दिल्ली में जांच 20 हजार से बढ़ा कर 40 हजार करने की वजह से कोरोना के केस में वृद्धि देखी जा रही- अरविंद केजरीवाल
- दिल्ली में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और हमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है- अरविंद केजरीवाल
- हमने दिल्ली में एकदम से जांच की संख्या दोगुना करके एक तरह से कोरोना के उपर हमला छेड़ दिया है- अरविंद केजरीवाल
- जून में करीब 2900 केस पर 66 लोगों की मौत हुई थी, कल 2914 केस पर केवल 13 की मौत हुई है- अरविंद केजरीवालमुझे आंकड़े ठीक नहीं करने हैं, बल्कि आपकी सेहत ठीक करनी है, सभी मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना मेरा फर्ज- अरविंद केजरीवाल
- अभी 14 हजार बेड में से 5 हजार बेड भरे हैं, इसमें 1600 से 1700 मरीज दिल्ली के बाहर के हैं, अस्पतालों में दिल्ली के 3000 से 3300 के आसपास ही मरीज हैं- अरविंद केजरीवाल
- पूरे देश के लोगों को दिल्ली के स्वास्थ्य सेवाओं पर भरोसा, यह हमारे लिए गर्व की बात- अरविंद केजरीवाल
- कुछ लोग घर से निकलते वक्त मास्क नहीं पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, यह स्थिति सही नहीं है- अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली, 05 सितंबर, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर स्थिति स्पष्ट की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जांच की संख्या 20 हजार से बढ़ा कर 40 हजार करने की वजह से कोरोना के केस में वृद्धि देखी जा रही है। हमने एक तरह से कोरोना के उपर हमला छेड़ दिया है। दिल्ली में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और हमें घबराने की जरूरत नहीं है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आंकड़े ठीक नहीं करने है, बल्कि आपकी सेहत ठीक करनी है। सभी मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना मेरा फर्ज है। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है। यदि जरूरत पड़ती है, तो हम तत्काल बेड बढ़ा देंगे। हमारे पास कुल 14 हजार बेड हैं। इसमें से 5 हजार बेड भरे हैं, जिसमें करीब 1600 से 1700 मरीज दिल्ली के बाहर से आकर इलाज करा रहे हैं। अस्पतालों में दिल्ली के 3000 से 3300 के आसपास ही मरीज हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से अधिक से अधिक जांच कराने की अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग घर से निकलते वक्त मास्क नहीं पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, यह सही नहीं है।
दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के केस थोड़े बढ़ेे हैं, जिसको लेकर कुछ लोगों ने चिंता जाहिर की है। कल दिल्ली में 2914 केस आए थे। मैंने कई विशेषज्ञों से पिछले दिनों में बात की। कुछ लोगों का कहना है कि यह दूसरी लहर है, कुछ लोगों का कहना है कि यह दूसरी लहर नहीं है, लेकिन अगर हम टेक्निकल बातों को एक तरफ कर दें, तो पिछले कुछ दिनों में मैंने सारे डाटा, परिस्थितियों और तैयारियों का जायजा लिया है और मैं आपको एक ही बात कहना चाहता हूं कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है। घबराने की कोई बात नहीं है। दिल्ली में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। पिछले चार-पांच महीने में जब से कोरोना की महामारी फैली है, मैं समय-समय पर आपके सामने आकर पूरी सच्चाई के साथ स्थिति की आपके सामने रखता हूं। जब जून के महीने में स्थिति थोड़ी खराब हुई थी, तब हमने आपके सामने आ करके कहा था कि स्थिति थोड़ी खराब हो रही है। मैंने कहा था कि 31 जुलाई तक केस थोड़े ज्यादा हो सकते हैं। इसलिए अब हम सब लोगों को कमर कस लेने की जरूरत है, लेकिन आज इन सारी स्थितियों का जायजा लेने के बाद ही मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ आप लोगों से कह रहा हूं कि दिल्ली के अंदर अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। आप लोगों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन अभी लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है।
जून में करीब 2900 केस पर 66 लोगों की मौत हुई थी, कल 2914 केस पर केवल 13 की मौत हुई है- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब-जब कोरोना कि बात हुई है, मैंने हमेशा कहा है कि आपको कोरोना हुआ और आप ठीक हो गए, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। कोरोना की वजह से मौत नहीं होनी चाहिए, सबसे महत्वपूर्ण बात आंकड़ा है कि कोरोना की वजह से मौत नहीं होनी चाहिए। कल दिल्ली में 2914 केस हुए थे और केवल 13 लोगों की मौत हुई है। मैं कहता हूं 13 लोगों की भी मौत नहीं होनी चाहिए, लेकिन 13 की मौत का आंकड़ा देश तो क्या पूरी दुनिया के अंदर सबसे कम है। अगर हम सिर्फ कल का मृत्यु दर देखें, तो 0.4 प्रतिशत मौत दर है। परसों पर 2737 केस हुए और 19 लोगों की मौत हुई है। इसका मतलब कि परसों 0.6 प्रतिशत मौत दर रही है। अगर हम इसकी तुलना जून के महीने से करते हैं, तो 27 जून को दिल्ली में लगभग लगभग 2900 केसे हुए थे और उस दिन 66 मौत हुई थी। जून के महीने एक समय ऐसा आ गया था, जब प्रतिदिन 100 से अधिक मौत हो रही थी और आज उसने केस होने पर 10 से 20 के बीच में मौत हो रही है। बीते 15 अगस्त से आज तक का डाटा देखें, तो दिल्ली में एक प्रतिशत फैटिलिटी रेट है। इसका मतलब यह है कि अगर 100 लोग बीमार होते हैं, तो उसमें से 1 लोग की मौत हो रही है। राष्ट्रीय स्तर पर यह डाटा 1.7 प्रतिशत है। इसलिए दिल्ली की स्थिति अभी काफी ठीक है।
दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर 87 प्रतिशत पहुंच गई है- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मृत्यु दर को कम करने के लिए हमने कई कदम उठाए। दिल्ली के एक-एक अस्पताल, चाहे वह सरकारी या प्राइवेट रहा हो, राज्य सरकार, केंद्र सरकार या एमसीडी का अस्पताल रहा हो, हमने डाॅक्टर की टीम बना कर एक-एक हॉस्पिटल की ऑडिट की है कि इस अस्पताल में ज्यादा मौत हो रहा है, तो क्यों हो रही है और हमारी डाॅक्टर्स की टीम ने काफी शानदार काम किया है। कई जगह छोटी-छोटी समस्याओं की वजह से मौत ज्यादा हो रही है, उनको ठीक किया गया। मैं उन सभी डॉक्टर्स, अधिकारियों और उन सभी अस्पताल को, जिन्होंने मौत को कम करने में सहयोग दिया, उन सभी को धन्यवाद करता हूं। आज केस ज्यादा हैं, तब भी मौत कम हो रही है। लोग बीमार हो रहे हैं, लेकिन बहुत जल्दी ठीक हो रहे हैं। ठीक होने की दर भी अब दिल्ली में 87 प्रतिशत तक पहुंच गई है। अगर 100 लोग बीमार हो रहे हैं, उसमें से 87 लोग ठीक हो रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 77 प्रतिशत है।
हमने जांच दोगुना कर दी है, जितना ज्यादा जांच करेंगे, उतना ज्यादा लोग चिंहित होंगे- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें यह जानना जरूरी है कि आखिर दिल्ली के अंदर केस की संख्या क्यों बढ़ रही है? उसका सबसे बड़ा कारण है कि हमने जांच बहुत ज्यादा बढ़ा दी है। अभी हफ्ता भर पहले तक हम 18000, 17000 या 20000 के करीब रोज जांच कर रहे थे। हमने एकदम से 20 हजार से बढ़ा कर 40 हजार जांच कर कर दिए हैं। इसे एक तरह से हम कोरोना के खिलाफ एक बहुत बड़े हमले के रूप में देख सकते हैं, हमने कोरोना के ऊपर एक तरह से हमला छेड़ दिया है। हमने दोगुना जांच कर दिया है। मुझे आंकड़ों की चिंता नहीं है, मुझे आपकी सेहत की चिंता है। आज अगर मैं 40,000 से वापस 20,000 जांच कर दूं, तो यह 2900 की जगह 1500 या 1600 आ जाएंगे। फिर हम कहेंगे कि दिल्ली का बड़ा अच्छा आंकड़ा है। मुझे आंकड़े ठीक नहीं करना है, मुझे आपकी सेहत ठीक करनी है। मेरा अगर वश चले, तो दिल्ली के एक-एक आदमी काम मैं जांच करा दूं। जो भी बीमार मिले, उसको अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना मेरा फर्ज है। इसलिए ज्यादा जांच करेंगे, ज्यादा लोग चिंहित होंगे। अगर हम ज्यादा लोगों को चिंहित कर पाते हैं, तो एक तरफ, हम उन तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाते हैं, उनको ठीक करने में मदद करते हैं और दूसरी तरफ, उनको आइसोलेट करके, उनकी वजह से दूसरे लोगों को जो संक्रमण हो सकता था, उसको हम रोकने का प्रयास करते हैं। यह जो हमने जांच 20 हजार से बढ़ा कर 20 हजार कर दी है, यह दिल्ली में ज्यादा कोरोना के केस आने का सबसे बड़ा कारण है, लेकिन हमें घबराने की जरूरत नहीं आने की जरूरत नहीं है। जिस दिन मौत बढ़ेगी, उस दिन मुझे ज्यादा चिंता होगी।
आज पूरी दुनिया दिल्ली के होम आइसोलेशन के माॅडल को अपना रही- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जांच के लिए बाजारों, बस स्टैंड, मोहल्ला क्लीनिक और साप्ताहिक बाजारों में कैंप लगा रहे हैं। यह एक तरह से अपने आप में बहुत बड़ी पहल है। उल्लेखनीय है कि जब हमने होम आइसोलेशन शुरू किया था, उसका चारों तरफ से विरोध हुआ था, लेकिन वह अच्छी चीज थी। आज उस होम आइसोलेशन की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है, पूरी दुनिया दिल्ली के होम आइसोलेशन के माॅडल को अपना रही है। अब हमने बिना किसी के कहे, जांच दोगुना कर दी है। इसका भी कुछ लोगों ने बहुत विरोध किया, लेकिन यह अच्छी चीज है। हम जांच दोगुना करके एक तरह से कोरोना के उपर वार कर रहे हैं, हमने सब को मना लिया है, जिन जिन लोगों का विरोध था, हमने सबसे बात की है और सभी को समझाया। अब सभी लोग एक साथ आ गए हैं। अब किसी का कोई विरोध नहीं है।
पूरे देश के लोगों को दिल्ली के स्वास्थ्य सेवाओं पर भरोसा, यह हमारे लिए गर्व की बात- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मीडिया में जानकारी मिली है कि अस्पतालो के अंदर बेड बढ़ गए हैं। उन्होंने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर बेड की कमी नहीं है। दिल्ली में कोरोना के कुल 14,000 बेड हैं और अभी सिर्फ 5000 बेड ही भरे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 5000 बेड में से लगभग 1600 से 1700 बेड पर मरीज दिल्ली के बाहर के हैं। अपने देश के अन्य भागों से जो हमारे भाई-बहन बीमार होकर आए हैं, वो हैं। अस्पतालों में दिल्ली में अपने मरीज सहित करीब 3300 के आसपास ही हैं। पिछले दो-ढाई महीने में 3000 से 3300 के आसपास ही मरीज हैं। दिल्ली के मरीज नहीं बढ़ रहे हैं। दिल्ली में मरीज भी नहीं बढ़ रहे हैं और मौत भी नहीं बढ़ रही है। लोग बीमार होकर ठीक हो रहे हैं। हमने जांच दोगुना कर दी है, इसलिए ज्यादा लोग चिंहित हो पा रहे हैं। इसलिए यह नहीं सोचना चाहिए कि दिल्ली में स्थिति खराब हो गई है और मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ रही है। पूरे देश भर के आज दिल्ली के अंदर लोग अपना इलाज कराने के लिए आते हैं। यह खुशी की बात है। दिल्ली सरकार ने 5 साल में दिल्ली के अंदर स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी कर दी है, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक अच्छे कर दिए हैं। आज पूरे देश के लोग अपना इलाज कराने के लिए दिल्ली के अंदर आ रहे हैं। पूरे देश के लोगों को दिल्ली के स्वास्थ्य सेवाओं के ऊपर भरोसा है। यह दिल्ली के लोगों के लिए गर्व की बात है। हम दिल्ली के लोगों को पूरे देश के लोगों की सेवा करने का मौका मिल रहा है, यह हमारे गर्व की बात है। आप लोग बेड की चिंता मत करना, अस्पतालों में बेड पर्याप्त संख्या में हैं और अगर कमी पड़ जाती है, तो हमने उसका भी पूरा प्लान बना लिया है। मैंने पिछले दो-तीन दिनों में स्वास्थ्य मंत्री जी के साथ कई बैठकें की हैं। हमने बेड बढ़ाने का भी पूरा प्लान बना दिया है और अगर जरूरत पड़ती है, तो हम बेड बढ़ा देंगे।
दिल्ली वालों से अपील, आप खूब जांच कराइए और लापरवाही मत करिए- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों से देख रहा हूं कि अपने दिल्ली के कुछ लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। घर से निकल रहे हैं, तो मास्क नहीं पहनते हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, यह बिल्कुल सही नहीं है। हमें काम पर जाना है, अर्थव्यवस्था भी चलानी है, घर भी चलाना है, बच्चों को भी पालना है, कमाई भी करनी है, लेकिन लापरवाही नहीं करनी है। घर से बाहर निकलिए, तो मास्क जरूर पहन कर निकलिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कुछ लोग जांच नहीं करा रहे हैं। एक व्यक्ति ने किसी काम से मुझे फोन किया, उसने बताया कि उसको दो-तीन दिन से बुखार है। मैंने पूछा कि क्या आप ने जांच कराई? उसने कहा कि जांच नहीं कराई, मैंने पूछा, क्यों नहीं कराई? इस पर उसने कहा कि आजकल सभी लोग अपने आप ही ठीक हो जा रहे हैं, मैं भी ठीक हो जाऊंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कोई बात नहीं हुई? आपको जांच कराने में क्या दिक्कत है? आप अपनी जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं, अपने घर वालों को भी कोरोना करेंगे और अपने आसपास वालों को भी कोरोना करेंगे। जब पूरी दिल्ली में जांच इतनी फ्री कर रखी है, जगह-जगह जांच हो रही है, तो आप जांच क्यों नहीं करा रहे हैं। आप खूब जांच कराइए और लापरवाही मत करिए।
5th September 2020
No need to worry, COVID-19 situation in Delhi is completely under control: CM Arvind Kejriwal
COVID-19 cases rising as we have doubled the testing from 20,000 to 40,000 in Delhi; government has taken several steps to reduce deaths due to the virus: CM Arvind Kejriwal
The more we test, the more we find out about cases. In a way, we have launched a counter-attack on Coronavirus: CM Arvind Kejriwal
In June, 66 people died on 2900 cases, only 13 died yesterday of 2914 cases: CM Arvind Kejriwal
I do not have to correct the figures, but to correct your health, provide good health facilities to all patients, as is my duty: CM Arvind Kejriwal
Out of 14000 Corona beds in Delhi hospitals, only 5000 remain occupied out of which 1600-1700 beds are assigned to residents of states other than Delhi: CM Arvind Kejriwal
People from all over the country trust Delhi’s health services, it is a matter of pride for us: CM Arvind Kejriwal
Some people are not wearing masks while leaving the house and are not following social distancing, this situation is not right: CM Arvind Kejriwal
New Delhi:
Chief Minister Shri Arvind Kejriwal on Saturday said that the Corona situation in Delhi is under control, and asserted that the number of Corona cases are rising in Delhi because the government has doubled testing in the capital. He also said that the daily death rate in the city is not only the lowest in the country but also across the world. The fatality rate in Delhi is 1.4%, which is lower than the national fatality rate which lies at 1.7%. He said that out of 14000 Corona beds in Delhi hospitals, only 5000 remain occupied out of which 1600-1700 beds are assigned to residents of states other than Delhi. He also said that the Delhi government has improved the healthcare services in Delhi, because of which people from all across the country come to Delhi in search of a better treatment, which should be a matter of pride for Delhiites.
CM Shri Arvind Kejriwal said that in the last few days, the Corona cases in Delhi have slightly increased and some people have expressed concern over the same. He said, “Yesterday, Delhi witnessed 2914 Corona cases in the capital. I have spoken to many experts in the last few days, some say it is a second wave and some have opined against a second wave. But if we keep all these technical things aside, I have inspected the situation, the preparations, and all the data related to Corona in the last few days. All I want to say is that there is no need to worry. The situation is under control. I have been putting forward all the state of affairs in front of you with truth and transparency since the last 4-5 months when the Corona pandemic hit Delhi. When the situation worsened in the month of June, we made you aware of the situation that the cases might be on a rise till July 31, and we have to be fully prepared to tackle the situation. But today, I am only saying this after expecting the whole situation, the situation in Delhi is completely under control. We do not need to worry about it but there should be no scope for complacency.”
“Time and again I have said that there should be no deaths because of Corona. This is the most crucial aspect of Corona. Yesterday there were 2914 Corona cases and only 13 deaths. The death count is the lowest not only across the country but across the world, which means that the death rate yesterday was 0.4%. The day before yesterday, there were 2737 Corona cases, and there were 19 deaths which means the death rate that day was 0.6%. If we compare this to the month of June the number of cases on June 27 was 2900, and there were 66 deaths due to Corona.” he added. CM Shri Arvind Kejriwal said that there were days in June when the daily number of deaths was more than 100, and today the number of deaths ranges between 10-20 despite the same number of Corona positive cases.
The data between August 15 and today shows that the fatality rate of Delhi is 1.4%, which means that out of 100 infected people, one is losing their life. The fatality rate of the country is 1.7%.
CM Shri Arvind Kejriwal asserted that the Delhi government has taken several steps to bring down the number of deaths in Delhi. He said, “We formed separate teams of the doctors and inspected every hospital in Delhi, be it a private hospital, a government hospital, an MCD Hospital, etc. We conducted audits of these hospitals to find out the reasons behind the rising number of deaths in a particular hospital. The teams of the doctors have done a commendable job. We addressed every single issue, no matter how small or big it was, due to which the deaths were happening and rectified it. I want to thank all the doctors, the officers, and all the hospitals who have cooperated in our objective to bring down the number of deaths in Delhi. People are getting infected but they are also recovering swiftly. Around 87% of the people have recovered in Delhi, the national recovery rate is 77%.”
He said, “Coming to the number of rising cases in Delhi, we have drastically increased testing in Delhi. A week back we were conducting 18000 to 20000 tests per day, and we have suddenly doubled the tests tour around 40000 per day. You can consider this as our biggest counter-attack on Corona. I am not worried about the stats, I am only worried about your health and well-being. If I reduce the tests to 20000 again the number of cases would go down to 1500-1600 daily, instead of 2900. If possible I would want every citizen in Delhi to get tested. It is my responsibility to provide the best health care services to anyone who has gotten infected. If we do more tests we will be able to identify more and more people infected by Corona. On one hand, we will be able to provide our best medical services to all those who have been Corona infected and on the other hand, we will be able to isolate them and reduce the risk of spread of the virus. But we do not need to worry because of the daily count of cases, we should not let the death count rise in Delhi.”
CM Shri Arvind Kejriwal said that the Delhi government is installing testing camps in weekly markets, bus stands, and mohalla clinics. This is a one of its kind initiative. There was huge opposition from all sides of our home isolation model. “Today the whole world is adopting Delhi’s home isolation model. We have doubled the testing in Delhi, and there was opposition to that as well, but increasing the testing in Delhi is raging a war against Corona. We have tried to convince and explain things to all those who were opposing the double testing in Delhi, and all of them have joined hands with us and there is no opposition,” he added.
CM Shri Arvind Kejriwal said that there is no dearth of beds in hospitals in Delhi. There are 14000 beds available in Delhi and out of them, only 5000 beds are occupied. Around 1600 to 1700 beds are occupied by residents of states other than Delhi, which means that only 3000-3300 patients infected belong to Delhi. The count remains the same and there is no increase in the patient count of Delhi since the last 2-2.5 months. “There is no increase in hospitalized patients, no increase in deaths, people are getting infected and recovering, but we have been able to identify more and more people because we have doubled testing in Delhi,” said the CM.
CM Shri Arvind Kejriwal said that people from all across the country come to Delhi in search of better treatment which should be a matter of pride for the Delhi government and Delhiites. He said, “People come to Delhi for treatment from all across the country and this is a good thing. In the last 5 years, the Delhi government has rapidly improved the health care services in the capital, including the hospitals, mohalla clinics, etc, and people from all across the nation come to Delhi for better treatment. People from all over the country trust the health care services of Delhi, and that we can serve the people from across the country is a matter of pride for the Delhi Government as well as Delhiites. There are sufficient numbers of Corona beds in Delhi, and I have drafted a whole plan if the numbers fall short. I have held several meetings with the health minister in the last 2-3 days, and we have made all preparations just in case the number of beds falls short.”
CM Shri Arvind Kejriwal reiterated that there should be no scope of complacency during Corona. He also said that more and more people should get tested. “I have been witnessing since the last few days that some people in Delhi are being complacent. They do not wear masks when getting out of their homes or follow social distancing in public places. This is not right. We have to go to work, earn a living, run the economy, and look after our family, but we should not be careless about Corona. We must wear masks and follow social distancing whenever we get out of our homes. Many people are not getting tested for Corona. I got to call recently and the person told me that he was feeling feverish. On asking whether he got tested he replied no saying people generally recover on their own. Along with risking his own life, he is also risking the lives of his family members. When there are so many spots and free testing available in Delhi, why shouldn’t a person get tested? I want to appeal to all the people to get tested as much as they can,” said the CM.
Leave a Comment