- 2 जनवरी 2020 को पीरागढ़ी क्षेत्र में एक बैट्री की फैक्ट्री में लगी आग में फंसे लोगों की जान बचाने के दौरान दमकलकर्मी अमित कुमार शहीद हुए थे
- दिल्ली फ़ायर सर्विस में काम करने वाले अमित कुमार जी ने बड़ी बहादुरी से लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी थी, दिल्ली उनके बलिदान को सलाम करती है – अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली, 19 अगस्त, 2020
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीरागढ़ी क्षेत्र में 2 जनवरी 2020 को एक बैट्री की फैक्ट्री में लगी आग में फंसे लोगों की जान बचाने के दौरान शहीद हुए दमकलकर्मी अमित कुमार के परिवार से आज मुलाकात कर उन्हें एक करोड़ रुपये की साम्मान राशि का चेक दिए। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित कुमार ने अपनी जान की बाजी लगाकर आग में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की थी। पूरा देश और दिल्ली शहर उनका आभारी है। जिस तरह से लोगों को बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान गंवा दी, उनके इस तरह जाने का हम सभी को बहुत ज्यादा दुख है। अमित जी जैसे जांबाज लोगों की वजह से ही हमारी दिल्ली सुरक्षित है। दिल्ली में जब भी कहीं आग लगती है, तो हमारे फयरमैन दिलेरी के साथ लोगों की जान बचाने की कोशिश करते हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा दिल्ली फ़ायर सर्विस में काम करने वाले अमित कुमार जी ने बड़ी बहादुरी से लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी थी। दिल्ली उनके बलिदान को सलाम करती है। आज उनके परिवार से मिलकर ₹1 करोड़ की सम्मान राशि दी। मैं आशा करता हूं कि इस राशि से परिवार को थोड़ी मदद ज़रूर मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में 2 जनवरी 2020 को एक बैट्री की फैक्ट्री में आग लग गई थी। इस दौरान इमारत का एक हिस्सा गिरने से दमकलकर्मी अमित कुमार का निधन हो गया। अमित कुमार 10 जून 2019 को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद दमकलकर्मी (फायर फाइटर) के तौर पर दिल्ली अग्निशमन सेवा में शामिल हुए थे। मीतनगर के रहने वाले बालियान कीर्तिनगर दमकल केंद्र में तैनात थे। उनके घर में उनकी पत्नी, माता-पिता, एक छोटा भाई और दो छोटी बहनें हैं।
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद दमकलकर्मी अमित कुमार के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी थी। उन्होंने अमित के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था।
19th August 2020
CM Arvind Kejriwal provides financial assistance of Rs 1 crore to the family of firefighter Late Shri Amit Kumar Balyan
Amit Kumar Balyan, who worked in Delhi Fire Service, lost his life while saving the lives of people bravely, Delhi salutes his sacrifice: CM Arvind Kejriwal
The Delhi government will do whatever it can to support the family of Late Amit Balyan: CM Arvind Kejriwal
New Delhi:
Chief Minister Shri Arvind Kejriwal on Wednesday met the family Late Shri Amit Kumar Balyan on Wednesday, a fireman who lost his life in January this year while saving the people after a building collapse in Peeragarhi area of North-West Delhi, and offered them a cheque of Rs 1 crore as financial assistance. Earlier this year, CM Arvind Kejriwal had also said that the Delhi government would provide a job to a family member of the deceased fireman. CM Arvind Kejriwal said that he hopes the financial assistance will be of aid to Amit’s family in difficult times.
CM Shri Arvind Kejriwal tweeted today, “Amit Kumar, who worked in Delhi Fire Service, lost his life while saving the lives of people bravely. Delhi salutes his sacrifice. Met with his family today and provided them with the assistance of ₹ 1 crore. I hope that the family will get some help with this amount.”
Balyan, a resident of Meet Nagar, was posted in the Kirti Nagar fire station. He had joined the Delhi Fire Service as a fire operator after completing his training in June 2019. Being rescued after six hours of being stuck in the debris after a portion of the building collapsed while he was in his line of duty, Amit Kumar was taken to Balaji Hospital, where he succumbed to his injuries.
Expressing remorse on the incident earlier this year, Shri Arvind Kejriwal had tweeted, “Amit Balyan laid down his life while serving the people of Delhi. Nothing can bring back a loved one lost, but Delhi govt will provide his family with ₹1 crore as financial assistance. It’s the least we can do as a society.”
Leave a Comment