AAP releases first list of 134 candidates for MCD elections; dedicated old party volunteers working on the ground get recognition for their hardwork
90 percent tickets awarded by AAP to old party workers working for public interest at the grassroots level
Before giving tickets, Aam Aadmi Party surveyed all the candidates and took feedback from the local people upon their choice of candidates
More than 20,000 party workers had applied to contest the MCD election on AAP’s ticket
The list of candidates was finalised in a marathon meeting of the AAP PAC chaired by AAP Convenor Arvind Kejriwal
NEW DELHI:
The Aam Aadmi Party has released the first list of 134 candidates for MCD elections. Dedicated old party volunteers working on the ground have got recognition for their hardwork in the first list itself. 90 percent of the tickets have been awarded by AAP to old party workers who have been working for public interest at the grassroots level for years. Before giving the tickets, the Aam Aadmi Party had surveyed all the candidates and took feedback from the local people upon their choice of candidates. More than 20,000 party workers had applied to contest the MCD election on AAP’s ticket. The list of candidates was finalised in a marathon meeting of the AAP PAC chaired by AAP Convenor Shri Arvind Kejriwal.
A meeting of the Aam Aadmi Party Political Affairs Committee was held in Delhi on Friday regarding the upcoming MCD elections. The marathon meeting was held under the chairmanship of AAP National Convenor and Delhi CM Shri Arvind Kejriwal. Besides the AAP Convenor, AAP Senior Leader and Delhi Dy CM Shri Manish Sisodia and AAP Delhi State Convenor and Cabinet Minister Shri Gopal Rai were present in the meeting among other senior members. The party’s preparations for the MCD Elections, as well as the political atmosphere of Delhi was discussed at length during the meeting. There was a serious discussion over the party’s surveys and election data in regard to finalisation of the lists of candidates for the elections.
During the meeting, Shri Arvind Kejriwal took the views of all PAC members regarding the elections and candidates. After deliberation over the same, the AAP Convenor announced a unanimously approved first list of candidates for the MCD elections. In the selection of candidates, the Aam Aadmi Party has given weightage to the applicants who command a strong presence among the people of Delhi and workers who are constantly at the forefront of public service. The party believes that if people who care about the public get elected, then people’s problems will be solved on time, and everyone’s cooperation will be available towards making Delhi a clean and world-class city.
Given the large number of people applying for AAP’s MCD ticket, the Aam Aadmi Party has taken many safeguards in selecting eligible candidates. The Aam Aadmi Party had long sought applications from people interested in running for the Municipal Corporation elections, so that each applicant could be thoroughly scrutinised. The party conducted extensive surveys of those who applied for the ticket. Local residents provided feedback on them, and every effort has been made to obtain information about the applicants. Following this, every effort has been made to ensure that the chosen candidates win the hearts of the people, so that the public is proud to elect them to the MCD.
Senior Aam Aadmi Party Leader and Deputy Chief Minister of Delhi Shri Manish Sisodia revealed to the media two days ago that there is a long list of people seeking MCD tickets from AAP. He said that a survey of all those wanting tickets was underway and a professional survey is being conducted on each candidate, and the final lists of candidates will be released following the survey.
PRESS RELEASE IN HINDI
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव के लिए जारी की 134 उम्मीदवारों की पहली सूची, जमीन से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं को मिली तरजीहआम आदमी पार्टी से जुड़कर जमीनी स्तर पर जनहित के लिए काम करने वाले 90 फीसद पुराने कार्यकर्ताओं को दिया गया टिकट
आम आदमी पार्टी ने टिकट देने से पहले सभी उम्मीदवारों का सर्वे करा स्थानीय लोगों का लिया था फीडबैक
“आप” के टिकट पर एमसीडी का चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया था आवेदन
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पीएसी की मैराथन बैठक में उम्मीदवारों की सूची को दिया गया अंतिम रूप
नई दिल्ली, 11 नवंबर, 2022
आम आदमी पार्टी ने आज एमसीडी चुनाव के लिए अपने 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, जिसमे जमीन से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं को तरजीह दी गई है। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) की मैराथन बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। पीएसी ने सर्व सम्मति से आम आदमी पार्टी से जुड़कर जमीनी स्तर पर जनहित के लिए काम करने वाले 90 फीसद पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट देने का निर्णय लिया। इससे पहले, “आप” के टिकट पर एमसीडी का चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था। पार्टी ने सभी आवेदकों का सर्वे कराया और स्थानीय लोगों से फीडबैक लेने के बाद उनको टिकट दिया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) की अहम बैठक हुई। यह बैठक दिल्ली नगर निगम के चुनाव के मद्देनजर आयोजित की गई थी। इस बैठक में पीएसी के सभी सदस्य शामिल हुए। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएसी के सभी सदस्यों के साथ दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया। इस दौरान “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएसी के सदस्यों के विचारों को भी जाना और सबकी सहमति के उपरांत आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने की घोषणा की। आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन में, जनता के बीच अपनी पहचान रखने वाले और लोगों की सेवा में लगातार अग्रणी रहने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्व दिया है। पार्टी का मानना है कि जनता से सरोकार रखने वाले लोग ही चुनकर आएंगे तभी जनता की समस्याओं का समय से समाधान हो सकेगा और दिल्ली को साफ सुथरा और विश्व स्तरीय शहर बनाने में सबका सहयोग मिल सकेगा।
आम आदमी पार्टी ने पार्टी के टिकट पर दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं की भारी संख्या को देखते हुए योग्य प्रत्याशियों के चयन में कई पहलुओं को ध्यान रखा है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं से काफी पहले ही आवेदन पत्र मांग लिए थे, ताकि समय रहते एक-एक आवेदक के बारे में बारीकी से जांच पड़ताल की जा सके। पार्टी ने टिकट के लिए आवेदन करने वाले कार्यकर्ताओं का गहनता से सर्वे करवाया है। उनके बारे में स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया गया है और उनके बारे में एक एक बातों की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई है। इसके बाद हर संभव प्रयास किया गया है कि चयनित प्रत्याशी जनता के दिलों पर राज करने वाला हो, ताकि जनता को उसे चुनने में फक्र महसूस हो।
बता दें कि दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि टिकट लेने के लिए बहुत सारे लोगों के आवेदन आए हैं। टिकट मांगने वाले सभी लोगों का सर्वे कराया गया और लोगों का फीडबैक लिया गया। बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से एक-एक उम्मीदवार के बारे में सर्वे कराया गया है।