Scrollup

दिल्ली सरकार दिल्ली पुलिस के ड्यूटी पर जान गवांने वाले आठ जवानों के परिवार को देगी सहायता राशि के तौर पर एक एक करोड़ रुपए

17 सितम्बर 2019

उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में तमाम मंत्रियों के साथ दिल्ली सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन और राजस्व कानून और परिवहन मंत्री श्री कैलाश गहलोत की मौजूदगी में दिल्ली पुलिस के 8 अन्य जवानों जिन्होंने ड्यूटी पर अपने प्राण गंवाये थे उनके परिवार को एक एक करोड़ रूपये बतौर सहायता व सम्मान राशि दिये जायेंगे।

जिन आठ शहीदों के परिवारों के नाम को प्रस्तावित किया गया है वो हैं ASI श्री विजय सिंह, ASI श्री जितेन्द्र, ASI श्री महावीर सिंह, हेड काँस्टेबल श्री गुलजारी लाल, हेड कांस्टेबल श्री राजपाल सिंह कसाना, सब इंस्पेक्टर श्री खजान सिंह, ASI (Exe.) श्री धर्मवीर सिंह और कांस्टेबल श्री अमरपाल सिंह।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को तुरंत सांत्वना राशि भुगतान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया जिससे कि पीड़ित परिवारों को सहायता दी जा सके।

ASI विजय सिंह दिल्ली हाईकोर्ट की आदेशानुसार भूपेंद्र सिंह के सुरक्षा अधिकारी के रूप में तैनात थे और जब वे भूपेंद्र सिंह के साथ 30 अप्रैल 2019 को जा रहे थे तब मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी जिसमें वे घायल हो गए और बाद में अपने प्राण त्याग दिए।

ASI श्री जितेंद्र सिंह 13 नवंबर 2018 को ट्रैफिक ड्यूटी पर थे जब उन्होंने ट्रैफिक नियम तोड़ रहे टेंपो चालक रोकने की कोशिश की और उस चालक ने श्री सिंह के ऊपर गाड़ी चलाने का प्रयास किया। ऐसे में वे टेंपो के हैंडल पर जूझते रहे और अंत में गिरकर घायल होकर जान गंवा दी।

ASI श्री महावीर सिंह शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की 12 जुलाई 2018 को चेकिंग कर रहे थे। और इसी दौरान उन्होंने एक कार को रोकने का प्रयास किया जिसमें कार ने बैरिकेड और श्री सिंह को टक्कर मार दी, दुर्घटना में घायल श्री सिंह बाद में शहीद हो गये।

हेड काँस्टेबल, श्री गुलजारी लाल, द्वारका अंडरपास पर 7 जनवरी 2019 को पिकेट ड्यूटी पर थे। तभी एक कार बैरिकेड को टक्कर मारते हुये भाग गयी, उड़ता हुआ बैरिकेड श्री गुलजारी लाल को जा लगा जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया होगा।

हेड काँस्टेबल श्री राजपाल कसाना 14 जनवरी 2019 को एक हथियारों के सप्लायर की कार का पीछा कर रहे थे तभी उनकी मोटर साइकिल को एक कार ने टक्कर मार दी जिस दुर्घटना में श्री कसाना को अपनी जान गंवानी पड़ी।

गुमशुदा बच्चों की तलाश में 20 अक्टूबर 2017 को झज्जर गये हुये SI खजान सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी।

ASI धर्मबीर सिंह 20 अक्टूबर 2017 को बदमाशों की एक गैंग के बारे में खुफिया जानकारी जुटाने के दौरान सड़क दुर्घटना में शहीद हो गये थे।

कांस्टेबल श्री अमरपाल जब 21 दिसम्बर 2017 को एक मामले की छानबीन करने में जुटे थे तभी सड़क दुर्घटना में घायल हो गये और अपने प्राण त्याग दिये थे।

Delhi Government gives away One Crore as ex-gratia payment to family members of deceased cops of Delhi police

17th September, 2019

A meeting held at Delhi Secretariat today headed by Deputy CM Shri Manish Sisodia and a team of ministers, including Shri Satyender Jain, Urban Development Minister and Shri Kailash Gahlot, the Minister of Revenue, Law and Transport decided to extend the ex-gratia payment of Rs One Crore each to families of eight policemen (from Delhi police) who died on duty.

Among the beneficiaries, the families of eight policemen were approved. They are families of Shri Vijay Singh, ASI, Shri Jeetender, ASI, Shri Mahavir Singh, ASI, Shri Guljhari Lal, Head Constable, Shri Raj Pal Singh Kasana, Head Constable, Shri Khajan Singh, SI, Shri Dharambir Singh, ASI (Exe.), and Shri Amarpal, Constable.

Shri Manish Sisodia, Deputy CM, directed the officers present in the meeting to immediately go ahead with the ex-gratia payment to relieve the grieving families.

Shri Vijay Singh, ASI was performing duties of PSO of Bhupender Singh on the orders of Delhi High Court. While accompanying Bhupender Singh, on 30th April 2019, a few miscreants came on motorcycle and opened fire at them, to which succumbed to the injuries.

Shri Jeetender Singh, ASI was on traffic duty on 13th November , 2018 when he stopped a tempo who was violating traffic rules and the driver tried to run over him. He held on to the handle of the speeding auto-rickshaw and finally fell down and succumbed to his injuries.

Shri Mahavir Singh, ASI, was on the drunken drive checking duty on 12th July, 2018, when he tried to stop a car. Instead of stopping, the car barged on to the barricades and eventually hit him. He succumbed to his injuries during his treatment.

Shri Guljhari Lal, Head Constable was on night picket duty at Dwarka underpass on 7th January, 2019 when a speeding car came and hit the barricades and ran away from the spot . The barricade swung in the air and hit Mr Guljhari Lal severely who was later rushed to hospital and was declared brought dead. He succumbed to his injuries while on the way to hospital.

Shri Rajpal Singh Kasana, Head Constable, was chasing an illegal arms supplier, on 14th January, 2019 ,when a car hit his motorcycle and he succumbed to his injuries.

Shri Khajan Singh, SI, was visiting Jhajjar in search of missing children, on 20th October 2017 , where he died in a road accident.

Shri Dharambir Singh, ASI, was on his duty, on 20th October 2017, collecting sensitive information about some gang members when he met with a road accident and died.

Shri Amarpal, Constable was travelling on 21st December, 2017, for investigation of a case when he met with an accident and succumbed to his injuries.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment