Scrollup


AAP राज्यसभा सांसद और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारी श्री संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्वांचल के लोगों के साथ जुड़ने के लिये “आपन पूर्वांचल” अभियान क़ी घोषणा क़ी

उन्होंने कहा, “यह अभियान 6 अक्टूबर, 2019 को शुरू होगा और 20 नवंबर 2019 को समाप्त होगा। इस संवाद का लक्ष्य हमारे मतदाताओं से जुड़ना है और पूर्वांचल के लोगों के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों की व्याख्या करना है”।

उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत 300 से अधिक बैठकें आयोजित की जाएंगी और वे लगभग 150 बैठकों में भाग लेंगे और उनके साथ AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय, PAC सदस्य दुर्गेश पाठक, विधायक संजीव झा, पूर्वांचल क्षेत्र के अध्यक्ष संजय भगत और संबंधित क्षेत्र के सभी विधायक होंगे।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी क़ी दिल्ली सरकार ने लगभग 500 कालोनियो में नई सीवर लाइनें बिछाई हैं, सड़कों का निर्माण किया है और पूर्वांचली लोगों द्वारा बसाए गए क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं में 1000 करोड़ से अधिक खर्च किए हैं। छठ पूजा को गौरव और सम्मान पूर्वक मानाने के लिए केजरीवाल क़ी सरकार ने 1200 पक्की घाटो का निर्माण कराया जो पहले सिर्फ 72 थे, साथ ही इन घाटों को सड़क से जोड़ा और बिजली सुविधाओ से सुसज्जित किया है।

“पूर्वांचली लोगों की लंबी मांग को पूरा करते हुए, दिल्ली सरकार ने छठ पूजा पर छुट्टी की घोषणा की है। मैथिली भाषा को मान्यता देते हुए, हमने इसे स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है, यह उपलब्धि जिसे बिहार सरकार भी हासिल नहीं कर पाई है।”

उन्होंने विश्वास दिलाया कि दिल्ली सरकार इस साल की छठ पूजा के लिए फिर से भव्य व्यवस्था करेगी और इसे पूरे उत्सव और जोश के साथ मनाएगी।

बीजेपी और कांग्रेस पर अपना तीखा हमला जारी रखते हुए उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस और बीजेपी शासित राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात और असम में पूर्वांचली लोगो के खिलाफ हिंसा भड़की है, उनकी आजीविका छीनी गयी है और पूर्वांचल के लोगों को अपमानित किया गया है, दूसरी ओर दिल्ली के केजरीवाल सरकार के नेतृत्व में उन्हें रोजगार मिला हे, उनके व्यवसाय के संचालन के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान कीं हे और उनके जीवन स्तर में सुधार किया गया हे।

उन्होंने कहा कि–
“पूर्वांचल के लोगों के लिए दिल्ली सरकार/ केजरीवाल सरकार किये गए कामों क़ी चर्चा हर एक जगह है, 70 सालों में चाहे बीजेपी क़ी सरकार हो या कांग्रेस की सरकार हो किसी ने भी पूर्वांचल के लोगों का ध्यान नहीं रखाI पूर्वांचल की कॉलोनियों का विकास नहीं किया, पूर्वांचल बाहुल्य क्षेत्रों में विकास बिलकुल रुका रहा, थमा रहाI केजरीवाल सरकार ने हजारों करोडो रुपये खर्च कर सीवर का निर्माण, नाली का निर्माण, सडको का निर्माण, पूर्वांचल कोलोनिओं में दिल्ली के अन्दर करवाया हैI लगभग 500 ऐसी पूर्वांचल कोलोनिओं में ये काम कराया गया हैI एक तरफ महाराष्ट्र, गुजरात, असम में पूर्वांचल के लोगों को मार मार कर भगाया जाता है, उनका रोजगार छिना जाता है, उनके ऊपर हमले किया जाते हैं, उनके साथ हिंसक वारदातें होती है, दूसरी तरफ दिल्ली में केजरीवाल सरकार पूर्वांचल के लोगो को सम्मान देती है, और उनके रोजगार व्यापार का ख्याल रखती हैI पहले दिल्ली के अन्दर छठ पर्व मानाने के लिये, 72 घाट होते थे केजरीवाल सरकार ने 1200 घाटों का निर्माण करायाI वहाँ पर लाइट का इंतजाम सडको का निर्माण, पक्के घाट का निर्माण कराय I”

“इसके साथ-साथ छठ क़ी छुट्टी क़ी एक बड़ी डिमांड थी पूर्वांचल के लोगो क़ी, जिसको सरकार ने पूरा किया, छठ क़ी छुट्टी घोषित क़ीI मैथिलि भाषा जो स्वयं बिहार में कोर्से में शामिल नहीं है, लेकिन दिल्ली के अन्दर मैथिली भाषा को सम्मान देते हुए केजरीवाल सरकार ने इसे अपने कोर्से में शामिल करायाI”

“मोटे मोटे तौर पर पूर्वांचल कोलोनिओं में विकास का कार्य, छठ पर्व को सम्मान और गौरव के साथ मनाने के लिये 1200 घाटों के निर्माण का कार्य, छठ क़ी छुट्टी का आयोजन, मैथिली भाषा को कोर्से में शामिल कराना, ऐसी तमाम योजनाये दिल्ली के अन्दर आम आदमी पार्टी क़ी केजरीवाल क़ी सरकार ने लागू किया हैI”

उन्होंने आगे कहा कि AAP सरकार SC / ST, व्यापारियों, अल्पसंख्यकों, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों और समाज के विभिन्न वर्ग और दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए समान संवाद पहल शुरू करेगी।

उन्होंने कहा कि यह एक जागरूकता अभियान होगा, जो पूर्वांचली लोगों को केजरीवाल के बारे में सूचित करने के लिए दिल्ली सरकार के प्रयासों और उनके लिए विकास के कामों का विवरण देगा।

AAP announces “Aapan Purvanchal” to connect with people.

AAP Rajya Sabha MP and incharge for upcoming delhi assembly elections Mr. Sanjay singh, in a press conference announced the launch of “Aapan Purvanchal” ( आपन पूर्वांचल)-an initiative to connect with people of purvanchal .

“This campaign will start on 6th october, 2019 and end on 20th November 2019.The goal of this dialogue is to connect with our voters and explain them the good work done by Kejriwal government for the people of purvanchal”, he said.

He added that under this initiative more than 300 meetings will be organized and he will personally attend around 150 meetings. He will be supported and accompanied by AAP national spokesperson Dilip Pandey, PAC member Durgesh Pathak member, MLA Sanjeev Jha, Purvanchal region president Sanjay Bhagat and all the MLA’s of the respective area.

He said that AAP delhi government has laid new sewer lines in around 500 colonies, constructed roads and spent more than 1000 crores in development projects in areas inhabited by purvanchali people. To celebrate their biggest festival – Chhat puja, Kejriwal led government has increased the no. of ghats from 72 to 1200, concretizing and lighting them as well.

“Fulfilling the long demand of purvanchali people,Delhi government has declared holiday on chhat puja. Giving recognition to Maithili language, we have introduced it in school curriculum, a feat which even bihar government has not been able to achieve” he added.

He assured that delhi government will again make lavish arrangements for this year’s chhat puja and celebrate it with full festivity and vigour.

Continuing his blistering attack on BJP and Congress, he reiterated that on the one hand Congress and BJP ruled states of Maharashta,Gujarat and Assam have inflicted violence, snatched the livelihood and humiliated the people of purvanchal, Kejriwal led delhi government on the other hand has ensured them jobs,provided better amenities for conducting their business and improved their standard of living.

He further said that AAP government will start similar dialogue intitiatives for SC/ST, businessmen,minorities, people living in jhuggis and rural areas of delhi catering to different segments of the society.

He concluded that this intiative would be an awareness campaign informing purvanchali people about Kejriwal led delhi government’s efforts and five years work of development for them.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

1 Comment

Leave a Comment