance for Democracy, Nukkad Nataks, Guitar shows and Magic shows to take the 10 guarantees of Shri Arvind Kejriwal to the citizens.

AAP Delhi State Convenor Shri Gopal Rai said, “Aam Aadmi Party will kickstart the second phase of its campaign with 1000 Nukkad Sabhas accompanied by Dance for Democracy, Nukkad Nataks, Guitar shows and Magic shows to create buzz before elections. We will hold 1000 Nukkad Sabhas between November 23rd to December 2nd on various chowks of every ward. All of our Star campaigners and MLAs will get on ground through Nukkad Sabhas. Once every ward has CM Arvind Kejriwal’s councillor, we will complete all that work in 5 years which BJP promised to do to fool the citizens.”

AAP Delhi State Convenor Shri Gopal Rai said, “Aam Aadmi Party’s campaign for MCD elections is in full swing for the past one week. During the first phase, our candidates held Pad yatras, Jansabhas and door-to-door campaigns in various booths under the theme of ‘MCD me bhi Kejriwal’. We succeeded in taking our message to the people of Delhi that when they gave the responsibility of running the Delhi Government to Shri Arvind Kejriwal, he gave them excellent schools, hospitals, electricity, water, pilgrimage. He brought unprecedented development which no other government could achieve. We fulfilled all the promises we made to the citizens.”

He added, “Once the Kejriwal Government comes to power in MCD, we will do development work with the same passion in MCD as we are doing in the Delhi Government. From tomorrow, AAP is going to further intensify its election campaign in the second phase under the theme of ‘Kejriwal ki Sarkar, Kejriwal ka Paarshad’. The kind of public support we have received in our Jansamvad, Pad yatras and door-to-door campaigns clearly indicates that Shri Arvind Kejriwal is about to form the government in MCD. He is already at the helm of affairs in the Delhi Government, now he will form the government in MCD as well. So, it is my appeal to the people that every ward of MCD should also have his Councillor. Once that happens, we will resolve all your issues. BJP kept on befooling you by making hollow promises for 15 years. We will finish all that work in the next 5 years.”

He continued, “Our Star campaigners and MLAs will get on the ground through Nukkad sabhas. We have decided to hold 1,000 Nukkad Sabhas from tomorrow en route to the election date. On November 23rd, there will be 45 Nukkad Sabhas. Then there will be 65 Nukkad Sabhas in different wards of Delhi. On November 25th, we will hold 120 Nukkad Sabhas. This way, we will reach out to the citizens by the means of 1,000 Nukkad Sabha till December 2nd, when the campaign comes to an end.”

Shri Gopal Rai concluded, “Moreover, we have formed teams for several Buzz campaigns. Our Dance for Democracy teams will spread our message to people through cultural events. We will organise Nukkad nataks to enlist the advantage of having the Kejriwal Government, his MLAs and his councillors in Delhi. There will be guitar shows and magic shows in different wards. We will not leave any stone unturned to reach out to people with our message that if they want development in MCD, then they have to elect Kejriwal’s councillor. The huge public support we have received so far makes me optimistic that we will form the government in MCD with a thumping majority, just like we did in the Delhi Government.”

PRESS RELEASE IN HINDI

‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद’ थीम के साथ 23 नवंबर से तेज होगा ‘आप’ का एमसीडी चुनाव प्रचार

1000 नुक्कड़ सभाओं, डांस फॉर डेमोक्रेसी, नुक्कड़ नाटक, गिटार शो, मैजिक शो आदि बज़ गतिविधियों के माध्यम से ‘आप’ शुरू करेगी एमसीडी प्रचार का दूसरा चरण- गोपाल राय

23 नवंबर से 2 दिसंबर तक हमने 1000 नुक्कड़ सभा वार्ड़ों के अलग-अलग चौराहों पर करने का निर्णय लिया है- गोपाल राय

दिल्ली में हमारे सभी स्टार प्रचारक, विधायक नुक्कड़ सभा के माध्यम से चौराहों पर उतरेंगे- गोपाल राय

हर वार्ड में केजरीवाल का पार्षद होगा तो जनता के काम जो 15 साल से भाजपा वादा करके धोखा देती रही, वह सभी काम अगले 5 साल में पूरे किए जाएंगे- गोपाल राय

जिस तरह का जन समर्थन दिख रहा है, हमें भरोसा है कि प्रचंड बहुमत से एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी- गोपाल राय

