Scrollup

  • पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने पार्टी कार्यालय पर आडियो-वीडियो किया लांच
  • आम आदमी पार्टी ने लोगों के दिल से निकले “लगे रहो केजरीवाल” नारे को बनाया पार्टी का अधिकारिक सांग
  • लगे रहो केजरीवाल डाॅट काॅम वेबसाइट पर पार्टी का गाना आडियो व वीडियो के रूप में है उपलब्ध, वहां से कर सकेंगे डाॅउनलोड : मनीष सिसोदिया
  • पार्टी सांग में शामिल की गई दिल्ली के लोगों की भावनाएं, संगीत निदेशक विशाल डडवानी ने दी है धुन और आवाज

11 जनवरी, 2020

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना आधिकारिक सांग “लगे रहो केजरीवाल” का आडियो-वीडियो लांच कर दिया। पार्टी मुख्यालय में इस गीत को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह व अन्नेय लांच किया। इस गीत के जरिये दिल्ली के निवासियों की भावनाओं को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही केजरीवाल सरकार के पांच साल के कार्यकाल में किए गए ऐतिहासिक कार्यों को बताने की कोशिश की गई है। उप मुख्यमंत्री ने “लगे रहो केजरीवाल डॉट कॉम” (lagerahokejriwal.com) नाम से वेबसाइट भी लांच किया है, जहां यह गाना आडियो और वीडियो के रूप में उपलब्ध है। वहां से कोई भी आॅनलाइन जाकर डाउनलोड करके सुन सकता है। इस गाने को सुप्रसिद्ध संगीत निदेशक व गायक विशाल डडलानी ने अपनी धुन और संगीत देकर तैयार किया है।

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह गाना न सिर्फ दिल्ली के लोगों की आवाज है, बल्कि यह अगले पांच साल तक दिल्ली का थीम सांग भी बनने जा रहा है।

पार्टी मुख्यालय में शनिवार को पार्टी के आधिकारिक सांग को लांच करने के दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम जहां भी गए, जिस भी नुक्कड़ और मीटिंग में गए, रास्ते में और बाजार में लोगों से मिले, सभी लोगों ने यही कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने बहुत काम किया है। लगे रहो…। आज दिल्ली के बीच से यह नारा निकल कर आया है कि “अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल।” दिल्ली के लोगों ने प्रेम, विश्वास और उम्मीद से बोला है कि लगे रहो केजरीवाल। पूरी दिल्ली के लोगों और युवाओं ने नारे को बार-बार दोहराया। आज वही नारा आम आदमी पार्टी का अधिकारिक सांग बन गया है। हर तरफ यही गीत जनता गुनगुना रही है। आज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए यह आधिकारिक सांग लांच कर दिया है। यह सांग दिल्ली के लोगों की आवाज है। “लगे रहो केजरीवाल…” यह गाना दिल्ली के लोगों का भारी समर्थन और आशीर्वाद है। सुप्रसिद्ध म्यूजिक निदेशक विशाल डडलानी ने इस गीत को धुन और अपनी आवाज दी है। इसका एक वीडियो भी तैयार किया गया है। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल जी से जो प्यार, सम्मान और उम्मीद रख रही है, उसे कोई भी गाना या वीडियो दर्शाने के लिए छोटा ही पड़ेगा। अगले 30 दिन तक यह वीडियो और आडियो गाना दिल्ली की जनता में गूंजेगा। इस गाने को वेबसाइट “लगे रहो केजरीवाल डाॅट काॅम” से भी डाउनलोड किया जा सकता है या वहां जाकर सुन सकते हैं। वहां गाने का आडियो और वीडियो वर्जन उपलब्ध है। इसे लोग अपनी कार और मोबाइल में चला सकते हैं। अगले तीस दिनों तक यह गाना चुनावी सभाओं में चलेगा।

पिछले चुनाव में लांच “पांच साल केजरीवाल” गाना भी रहा हिट : मनीष सिसोदिया

हमने पिछले चुनाव में भी “पांच साल केजरीवाल” गाना लांच किया था। वह गाना भी काफी हिट हुआ था। आज भी लोग उस गाने को अपनी व्यक्तिगत पार्टियों में इस्तेमाल करते हैं। उसी तरह, “लगे रहो केजरीवाल” गाना भी अगले पांच साल तक दिल्ली का थीम सांग बनने जा रहा है। अभी इसे अगले 30 दिन तक हम सभी दिल्ली के कोने-कोने में सुनेंगे। इस गाने पर परफार्मेंस करने के लिए हमने 20 टीम तैयार की है। अभी सैकड़ों टीमें और बनाई जाएंगी, जो सड़कों, नुक्कड़, बाजार और सभाओं में इस गाने पर परफार्मेंस करेंगी।

Press release

AAP launches “Lage Raho Kejriwal” as theme song for Delhi assembly election 2020

– Senior party leaders Manish Sisodia, Sanjay Singh and others launched audio-video of theme song at party office

Audio-video of the song is available at https://lagerahokejriwal.com/: Manish Sisodia

Renowned music director Vishal Dadlani has composed and sang the theme song which talks about emotions of the people of Delhi

New Delhi, 11 January 2020

Aam Aadmi Party launched an audio-video of its official song “Lage Raho Kejriwal” for the Delhi Assembly elections 2020 on Saturday. The song was launched by senior leaders of the AAP, Mr Manish Sisodia, Mr Sanjay Singh and others at the party headquarters.

The theme song showcases the sentiments of the people of Delhi about Arvind Kejriwal and also the key achievements of the AAP government in Delhi.

Senior AAP leader Mr Manish Sisodia also launched a website called https://lagerahokejriwal.com/, where the song is available in the form of both audio and video. Anyone can download the song from the website.

Song composed and sung by renowned music director and singer Vishal Dadlani

During the launch, Mr Manish Sisodia said that this song is not only the voice of the people of Delhi, but it is also going to become the theme song of Delhi for the next five years.

“The last five years we have worked relentlessly for the people of Delhi. Today wherever we go in Delhi and meet people, they tell us how happy they are with the clean governance of the AAP led by Mr Arvind Kejriwal. “अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल” is not only a slogan of our party but it is the emotion and love of the Delhiites for the AAP. This song has the blessings and support of the people. Renowned music director Vishal Dadlani has composed and sang this song for us. I know that no song or video can reciprocate the love, respect and trust that the people of Delhi have for Mr Kejriwal but for the next 30 days, this song will resonate with the people of Delhi. You can download the song and listen to it anywhere. In all our party rallies and meetings this song will be played,” said Mr Sisodia.
  
The song “पांच साल केजरीवाल” launched in the last election was a huge hit: Manish Sisodia

Mr Sisodia said, “We also launched the song “पांच साल केजरीवाल” in the last election. The song was a huge hit and even today people use that song on many occasions. Similarly, the song “Lage Raho Kejriwal” is also going to become the theme song of Delhi for the next five years. For the next 30 days, we will all hear it in every corner of Delhi. We have prepared 20 teams to perform “flash mob” on this song, and hundreds more will be created in coming days. The teams will perform on the song in all the streets, markets and gatherings.”

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment