दिल्ली में शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले दिल्ली के शिक्षा मंत्री (उपमुख्यमंत्री) और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को देश का सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री का पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया। यह दिल्ली के लोगों के साथ-साथ दिल्ली के शिक्षा विभाग, सभी अध्यापकों और दिल्ली की सरकार के लिए बड़े फ़क्र की बात है कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को पूरे देश में सर्वोच्च स्थान हांसिल हुआ है।
पुरानी सरकारों से मिली जर्जर हो चुकी शिक्षा व्यवस्था को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ऐसे मुकाम पर ला खड़ा किया है जिसमें अब दिल्ली के लोगों का विश्वास बहाल होने लगा है, लोग प्राइवेट स्कूल से बच्चों को निकाल अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिल करा रहे हैं। बुनियादी सुविधाओं को बेहतर कर स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है जिसका पूरा श्रेय दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जाता है।
उनके इसी ईमानदार प्रयास का ही नतीजा है कि उन्हें देश का सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री आंका गया है और पुरस्कृत किया गया।
Honored to receive the special award 'Finest Education Minister'
from @CitiznMukherjee (Hon'ble Ex-President Of India) on the special occasion of his 83rd birthday.I wish many many happy returns of the day to him! pic.twitter.com/lFZ1xNqEwp
— Manish Sisodia (@msisodia) December 11, 2017
3 Comments