नई दिल्ली, 22 नवंबर 2022

‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद’ थीम के साथ 23 नवंबर से आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव प्रचार का चूसरा चरण शुरू करने जा रही है। 1000 नुक्कड़ सभा, डांस फॉर डेमोक्रेसी, नुक्कड़ नाटक, गिटार शो, मैजिक शो आदि बज़ गतिविधियों के माध्यम से ‘आप’ एमसीडी चुनाव प्रचार को तेज करेगी। यह प्रचार 2 दिसंबर यानी कि चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले तक चलता रहेगा। ‘आप’ प्रदेश संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक हमने 1000 नुक्कड़ सभा वार्ड़ों के अलग-अलग चौराहों पर करने का निर्णय लिया है। जिसमें हमारे सभी स्टार प्रचारक, विधायक भाग लेंगे। हर वार्ड में केजरीवाल का पार्षद होगा तो जनता के काम जो 15 साल से भाजपा वादा करके धोखा देती रही, वह सभी काम अगले 5 साल में पूरे किए जाएंगे। जिस तरह का जन समर्थन दिख रहा है, हमें भरोसा है कि प्रचंड बहुमत से एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रचार अभियान पिछले एक हफ्ते से पूरे जोर-शोर से चल रहा है। पहले चरण में हमने ‘एमसीडी में भी केजरीवाल’ की थीम को लेकर दिल्ली के अलग-अलग बूथों में सभी उम्मीदवारों की पदयात्रा, जनसंवाद और डोर टू डोर कैंपेन किया। इसके माध्यम से यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की कि जिस तरह से दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री बनाकर काम करने की जिम्मेदारी दी, अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के लोगों को बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, यात्रा, तीर्थ यात्रा, तमाम वह काम जो आज तक किसी सरकार ने नहीं किए, दिल्ली सरकार ने करके जनता से किए गए वादों को पूरा किया। एमसीडी में भी अगर केजरीवाल की सरकार बनती है तो एमसीडी में भी उसी तरह काम होगा जिस तरह से दिल्ली सरकार में हो रहा है।

दूसरे चरण के कैंपेन की घोषणा करते हुए गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी कल से प्रचार के दूसरे चरण ‘केजरीवाल की सरकार केजरीवाल का पार्षद’ की शुरुआत करने जा रही है। पूरी दिल्ली में जिस तरह से जनसंवाद में, पदयात्रा में, डोर टू डोर में, जन समर्थन मिल रहा है, वह इस बात के साफ संकेत दे रहे हैं कि इस बार एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल जी की सरकार आने जा रही है। इसलिए अगले चरण का जो थीम है उसके माध्यम से दिल्ली के सभी वार्डों में लोगों से यही निवेदन है कि सभी वार्ड़ों में पार्षद भी अरविंद केजरीवाल का ही बनाइए। अगर केजरीवाल का पार्षद होगा तो आपके काम जो 15 साल से भाजपा वादा करके धोखा देती रही, उन सभी कामों को अगले 5 सालों में पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल की सरकार केजरीवाल के पार्षद की थीम पर कल से दिल्ली में आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार तेज होगा। दिल्ली में हमारे जो स्टार प्रचारक हैं, विधायक हैं, वह नुक्कड़ के माध्यम से चौराहों पर उतरेंगे। कल से 2 तारीख तक हमने 1000 नुक्कड़ सभा अलग-अलग चौराहों पर वार्डों में करने का निर्णय लिया है। कल पहले दिन यानि कि 23 तारीख को 45 नुक्कड़ सभाएं होंगी। 24 तारीख को 65 वार्डों में नुक्कड़ सभाएं होंगी। 25 तारीख को 120 नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी और इस तरह से यह सिलसिला 2 तारीख तक प्रचार बंद होने से पहले तक चलता रहेगा। 1000 नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से हम दिल्ली के अंदर अपने प्रचार अभियान को तेज करेंगे।

इसके साथ अलग-अलग बज़ कैंपेन के लिए भी हमने अपनी टीम उतारने का निर्णय लिया है। जिसमें डांस फॉर डेमोक्रेसी की टीम अलग-अलग जगहों पर अपने कल्चरल इवेंट के माध्यम से लोगों को संदेश देगी। अलग-अलग वार्डों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से केजरीवाल की सरकार और केजरीवाल का पार्षद बनेगा तो क्या फायदे होंगे, इसके संदेश दिए जाएंगे। गिटार शो, मैजिक शो के माध्यम से जनता के बीच इस संदेश को पहुंचाने का काम किया जाएगा कि अगर एमसीडी में भी काम चाहिए तो केजरीवाल का पार्षद चाहिए। हमें भरोसा है कि जिस तरह का समर्थन दिख रहा है, प्रचंड बहुमत से एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में सरकार बनेगी।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia