- कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जो भी कदम उठाए जा सकते हैं, वो उठाए जाएं, सरकार अस्पतालों को हर तरह से मदद करेगी – अरविंद केजरीवाल
- गाइड लाइन का सख्ती के साथ पालन कराएं, मार्केट, भीड़ भाड़ वाले स्थानों और सार्वजनिक स्थलों आदि पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए- अरविंद केजरीवाल
- कोरोना एप पर अस्पतालों में उपलब्ध कोविड बेड, वेंटिलेटर, इमरजेंसी और आँक्सीजन बेड की जानकारी हमेशा अपडेट की जाए, ताकि मरीजों को अस्पताल तलाशने में दिक्कत न हो- अरविंद केजरीवाल
- जिस तरह पहले सभी लोगों ने साथ दिया और दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने मिलकर कोरोना को नियंत्रित कर दिल्ली माँडल स्थापित किया, हम फिर सब मिलकर कोरोना को हराएंगे- अरविंद केजरीवाल
- अस्पताल में कोरोना से किसी की मौत न हो, मरीजों की जान बचाने का हर संभव प्रयास किया जाए- अरविंद केजरीवाल
- सीएम का निर्देश, कोरोना टेस्ट खूब करें, टेस्ट के लिए डाक्टर के पर्ची की भी आवश्यकता नहीं
नई दिल्ली, 09 सितंबर, 2020
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन, मुख्य सचिव, वरिष्ठ अधिकारियों, सभी सरकारी अस्पातलों के मेडिकल सुपरिटेंडेंट और लैब संचालकों के साथ कोरोना के संक्रमण को रोकने के संबंध में समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि कोरोना टेस्ट डबल करने, अनलाॅक प्रक्रिया के बाद बाहर से रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली आ रहे लोगों व कुछ लोगों द्वारा टेस्ट कराने में लापरवाही करने की वजह से कोरोना के केस में पिछले दिनों कुछ वृद्धि हुई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित को लेकर जारी गाइड लाइंस का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केस थोड़े बढ़ रहे हैं, लेकिन किसी की मौत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खूब टेस्ट करने, अस्पतालों को हर तरह की मदद करने व अस्पतालों में बेड्स की कमी न होने देने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि सभी को साथ लेकर फिर से कोरोना को हराया जाए। उन्होंने कहा कि दो करोड़ लोगों के साथ की वजह से ही कोरोना की लड़ाई में दिल्ली माँडल स्थापित हुआ है। इसे बरकरार रखना है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैने स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, वरिष्ठ अधिकारियों और सरकारी अस्पतालों के सभी मेडिकल सुपरिटेंडेंट के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। मैने सभी एमएस और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जो भी कदम उठाए जा सकते हैं, वो उठाए जाएं, सरकार अस्पतालों को हर तरह से मदद करेगी।’
इस अहम समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सबकी मदद से देश को दिल्ली माॅडल मिला है। समीक्षा बैठक में यह बात सामने निकल कर आई कि कोरोना टेस्ट दोगुना होने के साथ साथ देश के विभिन्न राज्यों से आकर दिल्ली में रोजी-रोटी तलाश करने वाले जो लोग लाॅकडाउन के दौरान दिल्ली से वापस अपने गृह राज्य चले गए थे, वो अब अनॅलाँक प्रक्रिया के बाद दिल्ली में वापस आ रहे हैं। अनलाॅक की वजह से सभी तरह की गतिविधियां शुरू हो गई हैं, जिसके चलते भी संक्रमण थोड़ा बढ़ा है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग कोविड-19 जांच देरी से बरत रहे है, जिसके चलते वे अपने आसपास के लोगों को अनजाने में संक्रमित कर दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों से कहा कि जो भी लोग कोरोना संदिग्ध मिलें, उनकी तत्काल जांच कराई जाए। साथ ही लोगों से भी अपील की जाए कि वे जांच कराने में लापरवाही न बरतें, ताकि वो अपने आसपास के लोगों को संक्रमति न कर सकें। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने लोगों की सुविधा के मद्देनजर ही टेस्ट को दोगुना कर दिया है। पहले जहां 20 हजार के आसपास प्रतिदिन टेस्ट हो रहे थे, अब 40 हजार से अधिक टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। अब जांच कराने के लिए डाॅक्टर का प्रिस्क्रिप्शन भी खत्म कर दिया गया है। पहले जांच कराने के लिए डाॅक्टर का प्रिस्क्रिप्शन जरूरी था, लेकिन अब कोई भी बिना प्रिस्क्रिप्शन के भी अपनी जांच करा सकता है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की जरूरत है, ताकि वे जांच कराने के लिए आगे आएं। सीएम खुद भी विभिन्न मीडिया माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ज्यादा से ज्यादा जांच के लिए सभी कदम उठा रही है। इसके पीछे सरकार का मकसद मौत दर को शून्य करना है। केस थोड़े बढ़ जरूर रहे हैं, लेकिन इससे मौत नहीं होनी चाहिए। हालांकि इस मामले में स्थिति काबू में भी है। उन्होंने अस्पतालों से कहा कि सरकार से जो भी मदद की जरूरत हो, वो ले सकते हैं। सरकार अस्पतालों की हर संभव मदद करेगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जारी गाइड लाइड का सख्ती के साथ पालन कराया जाए। मार्केट, भीड़ भाड़ वाले स्थानों और सार्वजनिक स्थलों आदि पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए। साथ ही बिना मास्क पहन कर घर से निकलने वाले लोगों पर भी सख्ती की जाए।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों के एमएस को निर्देशित किया कि कोविड-19 मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में एंबुलेंस की कमी आड़े नहीं आनी चाहिए। जितने भी एंबुलेंस की जरूरत पड़ रही हो, उसकी तत्काल व्यवस्था की जाए, ताकि किसी मरीज को अस्पताल जाने के लिए देर तक इंतजार न करना पड़े। एंबुलेंस के किसी काँल को मिस न किया जाए। दिल्ली सरकार के कोरोना एप पर अस्पतालों में उपलब्ध कोविड बेड, वेंटिलेटर, इमरजेंसी और आॅक्सीजन बेड की जानकारी हमेशा अपडेट किया जाए, ताकि मरीज अपने मन चाहे अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा सके, किसी को जरूरत पड़ने पर दिक्कत न हो। सीएम ने लैब संचालकों को निर्देश दिया कि जांच में किसी को दिक्कत न हो। जांच के लिए डाक्टर के पर्ची की मांग न की जाए।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम फिर से कोरोना को हराएंगे। इसे हराने के लिए सभी अधिकारियों, डाॅक्टरों, लैब्स और मेडिकल स्टाॅफ के साथ दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ की जरूरत है। जिस तरह पहले सभी लोगों ने साथ दिया और हमने कोरोना को नियंत्रित किया, उसी तरह फिर हम कोरोना को हराएंगे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कोविड-19 जांच में किसी को भी दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इसमें लैब संचालकों का काफी सहयोग चाहिए। लैब ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करें। मेडिकल सुपरिटेंडेंट यह देंखें कि उनके अस्पताल में कोरोना से किसी की मौत न हो, मरीजों की जान बचाने का हर संभव प्रयास किया जाए। अस्पतालों को कोई दिक्कत हो रही है, तो वो सीधे मुझसे बात करें, उन्हें हर प्रकार की मदद दी जाएगी।
9th September 2020
CM Arvind Kejriwal holds review meeting with senior health officials and MS of government hospitals and directs them to take all possible measures to prevent the spread of Corona
To prevent COVID every necessary step must be taken, the government will help the hospitals in every possible way: CM Arvind Kejriwal
Everyone must follow the SOPs and precautionary guidelines, social distancing should be strictly followed in the market, crowded & public places: CM Arvind Kejriwal
Information regarding COVID beds, ventilators, emergency & oxygen beds available in hospitals should be updated at the Corona app; no patient should face difficulty: CM Arvind Kejriwal
Just like we have been able to contain the spread of Corona in Delhi after the efforts of the two crore people of Delhi, I am sure that we will be able to do that this time as well with the same support: CM Arvind Kejriwal
Not a single patient should die due to COVID; every effort should be made to save the lives of patients: CM Arvind Kejriwal
CM instructs to conduct more and more COVID tests; doctor’s prescription for the same not required anymore
New Delhi:
CM Shri Arvind Kejriwal held a review meeting on the situation of Corona in Delhi on Wednesday and directed the hospitals and authorities to take all preventive measures to contain the spread of Corona. The review meeting was attended by Health Minister Shri Satyendar Jain, along with the Chief Secretary and senior officials of the health department and medical superintendents of the government hospitals, and heads of the private labs in Delhi. Along with directing the authorities to provide all possible help to the hospitals to prevent the spread of infection, CM Shri Arvind Kejriwal said that just like Delhi was able to control Corona with the collective efforts of the two crore people of Delhi, it will be able to do this again with everyone’s support. The high-level review meeting was held to analyze the COVID-19 situation in Delhi days after CM Shri Arvind Kejriwal had directed the authorities to double the testing and also that COVID testing can now be taken by anyone without the requirement of a doctor’s prescription.
Addressing the officials present in the meeting, CM Shri Arvind Kejriwal said, “The Delhi Model of controlling Corona is being discussed widely across the country. We have been able to contain the spread of Corona in Delhi after the efforts of the two crore people of Delhi. I am sure that we will be able to do it this time as well with the people’s support. In the last few days, we have doubled the testing in Delhi and are encouraging everyone to get tested since a doctor’s prescription is no more required to get tested. The tests have been increased from 20000 to 40000 per day. I request everyone to encourage as many people as possible to get tested without any delay. If any hospital is experiencing any issues, they can directly reach me and I will extend all possible help in this regard.”
CM Shri Arvind Kejriwal also directed the secretary and all officers concerned that all state and central govt SOPs should be strictly enforced and there should be no complacency regarding the same. He also directed the heads of the private labs in Delhi to not deny tests for anybody who wants to get tested. He also directed the ambulance services that no calls from patients should be refused and the patients should be transferred to the hospitals if needed as soon as possible. The Corona App should display all information regarding the number of beds and ventilators well-within time to prevent panic among patients.
Delhi has witnessed a slight increase in the number of Corona cases with the starting of various activities since the Unlock guidelines have come to force. Along with this, Delhi is also witnessing a migration of people from other states in search of jobs and livelihoods. Through calls and messages and other modes of communication, CM Shri Arvind Kejriwal is directly reaching out to around one crore people of Delhi to aware them of the measures to prevent Corona.
Taking to social media, Shri Arvind Kejriwal tweeted, “Had a review meeting with Health Minister, Chief Secretary, senior officials and MS of govt hospitals. I have directed all MS and authorities to take all possible steps to prevent the spread of Corona and assured the hospitals of full support in this regard.”
CM Shri Arvind Kejriwal directed the medical superintendents as well as the authorities that due care should be taken to prevent the spread of disease within the hospital, particularly in OPDs and other places. He also directed the authorities and assured the MS of the full support of the government for this. CM Shri Arvind Kejriwal said to prevent the spread of infection of Corona, the support of health officials, doctors, heads of private labs, and the two crore people of Delhi is required. He assured the hospitals of all possible help if required. He directed the officials to ensure that all precautionary measures such as following social distancing in crowded places and wearing masks are followed.
On the directions of CM Shri Arvind Kejriwal, the health department of Delhi has taken several steps to reduce the spread of Corona infection inside the hospital premises, whether government or private. For this, committees consisting of senior and highly experienced doctors have been constituted to review the COVID-19 preparations in Delhi hospital. The objective of the committees is to give hospital-wise recommendations to assess adequate medical services inside the hospitals so that there is no spread.
Leave a Comment